Mobile Number Se Photo Kaise Nikale | Number Se Dusre Ki Photo Kaise Dekhe | Dusre Ki Gallery Photo Kaise Dekhe ?
Mobile Number Se Photo Kaise Nikale - मोबाइल नंबर से फोटो निकालने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Eyecon ऐप डाउनलोड करना होगा. लेकिन आप यह जान लो की किसी के मोबाइल नंबर से उसके फोन के Gallery की फोटो नही देख सकते हो. लेकिन एक ट्रिक है जिससे देख सकते है.
Mobile Number Se Photo Kaise Nikale – मोबाइल नंबर से आप किसी की कोई भी फोटो नही निकाल सकते हो. लेकिन यदि आप फिर भी जानना चाहते हो की मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकाले तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल में Eyecon App को ओपन करना है. और उसके बाद आपके मोबाइल में save सभी कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे. अब आपको जिस भी नंबर के फोटो निकालने है आपको उसके उपर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको person icon पर क्लिक करना है और अब इसके बाद आपके सामने ads प्ले होगी और फिर उसके बाद आपके सामने photos आ जाएगी. लेकिन हम आपको आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दे की ये किसी के फ़ोन के gallery की फोटो नही है. बल्कि ये सीधे गूगल द्वारा fetch करके आपके सामने दिखाई जा रही है.
Topic List
मोबाइल नंबर से फोटो कैसे निकाले
आज के समय सभी लोग एक-दुसरो के बारे में बारीकी से जानना चाहते है, की उनके कौन कौन दोस्त है और वो किसके साथ ज्यादातर रहते है. क्युकी हर कोई अपने फोटो को क्लिक करता ही रहता है. जिससे की उसकी ओल्ड मेमोरीज के रूप में वो अपनी फोटो को अपने फ़ोन में save कर लेते है. ऐसे में हम अक्सर दुसरे के बारे में जानने के लिए सबसे पहले उसके मोबाइल के gallery में save फोटो को देखते है. जहाँ पर सभी लोगो ने अपनी पर्सनल फोटो save कर रखी होती है. ऐसे में यदि आप भी kisi ki photo उसके gallary में save की हुई देखना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की मोबाइल नंबर की मदद से उसके mobile se photo kaise nikale.
जिस कारन आप आय दिन गूगल पर dusre ki gallery photo kaise dekhe व् find photo by mobile number या फिर google se photo kaise nikale आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में phone number se kisi ki photo कैसे निकाले के बारे में जानगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Mobile Number Se Photo Kaise Nikale
मोबाइल नंबर से फोटो निकलने के लिए Eyecon ऐप को इनस्टॉल करना होगा. फिर आप उस बंदे के नंबर सेव करके आप इस ऐप की हेल्प से गूगल से डेटा Fetch करके आपको किसी की भी फोटो आपको दिखा देगी. लेकिन आप phone number se kisi ki photo निकालना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की mobile se photo kaise nikale तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो और आप आसानी से बिना किसी समस्या के mobile number photo निकाल सकोगे.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में eyecon app को ओपन कर लेना है. यदि आपके पास ये app नही है तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
- App को ओपन करने के बाद आपको आपके मोबाइल में save सभी नंबर दिखाई देंगे. अब आपको यहाँ पर जिस भी नंबर के फोटो देखने है आपको उस नंबर के उपर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद person icon पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अब आपको photos वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक ads देखने के लिए कहा जायेगा. आपको watch video वाले आप्शन पर क्लिक करके ads को देख लेना है. आप बिना ads देखे कोई भी फोटो नही देख सकते हो.
Read More: www.deathclock.com क्या है | www.deathclock.com Org in Hindi | www.Death Clock.com?
Read More: Call Divert Meaning in Hindi, Jio Call Forwarding Deactivate Code Hindi
- अब इसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल की सभी images आ जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से किसी भी नंबर से रिलेटेड फोटो देख सकते हो.
Note
हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप किसी के नंबर से उसके मोबाइल फ़ोन के gallery की फोटो नही देख सकते हो. ये आपको जोभी youtube व् गूगल पर तरीके बताये जा रहे है ये सब गलत है. इससे आपका सिर्फ समय ही बर्बाद होगा. ऐसे में यदि आप किसी के उसके फ़ोन में save फोटो को देखना चाहते हो तो ऐसे में आपके पास उसके फ़ोन का एक्सेस होना चाहिये.
यदि आपके पास उसके फ़ोन का एक्सेस नही है तो आप कभी भी उसके फ़ोन की कोई भी फोटो को नही देख सकते हो, लेकिन आपके पास दुसरे के फ़ोन की फोटो देखने के कुछ alternative तरीके है. जिसकी मदद से आप उसके फ़ोन की photos को देख सकते हो. जिसके लिए आपको google photos का इस्तेमाल करना होगा और ये तरीका भी तभी काम आएगा जब वो व्यक्ति अपनी फोटो गूगल फोटो पर अपलोड करता हो.
निष्कर्ष: Mobile Number Se Photo Kaise Nikale
मोबाइल नंबर से फोटो निकालने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Eyecon ऐप डाउनलोड करना होगा. लेकिन आप यह जान लो की किसी के मोबाइल नंबर से उसके फोन के Gallery की फोटो नही देख सकते हो. लेकिन एक ट्रिक है जिससे देख सकते है. हमे उम्मीद है की आप सभी को Number Se Dusre Ki Photo Kaise Dekhe या फिर dusre ki gallery photo kaise dekhe जानकारी अच्छे से समझ आई होगी. यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे share करना न भूले. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment