AadharBanking

Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare | Bank Aadhar Link Kaise Check Kare 2023?

Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare: बैंक से आधार लिंक है या नहीं देखने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना है. और उसके बाद आपको Aadhar Services में Aadhar Linking Status पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Login बटन पर क्लिक करके आधार नंबर और काप्त्चा कोड ऐड करके वेरीफाई कर लेना है. उसके बाद आपको Bank Seeding Status पर क्लिक करना है और आपके सामने आपकी डिटेल्स आ जाएगी.

हम सभी के पास किसी न किसी बैंक का अकाउंट होता है लेकिन हमे अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करवाना पड़ता है. जिससे की हमे ज्यादा समस्या का सामना करना ना पड़े और हम अपने फ़ोन पर ही अपने बैंकिंग से जुड़े सभी अपडेट पा सके, लेकिन कई बार हमें ही नहीं पता होता है की हमारे बैंक में आधार लिंक है या नहीं.

Aadhar Card Bank SE Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

जिस कारन ऐसे में आप आय दिन गूगल पर Bank Aadhar Link Kaise Check Kare 2023 या फिर How to Link Aadhar to Bank Account आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Aadhar Bank Link Status Check कैसे करे के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप खुद से चेक कर सको की आपके अधर कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं. यदि नहीं तो आप अपने आधार कार्ड से बैंक लिंक करवा सको.

यदि आप भी चेक करना चाहते हो की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं, लेकिन आपको नहीं पता है की Aadhar Card Bank SE Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से Npci Aadhar Link Bank Account के बारे में जान सकोगे.

Step 1. आपको गूगल में आकर UIDAI लिख कर सर्च करना है.

Step 2. फिर आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है.

Step 3. इसके बाद आपको अपनी पसंद के हिसाब से भाषा को choose करना है.

Step 4. और उसके बाद आपको Aadhar Services पर क्लिक करना है.

Bank Aadhar Link Kaise Check Kare 2023

Step 5. उसके बाद आपको Aadhar Linking Status पर क्लिक करना है.

Step 6. इसके बाद Login Button पर क्लिक करना है.

Step 7. आपको अपना आधार नंबर और Captcha Code ऐड करना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है.

How to Link Aadhar to Bank Account

Step 8. अब आपके आधार कार्ड से Registered Mobile Number पर OTP जायेगा.

Step 9. जिसको आपको OTP Section में ऐड करके Login पर क्लिक करना है.

Read More: Instagram Hide Kaise Kare | How to Hide Instagram App | Instagram App Hide Kaise Kare ?

Read More: Kisi Bhi App Ko Kaise Chupaye |। Mobile Me App Kaise Chupaye | Aap Chupane Wala App ?

Step 10. अब Bank Seeding Status पर क्लिक करना है.

Step 11. और उसके बाद आपके सामने आपके बैंक से आधार कार्ड लिंक है या नहीं उसकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी.

Aadhar Card Bank Link Status Check

F&Q in Hindi

प्रश्न 1. आधार लिंक बैंक अकाउंट कैसे चेक करें?

आपको UIDAI Website में आकर Aadhar Linking Status पर क्लिक करके अपने आधार नंबर के साथ लॉग इन कर लेना है और उसके बाद Bank Seeding Status पर क्लिक करके आप देख सकते हो की आपका आधार कार्ड के साथ बैंक लिंक है या नहीं.

प्रश्न 2. बैंक में आधार लिंक कितने दिन में होता है?

आधार कार्ड बैंक से लिंक होने में लगभग 24 घंटे में हो जाता है.

प्रश्न 3. आधार कार्ड कौन से बैंक में बनता है?

जरुरी नहीं की आपका आधार कार्ड सिर्फ बैंक में ही बने, अब आधार कार्ड की सभी सविधाएं आपको आपके नजदीकी जनसेवा केंद्र में ही मिल जाएगी. जोकि आप गूगल पर Near by Aadhar Center लिख कर सर्च करके देख सकते हो या फिर आप आधार कार्ड की वेबसाइट में जाकर अपना Appointment Book कर सकते हो, जहाँ पर आपके नजदीकी सभी ब्रांच देखने को मिल जायेगें. आप अपने हिसाब से नजदीकी ब्रांच को चुन सकते हो.

प्रश्न 4. आधार कार्ड दोबारा बन सकता है क्या?

नहीं आपका आधार कार्ड दुबारा नहीं बन सकता है, लेकिन आप उसको अपडेट करवा सकते हो.

प्रश्न 5. आधार कार्ड कितने साल तक चलता है?

आधार कार्ड आपके पूर्ण जीवन काल चलता है, जब तक की आपकी मृत्यु नहीं हो जाती है.

प्रश्न 6. आधार कार्ड लिंक का मतलब क्या होता है?

आधार कार्ड लिंक होने का मतलब आप अपने Third Party Documents के साथ अपना आधार कार्ड वेरीफाई करवाना होता है. जिससे की आपको आपके डाक्यूमेंट्स से जुडी प्राइवेसी प्रदान की जा सके और आपके बिना आपके डाक्यूमेंट्स के साथ कोई भी गलत एक्टिविटी ना कर सके.

प्रश्न 7. आधार कार्ड लिंक करवाने में कितने पैसे लगते हैं?

आधार कार्ड से पैसे लिंक करने के कोई भी पैसे नहीं लगते है लेकिन फिर भी अलग अलग स्टेट में लोग अपने हिसाब से पैसे लेते है यदि हम लुधियाना सिटी की बात करे तो वहां पर आधार कार्ड लिंक करवाने के 50 रूपये लगते है.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Aadhar Card Bank SE Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button