AppsHow toWhatsApp

GB WhatsApp Download, जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड

GB WhatsApp Download - जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा. सर्च बॉक्स में GB WhatsApp Download लिखना होगा. आपके सामने GB WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा. थोड़ा नीचे की ओर आना हैं. निचे आपके सामने 3 आप्शन दिखेगे, जहा पर आपको Download GBWhatsApp Apk पर क्लिक करना है. फिर आपके फोन में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जायेगा.

GB WhatsApp Download, जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे – आज के समय में Whatsapp हर कोई उपयोग कर रहा है, आपको इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नही मिलेगा जिसके मोबाइल फ़ोन में Whatsapp न मोजूद हो, क्युकी हम इस app की मदद से किसी के साथ जुड़ने पर काफी अपनापन सा महसूस करते है !  जिस कारण Social Media में Whatsapp ने एक अलग ही अपनी पहचान बना रखी हुई है !

आज के समय में अगर लोग सबसे ज्यादा किसी एप का इस्तेमाल करते है तो वो Whatsapp है, Users द्वारा whatsapp Application  को ज्यादा उपयोग करने का कारण इसका Interface है जोकि एक बच्चा भी आसानी से समझ सकता है ! आज के समय में मार्किट में Whatsapp कई प्रकार के आ चुके है जिसका एक ही मुख्य कारण है Whatsapp की अधिक मात्रा में Demand ! जिसका फायदा कई अनेक कंपनिया उठा कर अपना ही

एक नया Whatsapp मार्किट में लांच कर चुकी है, जो आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगे ! Original Whatsapp के अनुसार इन Whatsapp में बहुत ही ज्यादा Feature मिलते है जो Users को काफी ज्यादा Attractive करते है !

इसलिए आज हम इस पोस्ट में GB Whatsapp के बारे में जानेगे की इसका उपयोग कैसे करना है ! GB Whatsapp के फायदे और नुक्सान क्या है और आप इसको कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते है !

यदि आप भी GB Whatsapp को Download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, ताकि आपको GB Whatsapp के बारे में Step by Step पूरी जानकारी मिल जाये !

इसे भी पढ़े – WhatsApp Lock, WhatsApp Chat Locker & WhatsApp Lock Download

Download GB WhatsApp

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप Download GB WhatsApp कर सकते है.

GB WhatsApp क्या है?

GB Whatsapp एक मसेजिंग एप है, जो एक थर्ड पार्टी द्वारा विकसित किया गया है जोकि एक Original Whatsapp की New Version Mode है ! इसमें आपको बहुत ही Amazing Feature मिलेगे जो सभी के मन को लुभाते है ! इस GB Whatsapp में आप अपनी settings पूरा अपने हिसाब से Customize कर सकते है !

GB Whatsapp ko download kaise kre ?

उत्तर – GB Whatsapp को डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा वहा पर आपको gb whatsapp download लिखना होगा !
  • google पर gb whatsapp लिखते ही आपके सामने gb whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा !
  • आपके सामने gb whatsapp की वेबसाइट का home page खुल जायेगा !
  • अब आपको इस वेबसाइट को थोडा निचे की और crawl करना है !
  • निचे आपके सामने 3 आप्शन दिखेगे, जहा पर आपको Download GBWhatsapp APK पर क्लिक करना है !
  • अब GBWhatsapp automatic start हो जायेगा !

GB WhatsApp की खासियत क्या है ?

#1. GB WhatsApp Customization:

GB Whatsapp को हम अपनी तरह से Full Customize कर सकते है यानि की हम gb whatsapp की theme से लेकर उसके Feature तक सभी को हम अपने तरीके से customize कर सकते है, यही कारण है जिस कारण लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद करते है !

#2. Online Offline एवम् Last Seen Status Hide:

जब आप normal whatsapp में किसी का status seen करते है तो status लगाने वाले व्यक्ति को पता लग जाता है की उसका whatsapp की की ने देखा है, परन्तु gb whatsapp में ऐसा नही होता, यहाँ आप किसी यूजर का status देख भी लेते है status लगाने वाले व्यक्ति को पता भी नही चलता !

#3. WhatsApp Hide Blue Tick:

यदि आप किसी के द्वारा भेजे गये हुए सन्देश को पढ़ भी लेते है और आप चाहते है की सन्देश भेजे हुए व्यक्ति को ये न पता चले की आपने उसके द्वारा भेजे हुए सन्देश को पढ़ लिया है तो आप इस सेटिंग को भी on कर सकते है ! यदि आप hide blue tick सेटिंग को on कर केते है तो ऐसे में आप किसी का भी सन्देश पढ़ सकते है परन्तु ये किसी को नही पता चलेगा की अपने उसका सन्देश पढ़ लिया है !

#4. Hide Typing on WhatsApp:

कई बार आप किसी को कुछ सन्देश टाइप कर के भेजते हो तो आपके सामने वाले यूजर को पता चल जाता है की आप कुछ टाइप कर रहे है, जिसको आप अभी सन्देश भेजने वाले हो ! ऐसे में आप इस typing को भी off कर सकते हो जिससे की किसी को भी न पता चले की आप कुछ टाइप भी कर रहे हो या नही !

#5. Send Large Video File Size on WhatsApp:

यदि आप किसी को कोई सन्देश भेजना चाहते है वो सन्देश किसी भी mode में हो सकता है जैसे की – Video, Audio, PDF व् application आदि ! कई बार ये सभी फाइल बड़े होने की वजह से original whatsapp की मदद से नही भेजी जा सकती है परन्तु ये इस gb whatsapp की मदद से आसानी से कही भी किसी को भी भेज सकते है !

GB WhatsApp Download
GB WhatsApp Download

GB WhatsApp Download

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा. सर्च बॉक्स में GB WhatsApp Download लिखना होगा. आपके सामने GB WhatsApp की ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा. थोड़ा नीचे की ओर आना हैं. निचे आपके सामने 3 आप्शन दिखेगे, जहा पर आपको Download GBWhatsApp Apk पर क्लिक करना है. फिर आपके फोन में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जायेगा.

GB Whatsapp के फायदे और नुक्सान क्या है?

  • इसको आप अपने हिसाब से customize कर सकते है !
  • इसमें आप अपने status को 250 शब्दों में भी लिख सकते है जबकि original whatsapp में हम 139 शब्दों का ही प्रयोग कर सकते है !
  • इसकी मदद से आप बड़ी से बड़ी फाइल को भी आसानी से भेज सकते हैं !
  • gb whatsapp का सबसे बड़ा nagtive पॉइंट ये है की ये अपने आपको कभी भी अपडेट नही करता orignal whatsapp की तरह !
  • इसमें end to end encryption नही होता है !
  • इस बात की कोई भी पुश्टी नही कर सकता की आप जो इस whatsapp की मदद से किसी को सन्देश भेज रहे है वो कोई और नही देख रहा है !
  • ये Whatsapp play store पर उपलब्द नही है, क्युकी google play store security का ध्यान न रखने वाले या सुरक्षा नीतियों की उलघंन करने वाले applications को अपने platform पर कभी भी उपलब्द नही करवाता है !

मैं आशा करता हु, GB Whatsapp क्या है, और GBWhatsapp ko kaise Download kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ! यदि आप हमे कोई सुझाव भी देना चाहते है तो वो भी आप हमे दे सकते है, जिससे की आपको और सभी लोगो के लिए फायदेमंद साबित हो सके !!

जीबी व्हाट्सएप अपडेट करना है कैसे करें?

अगर आप जीबी व्हाट्सएप अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाना होगा वहा पर आपको GB WhatsApp Download लिखना होगा !
  • google पर gb whatsapp लिखते ही आपके सामने gb whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना होगा !
  • आपके सामने gb whatsapp की वेबसाइट का home page खुल जायेगा !
  • अब आपको इस वेबसाइट को थोडा निचे की और crawl करना है !
  • निचे आपके सामने 3 आप्शन दिखेगे, जहा पर आपको Download GBWhatsapp APK पर क्लिक करना है !
  • अब इसके बाद आपका GBWhatsapp Update हो जायेगा !

दूसरा व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों अभी जो आपने इस पोस्ट में पढ़ा की GBWhatsapp ko kaise Download kare अगर आप इसे आप अपने फ़ोन में Download कर लेंगे तो आप अपने फ़ोन में दूसरा व्हाट्सएप डाउनलोड कर लेंगे लेकिन दोस्तों इससे भी बेहतर उपाय है दूसरा

अगर आप अपने बात चित को एकदम Safe और Secure रखना चाहते है तो आपको WhatsApp का ही एक दूसरा App है Business WhatsApp आप उसे डाउनलोड करके दूसरा व्हाट्सएप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर पाएंगे

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

इसका एक ही कारण है की आप जीबी व्हाट्सएप को official Site से Download नहीं कर रहे होंगे इस वजह से आपका जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है।

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Back to top button