WhatsApp Kaise Banate Hain, WhatsApp Ki ID Kaise Banate Hain
WhatsApp Kaise Banate Hain - WhatsApp बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना होगा. फिर WhatsApp ओपन कीजिये. अब Agree and Continue पर टैप कीजिये. Country कोड सेलेक्ट करके अपना नंबर डालने के बाद next बटन पर क्लिक करके Ok कर देना हैं. फिर OTP वेरीफाई करने के बाद आपका WhatsApp बन जायेगा. और फिर आप अपना नाम और DP लगाकर व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे.
WhatsApp Kaise Banate Hain, WhatsApp Ki ID Kaise Banate Hain
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की WhatsApp Kaise Banate Hain ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय में सबसे ज्यादा use होने वाला Social Media Platform WhatsApp ही है, जिसने सभी के कामो को बहुत ही सरल और आसान बना दिया है ! क्युकी ये WhatsApp हमें एक साथ multiple services use करने की सुविधाए प्रदान करता है जिसके चलते सभी लोग इस WhatsApp की तरफ काफी ज्यादा attract होते जा रहे है.
ऐसे में यदि आप भी whatsapp use करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की whatsapp account kaise banaya jata hai तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की WhatsApp Ki ID Kaise Banate Hain. जिससे की आप भी एक ही जगह एक ही app से file sharing, location और money transfer जैसी सुविधा का उपयोग कर सकते हो ! इसके लिए आपको हमारे साथ इस पोस्ट अंत तक बने रहना होगा ! जिससे की हम आपको step by step समझा सकेगे !
WhatsApp Kaise Banate Hain
WhatsApp बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना होगा. फिर WhatsApp ओपन कीजिये. अब Agree and Continue पर टैप कीजिये. Country कोड सेलेक्ट करके अपना नंबर डालने के बाद next बटन पर क्लिक करके Ok कर देना हैं. फिर OTP वेरीफाई करने के बाद आपका WhatsApp बन जायेगा. और फिर आप अपना नाम और DP लगाकर व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे.
WhatsApp Ki ID Kaise Banate Hain
WhatsApp की ID बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सप्प डाउनलोड कर लेना हैं. इसके बाद आपको निचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है, और फिर आप WhatsApp Ki ID Kaise Banti Hai ये सिख जायेगे.
- सबसे पहले आपको अपने WhatsApp app को open कर लेना है, यदि आपके mobile में WhatsApp नही है तो आप इसको google play store से आसानी से download कर सकते है ! इसके बाद आप WhatsApp को open कर ले !
- WhatsApp को open करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Agree and Continue का button दिखाई देगा ! अब आपको Agree and Continue button वाले option पर click करना है !
- Agree and Continue वाले button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपना mobile number enter करना है !
- mobile number enter करने के बाद आपको उसके निचे दिए हुए next button पर click कर देना है !
- next button पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी,जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपका mobile number सही है तो ok करे अन्यथा edit वाले option पर click करके पुनः edit कर सकते है, अब हमको ok button पर click करना है !
- ok button पर click करते ही आपके mobile number पर एक otp आएगा, जिसे आपको otp सेक्शन में add करना है !
- otp add करते ही आपका whatsapp automatic verify होना स्टार्ट हो जायेगा और उसके कुछ ही देर में आपके सामने एक new screen आएगी !
- जहाँ पर आपको अपना profile photo और name डालने को कहा जायेगा, यहाँ पर आपको profile photo पर click करके profile photo लगा सकते हो और उसके बाद आपको अपना नाम डाल कर उसके निचे दिए हुए next button पर click कर देना है !
- next button पर click करते ही आपके सामने कुछ देर loading लेने के बाद आपके सामने आपका new whatsapp account open हो जायेगा ! इस प्रकार आप अपने whatsapp account को बना सकते हो !
Read More : Free Fire Mobile Update Kaise Kare ?
Read More : Data Speed kaise Badhaye ?
WhatsApp Ki ID Kaise Banti Hai
यदि आप उपर दिए हुए आर्टिकल नही पढना चाहते है या फिर आप किसी कारन पढ़ नही पा रहे जिसके चलते आप WhatsApp Ki ID Kaise Banti Hai के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा निचे दी गयी video को पूरा देख सकते हो, जिससे की आप आसानी से WhatsApp id kaise banate hain जान सको.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को whatsapp account kaise banaya jata hai अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments