How to

How to Increase Cibil Score from 600 to 750 in Hindi ? | Cibil score kaise badhaye ?

Introduction:-

Increase Cibil Score from 600 to 750:- आप अपनी निजी ज़िंदगी मे कई तरह के काम करते है, जैसे की मकान बनाना, सादी करना या फिर अपने आप को सेटल करने के लिए कोई छोटा या बड़ा बिजनस करना. आमतौर पर सभी यह काम करते है. जिसके लिए आपके पास पैसा होना बेहद ज्यादा जरूरी होता है. जिसके लिए आप किसी बैंक से लॉन लेते है या फिर आप अपनी जान पहचान वालों से ब्याज पर पैसे लेते है. अब जब आप किसी व्यक्ति से लॉन लेते है तो वह आपकी अच्छी आदत या फिर जान पहचान की वजह से आपको पैसे दे देता है. मगर यदि लॉन आप किसी finance company से ले रहे है तो वहाँ पर आपका Cibil score चेक किया जाता है. यदि आपका सीबील स्कोर 750 से 800 तक है तो कोई भी कंपनी आपको लॉन देने के लिए पीछे-पीछे भागती रहेगी.

अब सवाल यह आता है की यह cibil score बनता कैसे है और कैसे हम इसे बढ़ा सकते है, साथ ही आप इसे कैसे चेक कर सकते है. कुछ ऐसी ही तमाम जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

यह भी जाने:–

Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

How to increase cibil score 600 to 750 in hindi
How to increase cibil score 600 to 750 in hindi

सिबील स्कोर क्या होता है? What is Cibil Score in Hindi ?

जब आप किसी फाइनैन्स कंपनी से किसी तरह का लॉन लेते है तब आपने अपना रिकार्ड किस तरह से मैन्टैन किया, वह एक score के माध्यम से जाना जाता है. जिसे सिबील स्कोर कहते है. सिबील स्कोर एक तरह का स्कोर ही होता है. जिसके माध्यम से पता चल पाता है की आपने अपने लॉन को उतारने मे कितनी ईमानदारी दिखाई है. यह 300 से 900 तक होता है. 300 सिबील स्कोर सबसे खराब स्कोर माना जाता है वहीं 900 सिबील स्कोर सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है. लेकिन सवाल यहाँ पर यह उठता है की आप इसे कैसे बढ़ा सकते है. तो इसके लिए कुछ ऐसे 6 तरीके से जिससे आप अपने सिबील स्कोर को बढ़ा सकते हो.

How to Increase Cibil Score from 600 to 750 in Hindi ?

अब यदि आपका भी सिबील स्कोर कम है और आप उसे बढ़ाना चाहते है तो नीचे हमने आपको कुछ ऐसी 6 बातों के बारे मे बताया है जिसे यदि आप जान लेते है तब आपका सिबील स्कोर कभी डाउन ही नहीं होगा. अब क्या है यह बातें आइए जानते है.

1- समय पर भुगतान करना?

किसी भी फाइनैन्स कंपनी से लॉन लेने के बाद आपको monthly या weekly कुछ पैसे pay करने होते है. जिसकी एक समय सीमा होती है. यदि आप अपना भुगतान सही समय पर करते है. तो इससे लॉन उतारने के प्रति आपकी ईमानदारी का पता चलता है. और आपका सिबील स्कोर भी बढ़ता है. तो समय पर भुगतान जरूर करते रहे.

2- अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच करें ?

अक्सर देखा गया है की कुछ यूजर्स की शिकायत होती है की वह अपना पूरा लॉन चुका देते है मगर फिर भी उनका लॉन ऐक्टिव रहता है. जिसका सीधा-सीधा फर्क सिबील स्कोर पर पड़ता है. इसलिए आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की कमियों की जांच करनी जरूरी है.

3- बकाया ना रखें?

अपने सभी क्रेडिट कार्ड के बकाया को समाप्त करना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए ज़रूरी कदम है. अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार करना चाहते हैं तो तय तारीख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करें. इसके साथ ही क्रेडिट स्कोर को सुधारने की योजना बनाएं.

4- एक सुरक्षित कार्ड प्राप्त करें ?

आपको फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए और तय की गई तारीख पर भुगतान करना चाहिए.

5- एक समय पर कई लोन लेने से बचें ?

अपने सिबील स्कोर को कम होने से बचाने के लिए एक समय पर एक ही लॉन को ऐक्टिव होने दें. अन्यथा की स्थिति मे आपका सिबील स्कोर हद से ज्यादा डाउन हो सकता है.

6- अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें ?

अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के सबसे महत्वपूर्ण तरीकों में से एक है, अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का उपयोग न करे. हर महीने अपनी क्रेडिट लिमिट का केवल 30% खर्च करना सुनिश्चित करें. यदि आपकी क्रेडिट लिमिट 1,00,000 रु. है, तो आप सुनिश्चित करें कि 30,000 रु. से ज़्यादा खर्च न करें. यदि आपकी क्रेडिट लिमिट 1,00,000 रु. है, तो आप सुनिश्चित करें कि 30,000 रु. से ज़्यादा खर्च न करें. आपके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 30% से अधिक खर्च यह दर्शाता है की आप बिना सोचे समझे खर्च करते है और इससे आपका सिबील स्कोर कम होता है.

तो यदि आप इन 6 बातों को ध्यान मे रखते हुए अपने लॉन का भुगतान करते है तो आपका सिबील स्कोर कभी कम नहीं होगा. अब यदि बात करे आप अपने सिबील स्कोर को चेक कैसे कर सकते है. तो आइए आपको बताते है.

सिबील स्कोर चेक कैसे करे ? How to check cibil score in hindi ?

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाईट है जो आपके सिबील स्कोर को चेक करने का दावा करती है. लेकिन हम आपको बता दे की, किसी भी वेबसाईट या फिर ऐसी किसी भी जगह पर अपना डेटा डालने से पहले थोड़ा सावधान रहे. यह आपका असली सिबील स्कोर नहीं बताती है. यदि आप अपने असली सिबील स्कोर को चेक करना चाहते है तो उसके लिए अपने नजदीकी किसी बैंक शाखा मे जाए और 300 रुपए मे अपना सिबील स्कोर चेक करे.

साल मे एक बार फ्री चेक कर सकेंगे अपना सिबील स्कोर, RBI new update

अपना असली सिबील स्कोर जानने के लिए आपको कुछ पैसे पे करने होते थे. मगर RBI ने हाल ही मे एक न्यू अपडेट देते हुए बताया है की साल मे एक बार ग्राहक अपने सिबील स्कोर को फ्री मे चेक करवा सकता है. साथ ही बताया है की कोई भी कंपनी आपकी पर्मिशन के बिना आपका सिबील स्कोर चेक नहीं कर सकती है.

निष्कर्ष:- Increase Cibil Score from 600 to 750

आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे हमने आपको सिबील स्कोर के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको सिबील स्कोर को बढ़ाने से लेकर चेक करने तक के प्रोसेस को बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

FAQ:-

Q-1:- सिबिल स्कोर का मतलब क्या होता है?

Ans:- सिबील स्कोर एक तरह का स्कोर ही होता है. जिसके माध्यम से पता चल पाता है की आपने अपने लॉन को उतारने मे कितनी ईमानदारी दिखाई है. यह 300 से 900 तक होता है. 300 सिबील स्कोर सबसे खराब स्कोर माना जाता है वहीं 900 सिबील स्कोर सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है

Q-2:- सिबिल स्कोर 750 का क्या मतलब है?

Ans:- आपके सिबील स्कोर का 750 होना बहुत ही अच्छा माना जाता है ऐसा होने पर आपका लॉन आसानी से पास हो सकता है.

Q-3:- सिबिल स्कोर कैसे बनता है?

Ans:- भारत मे ऐसी 4 मोस्ट पोपुलर कंपनीस है जो बैंको के द्वारा आपका डेटा लेती है जिसके आधार पर ही आपका सिबील स्कोर बनाया जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button