AppsHow toMobileTricks

Jio Tune Deactivate Kaise Kare | Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare | Jio Caller Tune Kaise Hataye ?

Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare: जिस नंबर की कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हो तो आपको उस नंबर से 56789 के उपर STOP massage करना होगा.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय जिओ कितना ज्यादा पोपुलर हो चूका है, जिसके बाद कॉलर ट्यून का लगाने का क्रेज काफी तेज़ी से बढ़ चूका है. जिसके चलते ऐसे में सबने अपने जिओ नंबर के उपर कॉलर ट्यून लगा ली लेकिन उसके बाद बहुत से लोग अब उसको डीएक्टिवेट करना चाहते है लेकिन ऐसे में उनको नहीं पता है की Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare.

यदि आप भी उन्ही लोगो में से ही एक हो, जोकि Jio Caller Tunes को डीएक्टिवेट करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की Jio Caller Tune Kaise Hataye, जिसके चलते ऐसे में आप आय दिन गूगल पर How to Deactivate Caller Tune In Jio या फिर Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare
Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare

जहाँ पर हम आपको Jio Tune Deactivate Kaise Kare इसके बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में How to Disable Jio Tune को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल ना रहे.

Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare ?

यदि आप भी Jio Caller Tune Deactive करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की How to Deactivate Caller Tune In Jio तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने जिसों कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के एक नहीं बल्कि 2 तरीके बताएं है. जिसमे से आप कोई भी तरीका इस्तेमाल करके अपनी जिओ कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हो.

MyJio App से Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare:

  • अपने जिओ की Caller Tune को Deactivate करने के लिए आपको अपने My Jio App में आ जाना है और उसके बाद आपको Jio Tunes वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको Jio Tunes के उपर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Top में ही Deactivate का आप्शन दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी Jio Tune Deactivate हो जाएगी.
Jio Tune Deactivate Kaise Kare

Note: याद रहे आपने जो अपनी जिओ कॉलर लगा रखी है, आपको उसी कॉलर ट्यून के आगे Deactivate का आप्शन दिखाई देगा अन्यथा नहीं. इसलिए आपको कॉलर ट्यून को Deactivate करने के लिए सबसे पहले अपने उसी कॉलर ट्यून को सर्च कर ले.

Read More: Instagram Hide Kaise Kare | How to Hide Instagram App | Instagram App Hide Kaise Kare ?

Read More: Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare | Hamraaz Army App Download Latest Version | Hamraz Account कैसे बनाये?

दूसरा तरीका: Jio Caller Tune Kaise Hataye

  • यदि आप SMS में मदद से Jio Caller Tune Deactivate करना चाहते हो तो ऐसे में आपको SMS Box में आकर Start Chat के उपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Number Section में आपको 56789 टाइप करना है और उसके बाद आपको उसी नंबर के उपर STOP लिख कर सेंड कर देना है.
How to Deactivate Caller Tune In Jio

Note: याद रहे आपको STOP के सभी Word कैपिटल होना चाहिये.

  • अब इसके बाद आपको एक Massage पुनः प्राप्त होगा, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की यदि आप अपने Jio Caller Tune को सच में Deactivate करना चाहते हो तो ऐसे में 1 Send करे.
  • अब आपको 1 लिख कर सेंड कर देना है. जिसके बाद आपको SMS भी भेज दिया जायेगा की आपकी Jio Caller Tune Deactivate हो चुकी है. इस प्रकार से आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हो.
Jio Caller Tune Kaise Hataye

F&Q in Hindi

Q. 1. जिओ फोन में जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें?

Jio Phone में कॉलर ट्यून बंद करने के लिए आपको 56789 के उपर STOP Massage भेजना होगा और उसके बाद पुनः कन्फर्म करने के लिए 1 सेंड करना है. जिसके बाद आपकी कॉलर ट्यून बंद कर दी जाएगी.

Q. 2. जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कौन सा नंबर है?

जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए 56789 के उपर JT लिख कर सेंड कर देना है और उसके बाद आपको अपने song category को choose करना है और उसके बाद आपको अपने song के नाम को choose करना है. इसके बाद आपको कॉलर ट्यून कन्फर्म करने के लिए 1 सेंड करना है. इसके बाद आपकी कॉलर ट्यून लग जाएगी.

Q. 3. क्या जिओ म्यूजिक फ्री है?

जी हाँ, ये एक फ्री प्लेटफार्म है. जहाँ पर आप फ्री में Song सुन सकते हो, लेकिन इसके उपर अब आपको ADS देखने को मिल जाएगी. यदि आप ADS को हटाना चाहते हो तो ऐसे में आपको उसका Supscription लेना होगा.

Q. 4. क्या जिओ कॉलर ट्यून फ्री में लगती है?

जी हाँ, जिओ कॉलर ट्यून फ्री में लगती है, लेकिन अब इसके उपर लिमिट्स लगा दी गयी है की अब आप अपनी मर्ज़ी से कभी भी कॉलर ट्यून को चेंज नहीं कर सकते हो.

निष्कर्ष:

Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare: जिओ Caller ट्यून बंद करने के लिए 56789 के उपर आपको Stop लिख कर सेंड कर देना है. और उसके बाद आपको Confirmation के लिए एक और Massage आएगा. जिसमे आपको 1 लिख कर फिर से सेंड कर देना है. इसके बाद आपके जिओ नंबर की कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी. ये तरीका आपके छोटे और बड़े दोनों फ़ोन में काम करेगा.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare या फिर Jio Caller Tune Kaise Hataye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हों. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button