WhatsApp Bubble Chat Kaise Use Kare: जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय हम सभी लोग व्हात्सप्प का भरपूर इस्तेमाल करते है, जिसके चलते हम ज्यादातर अपने व्हात्सप्प के उपर ही एक्टिव रहते है और हम ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बात भी इसी व्हात्सप्प्प की मदद से ही करते है. लेकिन जब हम अपने फ़ोन में कोई और काम कर रहे होते है और ऐसे में हमें मेसेज आता है तो हमको उसके मेसेज को रिप्लाई करने के लिए फिर से व्हात्सप्प में जाना पड़ता है.
या फिर ऊपर से notification की मदद से रिप्लाई करना पड़ता है. जिसमे सामने वाने ने क्या भेजा है उसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी नही मिल पाती है क्युकी notification में Message 4 से 5 के आगे नही show करता है. जिसके चलते आपको व्हात्सप्प में विजिट करना ही पड़ता है.
लेकिन हम आपके लिए इसका एक सलूशन लेकर आये है. जिसमे आपको व्हात्सप्प में भी नही जाना पड़ेगा और फेसबुक मेस्सेंजेर की तरह ही बब्बल चैट का इस्तेमाल करके किसी के भी व्हात्सप्प्प मेसेज को देख कर उसका रिप्लाई कर सकते हो. बस इसके लिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहना है. जिससे की हम आपको अच्छे से समझा सके की व्हात्सप्प में बब्बल चैट कैसे इस्तेमाल करते है.
WhatsApp Bubble Chat Kaise Use Kare ?
यदि आप भी व्हात्सप्प्प बब्बल चैट का use करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की बब्बल चैट कैसे इस्तेमाल करे, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है.
1. आपको अपने मोबाइल में आकर WA-Pro App को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है, यदि यह app आपके पास नही है तो आप इसको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो.
2. अब app को ओपन करके Bubble Chat के उपर क्लिक करना है.
3. और फिर Allow Button पर क्लिक कर देना है.
4. उसके बाद WA-Pro App के उपर क्लिक करके Allow notification access को इनेबल करना है.
यह भी पढ़े – How to Check Call Forwarding? | Call Forward ho rahi hai kaise pata kare?
यह भी पढ़े – QR Code Kaise Banaye Hindi | QR Code Generator | QR Code Scanner ?
5. आपको पुनः Allow Option पर क्लिक करना है.
6. अब इसके बाद Enable के उपर क्लिक करना है और आपका व्हात्सप्प बब्बल चैट इनेबल हो जायेगा और अब आपको व्हात्सप्प पर कोई भी मेसेज करेगा. वो आपको बब्बल चैट के रूप में ही दिखाई देगा.
FAQ in Hindi
आपका व्हात्सप्प में बबल चैट इसलिए काम नही कर रहा है, क्युकी शायद उसको अभी तक आपने एक्टिव नही किया है या फिर आपका Wa-Pro app अपडेट करने वाला होगा. जिसके चलते सही से काम नही कर रहा है.
व्हात्सप्प बबल का अर्थ है की आपको व्हात्सप्प पर जोभी मेसेज आते है वो सभी मेसेज थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से अलग से मेसेज पॉपअप होता है. जिसके लिए ये खुद का अपना एक Vertual Interface तैयार कर लेता है और आपको बिना व्हात्सप्प में जाए सीधे आपके मेसेज को पॉपअप कर देता है. जहाँ से आप आसानी से रिप्लाई कर सकते हो.
इसका उपयोग बस अपने चैटिंग को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए किया जाता है. जिससे की आपको व्हात्सप्प में बार – बार जाना ना पड़े.
जी बिलकुल, वाप्रो बबल चैट एकदम फ्री है. जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना पड़ता है.
निष्कर्ष – WhatsApp Bubble Chat Kaise Use Kare
हमे उम्मीद है की आपको WhatsApp Bubble Chat Kaise Use Kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.