Free Fire Download Kaise Kare: आपको गूगल में आकर Free Fire APK Download लिख कर an1 की वेबसाइट में आकर Go to Download पर क्लिक करके आपको फ्री फायर का ऐप और उसकी फाइल दोनों को डाउनलोड कर लेना है. उसके बाद आपको उस फाइल को अपने Android Folder के अंदर OBB में उस फ्री फायर वाली फाइल को पेस्ट कर देना है. इसके बाद आपकी गेम चल जाएगी.
फ्री फायर समय समय पर प्ले स्टोर से हट जाती है और उस समय यूजर को काफी समस्या का सामना करना पड़ जाता है क्युकी उनको पता नहीं होता है की अब फ्री फायर कहाँ से डाउनलोड करे. यदि आपको भी इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको बताएगें की गूगल से फ्री फायर को डाउनलोड कैसे करे. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
यह पोस्ट भी पढ़े: Jio Tune Deactivate Kaise Kare | Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare | Jio Caller Tune Kaise Hataye ?
Free Fire Download Kaise Kare ?
Play Store: फ्री फायर को आप Google Play Store की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. जिसके लिए आपको Play Store में जाकर Free Fire Max लिख कर सर्च करके Install Button पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.
Google:
Steps 1. फ्री फायर गूगल से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल में आ जाना है.
Steps 2. और उसके बाद Free Fire APK Download लिख कर सर्च करना है.
Steps 3. अब आपको an1 की वेबसाइट पर क्लिक करना है.
Steps 4. और उसके बाद Go to Download बटन पर क्लिक करना है.
Steps 5. इसके बाद आपके सामने 2 डाउनलोड बटन दिखाई देंगे.
Steps 6. जिसमे से एक Free Fire App होगा और दूसरी उसकी OBB File होगी.
Steps 7. आपको सबसे पहले app को डाउनलोड कर लेना है,
Steps 8. जिसे लिए आपको Download Garena Free Fire.apk बटन पर क्लिक करना है.
Steps 9. अब आपको पुनः Download Button पर क्लिक करना है.
Steps 10. और उसके बाद Download anyway वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
OBB File Download-
Steps 1. अब आपको वापस से Back आ जाना है.
Steps 2. और उसके बाद Download OBB 1.102.1.zip बटन पर क्लिक करना है.
Steps 3. इसके बाद आपके सामने कुछ देर टाइमर चलेगा.
Steps 4. और उसके बाद आपकी फाइल आटोमेटिक डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी.
अब आपको अपने app को इनस्टॉल कर लेना है और उसके बाद Free Fire की फाइल को Download Folder से हटा कर Android Folder के अंदर OBB वाले section में उसको पेस्ट कर देना है. इसके बाद आपकी गेम चलने लग जाएगी. यदि आप ऐसा नहीं करते हो तो आपकी गेम नहीं चलेगी. इसलिए आपको गूगल से फ्री फायर डाउनलोड करने के बाद आपको उसकी फाइल को OBB Folder के अंदर करनी ही पड़ेगी.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Free Fire Download kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.