Aadhar card Download kaise karen – आज के समय आपके पास आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी इसके बिना आज के समय कोई भी काम नही हो सकता है ! चाहे वो कोई पढाई हो या कही घुमने ही क्यू न जाना हो, सभी जगह आधार कार्ड का होना अनिवार्य हो चूका है ! जिसके चलते आज के समय सभी के पास आधार कार्ड मोजूद होता है परन्तु किसी न किसी कारन से लोगो के अआधर कार्ड गायब हो जाते है या फिर कही खो जाते है ! जिस कारन फिर से उन्हें आधार कार्ड से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ता है !
इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे (आधार कार्ड डाउनलोड), इसके बारे में जानेगे ! यदि आपका भी आधार कार्ड कही खो गया है और आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करना पड़ता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है ! जहा पर हम आपको इ आधार कार्ड डाउनलोड (download Aadhar card pdf) के बारे में बतायेगे, तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !
Topic List
आधार कार्ड क्या है ?
आधार कार्ड एक एक ऐसी id है जो सभी लोगो को भारतीय नागरिकता का अधिकार प्रदान करती है ! जिसे हम पहचान पत्र के नाम से भी जानते है ! सभी व्यक्तियों को आधार कार्ड प्राप्त करने के बाद एक आधार नम्बर दिया जाता है जिससे सभी व्यक्तियों की पहचान का प्रमाण देता है !
यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो आधार कार्ड का आधार नम्बर ही हमे एक पहचान प्रमाण प्रदान करता है ! जिसकी मदद से ही हमे भारतीय नागरिकता का अधिकार प्रदान किया जाता है ! आधार कार्ड कहलाता है !
ई आधार कार्ड क्या है ?
ई आधार कार्ड एक Virtual ID होती है, जिसे हम इलेक्ट्रॉनिक (Electronic ID) या डिजिटल आईडी (Digital ID) के नाम से जाते है ! जिसका उपयोग कर के आप अपने सभी सरकारी व् अन्य प्रकार के कार्य करवा सकते है ! आधार कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है ! जो सभी लोगो को भारतीय नागरिकता का अधिकार प्रदान करती है ! आपका Aadhar Card या ई-आधार कार्ड (Vertual ID) हो, दोनों एक ही प्रकार से कार्य करती है ! आधार कार्ड को ई आधार कार्ड इसलिए कहा गया है क्युकी ये इलेक्ट्रॉनिक रूप में होता है इसलिए ये ई-आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है !
घर बैठे आसन आधार कार्ड डाउनलोड करे (आधार कार्ड डाउनलोड करने के सबसे आसन तरीके ?)
यदि आपके पास आपका आधार कार्ड बना हुआ है और आपका आधार कार्ड कही खो गया है तो आप इसको घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते है ! जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नही देना पड़ेगा ! बस आपको हमारे द्वारा बताये हुए स्टेप को फॉलो करना है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपना आधार कार्ड वापस (आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है) पा सकते है !
आधार कार्ड नम्बर द्वारा इ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के आपको हमारे द्वारा बताये गये step को step by step फॉलो करना है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है !
Step 1. सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! जहा पर आपके सामने इस ऑफिसियल वेबसाइट का home page खुलेगा !
Step 2. वहां पर आपको Download Aadhar पर Click करना होगा !
Step 3. अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहा पर आपका आधार नम्बर (Aadhar Number) पूछा जायेगा !
Step 4. अब आपको यहाँ आधार नम्बर डालना होगा और उसके निचे Captcha code डालना होगा !
Step 5. अब आपको Send OTP बटन पर Click करना होगा !
Step 6. अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP send किया जायेगा
Step 7. अब आपको इस आपने मोबाइल नम्बर पर आये हुए OTP को OTP section में add करना है और Get Aadhar पर Click करना होगा !
Step 8. अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चूका है !
Vertual ID के द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप vertual ID का भी इस्तेमाल कर सकते है ! इसलिए हमने vertual ID से कैसे आधार कार्ड करे इसके बारे में भी step by step समझाया है ! जिस आप फॉलो कर के अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है !
Step 1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड को डाउनलोड करने के आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
Step 2. अब आपको Download Aadhar पर Click करना होगा !
Step 3. अब आपके सामने नई स्क्रीन खुलेगी, जहा पर आपको vertual ID को डालना होगा !
Step 4. अब निचे दिए गये Captcha Code को भरना होगा !
Step 5. अब आपको Send OTP पर Click करना होगा !
Step 6. अब आप्क्के मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा !
Step 7. अब आपको OTP को OTP section में add करना होगा और उसके बाद Verify & Download बटन पर क्लिक करना होगा !
Step 8. अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड होना start हो जायेगा !
यह पोस्ट भी पढ़े – Metaverse kya hai in Hindi, What is MetaVerse in Hindi
Aadhar card Download kaise karen QnA in Hindi
आधार कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है ?
आधार कार्ड का टोल फ्री नम्बर 1947 है जो पुरे भरने में लागु होता है !
मोबाइल से आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कोन सा app है ?
मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने में लिए mAadhaar app को Download कर सकते है !
आधार कार्ड कितने दिनों में अपडेट होता है ?
आधार कार्ड को अपडेट होने में कम से कम 5 दिन का समय लगता है, यदि आपने अपना नया आधार कार्ड बनवाया है तो आपको 5 दिन से लेकर 90 दिन का समय भी लग सकता है !
आधार कार्ड कहा से बनवाया जा सकता है ?
Aadhar Card को आप किसी भी सुविधा सेण्टर में बनवा सकते है !
में आशा करता हूँ, आप सभी को Aadhar card Download kaise karen, इ आधार कार्ड डाउनलोड (आधार कार्ड डाउनलोड 2022) कैसे करे अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुरु पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
3 Comments