Call Divert Meaning in Hindi, Jio Call Forwarding Deactivate Code Hindi
Call Divert Meaning in Hindi - कॉल डाइवर्ट का मतलब जो कॉल हमारे नंबर पर आने वाली थी. वो हम किसी और नंबर पर जब ट्रांसफर कर देते हैं. और वो call हमारे नंबर पर ना आकर किसी और नंबर पर जाती हैं. तो उसे हम Call Divert कहते हैं. इसका एक और नाम हैं, जिसे Call Forwarding भी कस्ते हैं.
Call Divert Meaning in Hindi, Jio Call Forwarding Deactivate Code Hindi
Call Forwarding एक ऐसा शब्द है, जो सभी लोगो को अपनी और Attract करता है ! ये शब्द लोगो को अपनी तरफ attract करने का मुख्य कारन अपनी कॉल या किसी दुसरे की कॉल को किसी और नम्बर पर ट्रांसफर कर के सुन सकते है ! इसी feature के कारन सभी लोग इस ट्रिक को इतना पसंद करते है ! यदि आपको नही पता की Call Forwarding Meaning क्या है या फिर आपको Call Divert का मतलब नही पता है तो आप इस पोस्ट में बने रहे !
इस पोस्ट में आपको Call Forwarding Meaning से लेकर Call divert code, how to deactivate call forwarding आदि के बारे में बारीकी से जानकारी मिलेगी ! जिससे की आप भी अपनी कॉल या किसी अन्य की कॉल को call divert करके आप आसानी से सुन सकते है !
Topic List
Call Divert क्या है ?
Ans. Call Divert एक प्रकार से अपनी कॉल को किसी दुसरे नम्बर पर ट्रांसफर करना ही Call Divert कहलाता है, जिसे हम call forwarding के नाम से भी जानते है ! call forwarding करने के लिए आप किसी भी फोन का या किसी भी सिम का इस्तेमाल कर सकते है ! वैसे तो आज से समय ज्यादातर जिओ सिम का इस्तेमाल किया जाता है जिस कारन से हम भी jio call forwarding के साथ साथ jio call forwarding code के बारे में भी जानेगे !
Divert Meaning in Hindi ?
Divert Meaning : इसमें आप अपनी रस्ते को छोड़ कर किसी अन्य रास्ते से अपनी ही मंजिल पर पहुचना divert कहलाता है ! जिसे हम divert के नाम से जानते है !
मान लो : आपको अपने स्कूल जाना है और वहा पर जाने के लिए आपके पास दो रास्ते है, पहला जहा से आप रोज़ स्कूल जाते है और दूसरा रास्ता 5 किलोमीटर दूर है और आपको उस रस्ते पर आपको घूम कर जाना पड़ता है ! किसी कारन से आपके स्कूल जाने वाला main रास्ता ख़राब हो गया है तो आपको अपने ही स्कूल पहुचने के लिए सबसे बड़ा रास्ते को चुनना होगा ! जिस रास्ते से आपको 5 किलोमीटर दूर घूमकर अपने स्कूल जाना होगा ! इस प्रक्रिया को ही हम divert (forwarded meaning in hindi) कहते है !
Call Divert Meaning in Hindi
कॉल डाइवर्ट का मतलब जो कॉल हमारे नंबर पर आने वाली थी. वो हम किसी और नंबर पर जब ट्रांसफर कर देते हैं. और वो call हमारे नंबर पर ना आकर किसी और नंबर पर जाती हैं. तो उसे हम Call Divert कहते हैं. इसका एक और नाम हैं, जिसे Call Forwarding भी कस्ते हैं.
Divert call meaning व् call forwarding meaning में क्या अंतर है ?
Divert call meaning – divert में हम किसी भी कॉल के रूट को change कर के वापस उसी मंजिल पर पहुचना, जहा पर वो पहले जाना चाहती थी Divert call कहलाती है ! चलो हम इसको भी एक example से समझते है !
मान लो : एक ट्रेन Ludhiana to Kolkata को जाना चाहती है परन्तु किसी कारन से अम्बाला वाला रूट ख़राब है तो ऐसी स्थिति में ट्रेन अम्बाला की जगह delhi के रूट से कोलकाता जाएगी ! जिसे हम divert rooting के नाम से जानते है !
call forwarding meaning : call forwarding में भी rafer करने की प्रक्रिया को हम call forwarding कहते है ! मान लो : जैसे की आप किसी कारन से busy हो और आप कोई project टाइम पर complete नहीं कर पा रहे हो तो आप ऐसी स्थिथि में अपने project को किसी और को करने को दे दोगे. इस प्रक्रिया को हम forwarding के नाम से जानते है ! यदि ऐसा आपके कॉल के साथ होता है तो आप उसे call forwarding (call forwarding meaning) कहेगे.
Also Read – Aadhar card Download kaise karen, इ आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
Jio Call Forwarding कैसे करे ?
jio call forwarding करने के लिए आपको सबसे पहले ये तय करना होगा की आपको अपने फोन कॉल की call divert किसी अन्य नम्बर पर करनी है या फिर किसी और के फ़ोन की call divert अपने नम्बर पर करनी है ! अब अगर आपको अपने फोन की call divert किसी और नम्बर पर करनी है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है !
उसके बाद आपको अपने फोन में Call Forwarding Settings को on करना होगा ! यह सेटिंग आपके फ़ोन में पहले से ही मोजूद होती है ! बस आपको अपने फ़ोन में Call Forwarding Settings आप्शन को on करना है, वैसे तो Call Forwarding Settings का आप्शन सब फोन में अलग अलग जगह होता है ! आप उसको सर्च करके open कर ले !
अब आपको Call Forwarding Settings पर क्लिक करना है ! Call Forwarding Settings पर क्लिक करते ही आपके सामने 4 आप्शन आ जायेगे ! अब आपको Always Forward पर क्लिक करना है ! अब आपके सामने एक छोटी से नई Pop-up Screen खुलेगी ! जहा पर आपसे नम्बर पूछा जायेगा !
अब आपको यहाँ पर वो नम्बर डालना है, जिस पर आप अपनी jio call forwarding करना चाहते हो और अब आपको turn on बटन पर क्लिक कर देना है ! अब आपके फ़ोन की सभी calls उसी नम्बर पर ट्रांसफर होने लगेगी, जिस नम्बर को आपने अभी Call Forwarding Settings में नम्बर डाला है !
नोट: यदि आप अपने फ़ोन में कॉल को डीएक्टिवेट करना चाहते है तो आपको वापस Call Forwarding Settings में जाना होगा और वही नम्बर को हटा कर सेटिंग को off कर दे ! अपने आप Call Forwarding off हो जाएगी ! अब आपके नम्बर की सभी कॉल आपके नम्बर पर ही आएगी !
Jio call forwarding code के जरिये अपनी call divert कैसे करे ?
call divert करने के लिए आप call divert code (call forwarding code) का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने कॉल को किसी ने नम्बर पर call forwarding कर सकते है ! जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !
Busy – *445*<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
No answer – *403*<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
Always Forwarding – *401*<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
Not reachable – *409*<10 अंको का मोबाइल नम्बर>
For Example ~ *445*7754827762
Call Forwarding Deactivate Code
Call Forwarding को Deactivate करने के लिए एक बेहरीन Code हैं ##002# जब आप ये USSD कोड डायल करोगे अपने Jio सिम से तो आपका Call Forwarding Deactivate हो जायेगा. इसके आलावे भी मैं आपके लिए कुछ और Call Forwarding Deactivate Code List बताया हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन की कॉल को call deactivate कर सकते है.
Top 5 Call Forwarding Deactivate Code :
- Busy ~ *406
- No answer ~ *404
- Unconditional ~ *402
- Not reachable ~ *410
- All forwarding ~ *413
आपको उपर बताये गये code को अपने फ़ोन में dial करना है और आपके फ़ोन में call forwarding deactivate हो जाएगी.
Note : यदि आपके पास airtel sim है तो आप उसमे call forwarding को activate या deactivate करना चाहता है तो आपको निम्लिखित code को dial करना है !
How to activate call forwarding ?
airtel call forwarding activate code ~ **002*<Mobile Number># dial करे !
How to deactivate call forwarding ?
airtel call forwarding deactivate code ~ ##002# करे और कॉल करे !
में आशा करता हु आप सभी को Call Divert Meaning in Hindi, jio call forwarding, call divert (call forwarding code jio) काफी अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
4 Comments