AppsHow toTricksWhatsApp

WhatsApp Lock, WhatsApp Chat Locker & WhatsApp Lock Download

क्या आप भी खोज रहे है की WhatsApp Lock कैसे लगाए और आपने WhatsApp Chat को WhatsApp Chat Locker से Lock कैसे करे और WhatsApp Lock Download कहा से करे ? कैसे करे ? और क्या आप अपने WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye ये जांनने के लिए काफी उत्सुक है तो आज इस पोस्ट को आराम से पढ़ते रहिये आप मैं आपको WhatsApp Lock App और WhatsApp Lock Settings भी बताऊंगा जिससे आप Fingerprint Lock लगा सकते है।

WhatsApp Lock

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपने व्हाट्सएप के अंदर लॉक कैसे लगाएंगे दोस्तों यहां पर हम दो तरीके से WhatsApp Lock लगाएंगे एक तरीका जो आप सभी को व्हाट्सएप के अंदर ही मिलता है और वह कौन सा तरीका है कहां से आप उसे लगाएंगे सबकुछ बताऊंगा

WhatsApp Chat Locker

दूसरा जो तरीका मैं आपको बताऊंगा वह WhatsApp Chat Locker बताऊंगा कि कैसे आप अपने WhatsApp Chat Ko Lock लगा सकते हैं यह तरीका काफी यूनीक है और इसे इस्तेमाल करना आप सभी को सीखना चाहिए क्योंकि यह आप सभी के ही काम के लायक है तो उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस पोस्ट को जरुर से पड़ेंगे और इसे जरूर शेयर भी करेंगे।

WhatsApp Lock App, WhatsApp Lock Download

WhatsApp Lock App यह काफी जरूरी ऐप है और आपको अपने फोन के अंदर रखना भी चाहिए और मैं आप सभी को व्हाट्सएप लॉक ऐप के साथ WhatsApp Lock Download कैसे करना है वह भी बताऊंगा और इस पोस्ट के अंदर मैं आपको एक Best WhatsApp Lock App बताऊंगा जिसे आप अपने फोन के अंदर इंस्टॉल करके उसे इस्तेमाल कर सकते हैं

और इस App को अगर आप रेगुलर यूज करेंगे तो आप सभी की प्राइवेसी बनी रहेगी तो उस ऐप को डाउनलोड करने के लिए

  • सबसे पहले आप अपने प्ले स्टोर में जाइए
  • वहां पर आप सर्च कीजिए व्हाट्सएप चैट लॉकर या फिर मैंने आपको नीचे लिंक दे रखा हूं उसे आप डाउनलोड कर लीजिएगा
  • डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कीजिए
  • और ओपन करने के बाद उसके अंदर जो भी परमिशन है मांगे उसे दे दीजिए

तो कुछ इस तरीके से आप अपने फोन के अंदर व्हाट्सएप चैट लॉक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें इस्तेमाल भी कर सकते हैं

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye

  • इसके लिए आपने जो अभी एप्लीकेशन आपने डाउनलोड किया उस एप्लीकेशन को आप को ओपन कीजिये
  • ओपन करने के बाद आपको नीचे एक प्लस का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  • क्लिक करने के बाद आप सभी को यह एप्लीकेशन व्हाट्सएप के अंदर लेकर जाएगा
  • और वहां पर आप जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं उस चैट को आप सेलेक्ट कीजिये
  • और चैट सेलेक्ट करने के बाद जो चैट है उसका नाम यहां पर इस ऐप के अंदर आ जाएगा
  • आने के बाद अब आपका वो जो चैट है वह लॉक हो जाएगा तो कुछ इस तरीके से आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हैं

जब आप उस Chat को वापस व्हाट्सप्प में जाकर ओपन करेंगे तो वो chat आपसे password मांगेंगे और आपने जो password बनाया होगा वो डाल कर open कर लीजिये

इस पोस्ट को भी पढ़े – Sikhe All In Hindi – Apps, How to, Tricks, WhatsApp, Internet

Fingerprint Lock

अगर आप सभी अपने व्हाट्सएप के अंदर सिर्फ फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं वह भी व्हाट्सएप लॉक सेटिंग से तो आप ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी व्हाट्सएप लॉक ऐप डाउनलोड भी नहीं करना होगा आप अपने व्हाट्सएप के अंदर सेटिंग के माध्यम से ही फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं इसे लगाने के लिए

  • सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कीजिए
  • ऊपर दाहिनी और 3 Dot दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए
  • क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  • अब आप Account Settings के ऊपर क्लिक कीजिये
  • अभी यहां पर आप प्राइवेसी के ऑप्शन के अंदर आ जाइए
  • आने के बाद यहां पर आपको सबसे नीचे आना है
  • और आने के बाद यहां पर आप सभी को एक ऑप्शन दिखेगा फिंगरप्रिंट लॉक उसके नीचे आपको एक Disable का ऑप्शन दिखेगा
  • उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपसे आपका फिंगरप्रिंट मांगेगा तो आप अपना फिंगरप्रिंट दे दीजिए और

इस तरीके से आपके व्हाट्सएप के अंदर फिंगरप्रिंट लॉक Enable हो चुका है

तो उसके बाद यहां पर आपको एक सेटिंग करना होगा जो कि आपको immediately पर सेट कर देना होगा

सेट करने के बाद आपका जो फिंगरप्रिंट लॉक है व्हाट्सएप के लिए वह इनेबल हो चुका है तो इस तरीके से आप अपने व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button