How toiPhone

Remove Camera from lock screen iPhone? | iPhone Lock Screen se Camera Remove kaise kare?

आपको अपने iphone से camera हटाने के लिए किसी third party app की भी जरूरत नहीं है. ऐसा सिर्फ आप अपने iphone की settings से भी कर सकते है. चलिए अब कैसे करेंगे आप यह काम और कहाँ पर मिलेगी आपको camera remove करने वाली setting आइए जानते है.

परिचय:-

Remove Camera from lock screen iPhone:- यदि आपके पास एक iPhone है तो आपको उसकी Lock Screen पर एक Camera icon देखने को मिल जाता है. जिस पर क्लिक करके आप उसे Direct ही ओपन कर सकते है. याने की आपको उसके Screen Lock को ओपन करने की भी जरूरत नहीं होती है. जैसे ही आप वह पर Left Swipe करते है फोन का कैमरा ओपन हो जाता है. लेकिन कई बार यह फीचर आपको बेहद ज्यादा परेशान करने लगता है. जिसके बाद आप इसे किसी भी तरह से उसकी लॉक स्क्रीन से रिमूव करना चाहते है. लेकिन आपको पता नहीं होता है की ‘Remove Camera from lock screen iPhone’ या ‘iPhone Lock Screen se Camera Remove kaise kare’ तो यदि आपको भी इसके बारे मे जानकारी नहीं है. तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है.

Remove Camera from lock screen iPhone
Remove Camera from lock screen iPhone

iPhone Charging Hold Problem Solved? | iPhone Charging Problem ?

iPhone Lock Screen se Camera Remove kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘iPhone Lock Screen se Camera Remove kaise kare’ या ‘How to Remove camera from iphone lock screen’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की आपको अपने iphone से camera हटाने के लिए किसी third party app की भी जरूरत नहीं है. ऐसा सिर्फ आप अपने iphone की settings से भी कर सकते है. चलिए अब कैसे करेंगे आप यह काम और कहाँ पर मिलेगी आपको camera remove करने वाली setting आइए जानते है.

WhatsApp Green Color Change | How to Change WhatsApp Color green to blue in iPhone?

Remove Camera from lock screen iPhone

अपने iphone की lock screen से camera को रिमूव करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.

1- सबसे पहले अपने iPhone की settings को ओपन करे.

2- आपको यहाँ पर एक Screen Time की setting मिलती है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Content & Privacy Restrictions की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

4- इसके बाद आपको फिर से Content & Privacy Restrictions के सामने एक बटन मिलता है, इसे ऑन करे.

5- अब इसे ऑन करने पर नीचे की कुछ सेटिंग्स ओपन हो जाती है, आपको इनमे से Allowed Apps पर क्लिक कर देना है.

6- इसके बाद आपके सामने बहुत सारी Apps देखने को मिल जाती है आपने यहाँ से Camera की Apps को बंद कर देना है.

7- इसके बाद आपके iphone की lock screen से camera remove हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने iphone की lock screen से camera को remove कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने iphone के camera को lock screen से हटा सकते है. यह काम आप बिना किसी थर्ड पार्टी app की मदद से कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button