How to

Remove Ads on Lock Screen Samsung? | Samsung Lock Screen se Ads Remove kaise kare?

यदि आपके samsung phone की screen पर ads दिख रहे है तो इसका मतलब है आपके फोन मे Glance Feature को ऑन किया गया है. Glance की मदद से ही आप अपने samsung फोन की लॉक स्क्रीन पर ads को देख पाते है. आप इसे कैसे बंद करेंगे आइए आपको स्टेप्स बाइ स्टेप्स बताते है

परिचय:-

Remove Ads on Lock Screen:- यदि आपके पास भी एक Samsung Device है और आपको उसकी Lockscreen पर Ads देखने को मिलते है. जिनसे अप बेहद ज्यादा परेशान हो चुके है. और आप किसी भी तरह से उन्हे फोन की लॉक स्क्रीन से हटाना या फिर बंद करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता की ‘Remove Ads on Lock Screen Samsung’ या ‘Samsung Lock Screen se Ads Remove kaise kare’ तो आज अप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. की कैसे आप samsung फोन की लॉक स्क्रीन पर दिख रहे ads को बंद कर सकते है.

ऐसा किस वजह से और किस सेटिंग से होता है इसके बारे मे भी हम आपको बताएंगे. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे. चलिए अब शुरू करते है.

Remove Ads on Lock Screen Samsung

Samsung Lock Screen se Ads Remove kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की “Samsung Lock Screen se Ads Remove kaise kare’ या ‘Remove Ads on Lock Screen Samsung’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की. यदि आपके samsung phone की screen पर ads दिख रहे है तो इसका मतलब है आपके फोन मे Glance Feature को ऑन किया गया है. Glance की मदद से ही आप अपने samsung फोन की लॉक स्क्रीन पर ads को देख पाते है. आप इसे कैसे बंद करेंगे आइए आपको स्टेप्स बाइ स्टेप्स बताते है.

How to activate Meta AI on WhatsApp?

Remove Ads on Lock Screen Samsung

1- सबसे पहले अपने Samsung phone की settings मे जाए.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर Wallpapers की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Wallpaper Services का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर 3 विकल्प मिलते है जिनमे से आपको None पर क्लिक कर देना है.

5- इसके बाद आपके Samsung phone से Glance बंद हो जाएगा और Ads भी बंद हो जाएंगे.

How to Remove Glance from lock screen in Realme?

तो कुछ इसी तरह से आप अपने Samsung फोन की Lock screen से Ads remove कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने सैमसंग फोन की लॉक स्क्रीन से glance या ads को रिमूव कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button