How to

Pmjjby ko band kaise kare in hindi? | How to Close PMJJBY insurance scheme?

यदि आप भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपके बैंक मैनेजर को एक प्राथना पत्र लिखना होगा. जो कुछ इस प्रकार होगा आप नीचे देख सकते है

परिचय:-

Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojana:- यदि मित्रों आप भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का हिस्सा है. और आपके खाते से भी हर साल 436 रुपए काट लिए जाते है. लेकिन अब आप किसी कारण से इस योजना को बंद करना चाहते है. मगर आपको इसे बंद करने का प्रोसेस नहीं पता है. और आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है की ‘Pmjjby ko band kaise kare in hindi’ या ‘How to close pmjjby insurance scheme’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. की कैसे आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को बंद कर सकते है. और क्या इसे बंद करने पर आपके कहते से काटे गए पैसे भी रिफन्ड होंगे उसके बारे मे भी हम आपको जानकारी देंगे, आइए जानते है.

मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है ? और कैसे आवेदन करे- जाने पूरी जानकारी?

क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना?

वैसे तो सरकार की तरफ से चलाई गई कोई भी योजना आपके काम की ही होती है. मगर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसे आप अपने बचत खाते के चलते शुरू कर सकते है. इस योजना को शुरू करने के बाद हर साल मई के महीने मे आपके खाते से 436 रुपए काटे जाते है. 1 साल के बीच मे किसी भी तरह का कोई पैसा आपके कहते मे काटा नहीं जाता है. इस योजना का लाभ आपको नहीं मिलता है, यदि किसी कारण से आपकी मृत्यु हो जाती है, जोकि भगवान न करे ऐसा हो. मगर समय का कुछ पता नहीं है.

यदि आपकी किसी कारण से मृत्यु हो जाती है. और आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का हिस्सा है तो आपके नॉमिनी को 2 लाख की राशि दी जाती है. यदि आप किसी एक्सीडेंट के चलते अंगहीन हो जाते है तब आपको 50 हजार की राशि दी जाती है. और यदि आप 50% से अधिक अंगहीन होते है तब आपको पूरे 2 लाख की राशि दी जाती है. वैसे तो योजना सही है. लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे अपने खाते से बंद करना चाहते है. तो आइए अब आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.

Pmjjby ko band kaise kare in hindi
Pmjjby ko band kaise kare in hindi

Pmjjby ko band kaise kare in hindi?

अब यदि आप भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपके बैंक मैनेजर को एक प्राथना पत्र लिखना होगा. जो कुछ इस प्रकार होगा आप नीचे देख सकते है.

सेवा में, दिनांक ( लिखे )

शाखा प्रबंधक

(आपके बैंक का नाम लिखे)

विषय – PMJJBY बंद करने हेतु

श्रीमान जी/श्रीमती जी,

निवेदन है कि मेरा नाम (आपका नाम) है मेरा खाता नंबर (आपका खाता नंबर) में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY चालू है। वित्तीय कारणों से मैं यह योजना जारी नहीं रख सकता हूँ, कृपया मेरे खाते से यह योजना बंद करने की कृपा करें और यदि संभव हो तो जितना हो सके उतने पैसे रिफंड करने की कृपा करें।

धन्यवाद सहित

(हस्ताक्षर)

(आपका नाम )

खाता नंबर – (आपका खाता नंबर)

मोबाइल नंबर – ( आपका मोबाईल नंबर )

(पूरा पता)

संलग्न :- सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड की फोटो कॉपी।

इसके बाद कुछ इस तरह की Application लिख कर आप Bank Manager को दे सकते है. इसके बाद आपके खाते से यह योजना बंद कर दी जाएगी. तो कुछ इस तरह से आप Pmjjby को बंद कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद करवा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button