हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की instagram password change kaise kare, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय लोगो का social media के बिना रहना मुश्किल सा हो गया है, क्युकी आज के समय इस internet की वजह से लोग vertual दुनिया को ही अपना सा समझने लगे है, जिसके चलते लोग real life में कम और social media पर ज्यादा active रहने लगे है जिसके चलते कई बार लोग अपने instagram भूल जाते है तो ऐसे में जिन लोगो को instagram ka password change करना आता है वो ओ आसानी से change कर लेते है और दूसरी तरफ जिन लोगो को instagram password change करना नही आता वो लोग google पर search करते रहते है की instagram password bhul gaye to kya kare.
यदि आप भी इन्ही सभी समस्याओं का सामना कर रहे हो और आपको नही पता की instagram password forgot kaise kare तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की instagram ka password kaise badle इसके अलावा भी यदि आप username change करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की instagram par username kaise change kare तो आप इस पोस्ट में बने रहे !
Instagram kya hota hai
instagram एक ऐसा social media platform है, जिसका उपयोग शुरआती दिनों में सिर्फ photos शेयर करने के लिए बनाया गया था, उसके बाद जैसे जिससे users का intrest instagram पर बढ़ता गया है instagram ने अपने आप को और ज्यादा update करके अपने अंदर photos, videos व् इसके अलावा chating और calling जैसी भी सुविधा प्रदान करने लगा ! जिसके चलते users को instagram और ज्यादा पसंद आने लगा ! अब आज के समय बहुत से लोग bussiness आदि को promote करने के लिए भी instagram का उपयोग करते है !
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो instagram एक ऐसा social media platform है तो हमें multiple सुविधाएँ प्रदान करने के साथ साथ quality भी प्रदान करता है ! instagram कहलाता है !
Instagram ka Password kaise Change karte hain ?
यदि आप instagram का password change करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की instagram ka password kaise change kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step पढ़ सकते है, जिससे की हम आपको आसानी से instagram password kaise change karte hain इसके बारे में बारीकी से समझा सके !
- सबसे पहले आपको अपने mobile में instagram को open कर लेना है और उसके बाद आपको bottom में right side दिखाई दे रहे profile पर click करना है !
- profile पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको right side में top bar में दिखाई दे रहे 3 line पर click करना होगा !
- 3 line पर click करते ही आपके सामने एक new popup page open होगा, जहाँ पर आपको कई option दिखाई देंगे लेकिन आपको यहाँ पर settings वाले option पर लिक्क करना है !
- settings option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको security option पर click करना होगा !
- security option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको password वाले option पर click करना है !
- password option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपो अपना password दलने को कहा जायेगा !
- यदि आप अपना password भूल गये हो और आप अपना instagram password change करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Forgot Your password वाले option पर click करना होगा !
- Forgot Your password पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपके instagram id में add हुए mail पर आपको एक reset link सेंड कर दिया गया है जिसके लिए सबसे पहले ok button पर click करना है !
- इसके बाद अब आपको अपनी instagram बे बताई हुई mail को open करना है जहाँ पर आपको एक instagram की तरफ से mail आया होगा ! जिसमे आपको reset password करने के लिए एक लिंक provide किया जायेगा ! अब आपको reset password button पर click कर देना है !
- reset password पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होती है, जहाँ पर आपको कई browser दिखाई जायेगे की आप किसी मदद से अपने password को reset करना चाहते है, चलो हम chrome browser पर click कर लेते है !
- chrome browser पर click करते ही आपको chrome browser में ले जाया जायेगा, जहाँ पर आपके सामने एक new screen open होगी ! जहाँ पर आपको अपना new password add करने को कहा जायेगा ! अपना new password add करने के बाद आपको simple Reset Password button पर click कर दे ! Reset Password button पर click करते ही आपके instagram का password reset हो चूका है और आपके instagram का password भी बदल चूका है !
Read More: WhatsApp Online Tracker Free App ?
Read More: Google Voice Typing Off Kaise Kare ?
Instagram par Username kaise Change kare
यदि आप instagram पर username change करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की instagram username kaise change kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो, जिसकी मदद से आप आसानी से instagram username change कर सकते हो !
- username change करने के लिए सबसे पहले आपको instagram को open कर लेना है और उसके बाद आपको bottom bar में right side दिए हुए profile पर click करना है !
- profile पर click करते ही आपके सामने एक new page open हो जायेगा, जहाँ पर आपको आपकी instagram की पूरी details दिखाई देंगी !
- अब आपको Edit Profile वाले option पर click करना है, Edit Profile पर click करे ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको edit करने का option दिया जायेगा ! ऐसे में यदि यदि आप अपना नाम change करना चाहते है तो आपको नाम पर click कर देना है !
- नाम पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी ! जहाँ पर आप आसानी से अपना नाम change कर सकते है और उसके बाद आपको टिक वाले निशान पर click कर देना है !
- इसके अलावा यदि आप username change करना चाहते है तो आपको username पर click करना होगा, click करते ही आपके सामने एक new page open होगा ! जहाँ पर आप अपना username change कर सकते है और उसके बाद आप simple टिक निशान पर click कर दे !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को instagram password kaise change kare व् instagram par username kaise change kare अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है, हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment