50KB Photo kaise banaye online? | Best Online Photo Compressor?
यदि आप अपने किसी भी फोटो के size को कम करना चाहते है और साथ ही यह भी चाहते है की उसकी quality पर भी कोई प्रभाव न पड़े तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको एक Best online photo Compressor tool के बारे मे बताने वाले है. जिसमे किसी भी फोटो के साइज़ को आप कम कर सकते है और उस फोटो की क्वालिटी भी कम नहीं होती है.
Topic List
परिचय:-
50KB Photo kaise banaye online:- जब किसी भी Website से अपना किसी जॉब के लिए Form apply करते है तो वहाँ पर आपसे कुछ फ़ोटोज़ मांगे जाते है. जिनके कुछ निर्धारित Size होते है. यह फ़ोटोज़ के Size 50kb, 100 Kb, 150kb कुछ इस तरह के हो सकते है. अब जब आप अपने फोन से किसी भी फोटो को क्लिक करते है तो वह इतने कम साइज़ मे नहीं क्लिक हो पाता है. अब आपको इसके size को कम करने के लिए किसी App या फिर किसी तरह के online compressor tools की जरूरत होती है. लेकिन कुछ ऐसे compressor होते है उसके size को कम करने के साथ उसकी Quality को भी कम कर देते है.
जिससे की आपक फॉर्म उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाता है. ऐसे मे आप इंटरनेट पर किसी Best online photo compressor के बारे मे सर्च करते है. तो यदि अप भी इन्ही मे से एक है तो आज हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आइए जानते है.
Photo Se Video Banane Wale App, 5 Best Apps के डाउनलोड लिंक
50KB Photo kaise banaye online
यदि आप अपने किसी भी फोटो के size को कम करना चाहते है और साथ ही यह भी चाहते है की उसकी quality पर भी कोई प्रभाव न पड़े तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. क्यूंकी आज के इस लेख मे हम आपको एक Best online photo Compressor tool के बारे मे बताने वाले है. जिसमे किसी भी फोटो के साइज़ को आप कम कर सकते है और उस फोटो की क्वालिटी भी कम नहीं होती है.
जी हाँ यह tool इंटरनेट पर image compressor के नाम से मशहूर है. इसके लिए आपको क्या करना होगा आइए आपको इसके बारे मे बताते है.
Phone Free Call Techfelts | Techfelts Phone Number ?
Best online photo compressor
1- सबसे पहले अपने फोन मे Chrome Browser को ओपन करके Image Compressor सर्च करे या फिर इस लिंक पर क्लिक करे. Click here
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Image select के नीचे एक Compression Setting का विकल्प मिलता है.
3- इसमे आपको जितना आप फोटो का साइज़ रखना चाहते है रख सकते है.
4- इसके बाद ऊपर दिए गए Image Select के बटन पर क्लिक करे.
5- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने फोन से उस फोटो को चुन लेना है जिसका आपने size कम करना है.
6- इसके बाद यह आपके फोटो का size कम कर देगा और आप उसे डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते है.
7- जैसा हमने आपको बताया था की यहाँ पर उस फोटो की quality पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है.
तो कुछ इसी तरह से आप इस Best online photo compressor tool का इस्तेमाल कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप 50kb photo ko online बना सकते है, साथ ही आपको Best online photo compressor के बारे मे भी बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment