How to Remove Samsung Account without password?
ऐसा करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है. और वह तरीका है आपके फोन को Factory Reset करना. जिसमे आपके फोन का पूरा Data उड़ जाता है. यदि आप अपने कीमती Data को बचाना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका Backup अपने किसी Laptop या पेनड्राइव मे लेना होगा.
Topic List
परिचय:-
Remove Samsung Account without password:- यदि आपके पास भी एक Samsung Device है और आप उस पर बने Samsung Account को Remove करना चाहते है. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको उसके Password की जरूरत होती है. मगर आप तो उसका password भूल चुके है. आपको वह password याद नहीं रहा है फिर आप कैसे अपने samsung फोन से samsung account को हटा सकते है. यही आज के इस लेख मे हम आपको जानकारी देने जा रहे है, की ‘How to Remove Samsung Account without password’ या ‘Without Password Samsung account remove kaise kare’ जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे , चलिए अब शुरू करते है.
Remove Ads on Lock Screen Samsung? | Samsung Lock Screen se Ads Remove kaise kare?
Without Password Samsung account remove kaise kare
अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Without Password Samsung account remove kaise kare’ या ‘How to Remove Samsung Account without password’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है. और वह तरीका है आपके फोन को Factory Reset करना. जिसमे आपके फोन का पूरा Data उड़ जाता है. यदि आप अपने कीमती Data को बचाना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका Backup अपने किसी Laptop या पेनड्राइव मे लेना होगा.
यदि आपको अपने Data की चिंता नहीं और आप किसी भी तरह से Samsung Account को रिमूव करना चाहते है तो आइए अब आपको ऐसा करने का तरीका बताते है.
Samsung Me Call Record Kaise Kare
How to Remove Samsung Account without password
जैसा की हमने आपको बताया है की यदि आप अपने सैमसंग अकाउंट के पासवर्ड को भूल गए है. लेकिन आपको उसे अपने फोन से रिमूव करना है. तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से देखकर फॉलो करे.
1- सबसे पहले आपको Samsung फोन के Developer option को ओपन करना होगा, जिसके लिए सेटिंग्स मे जाए.
2- इसके बाद आपको सबसे नीचे About phone पर क्लिक कर देना है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Software information पर क्लिक करके Build Number पर सात बार क्लिक कर देना है.
4- इसके बाद आपके फोन का Developer option ऑन हो जाएगा.
5- इसके बाद आपको Developer सेटिंग मे अंदर चले जाना है और यहाँ पर OEM unlocking की सेटिंग को ऑन कर देना है.
6- यह सेटिंग करने के बाद अब आपको अपने फोन को Switch off कर देना है और उसमे Charger Connect कर देना है.
7- जब आपके फोन की स्क्रीन पर charging icon दिखने लगे तब आपको आपके फोन का Power button और Volume Up button एक साथ दबाए रखना है.
8- यह दबने के उपरांत जब आपको samsung का logo screen पर दिखने लगता हैं तब आपको Power button को छोड़ देना है और Volume up button को दबाए ही रखना है.
9- कुछ समय के बाद आपका फोन Android Recovery मोड पर चला जाएगा.
10- इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ option दिखाई पड़ते है, आपको volume down बटन का इस्तेमाल करते हुए Wipe Reset/ Factory Reset पर लाकर Power button से ok कर देना है.
11- इसके बाद आपको Factory Data Reset पर क्लिक कर देना है.
12- इसके बाद यहाँ पर एक process होता है, इसे होने दे.
13- इसके बाद आपका samsung फोन खुद ही ओपन होने लगेगा, इसका setup करने पर आप देख सकते है की आपका Samsung account भी remove हो चुका है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने Samsung phone से Samsung account को बिना पासवॉर्ड के हटा सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप बिना password के अपने samsung account को हटा सकते है. यह प्रोसेस थोड़ा रिसकी है, क्यूंकी ऐसा करने से आपके फोन सभी data उड़ जाता है. तो ऐसा आपको ध्यान मे जरूर रखना है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment