AppsHow to

Samsung Me Call Record Kaise Kare | Samsung A12 Me Call Recording Kaise Band Kare ?

Samsung Me Call Record Kaise Kare - आपको dailler pad को ओपन करके 3 डॉट पर क्लिक करके settings पर क्लिक कर Auto Record Calls on करना है.

Samsung Me Call Record Kaise Kare – सैमसंग में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने dialler pad को ओपन करना है. और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको settings पर क्लिक करने record calls वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको Auto Record Calls का आप्शन डिसएबल दिखाई देगा, जिसको आपको इनेबल करना है. इसके बाद आपकी सभी calls आटोमेटिक record होनी शुरू हो जाएगी.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय यदि हमे किसी से बात करनी होती है तो ऐसे में हम घर बैठे मोबाइल से कॉल लगा कर बात कर लेते है लेकिन ऐसे में कई बार हमारे पास कुछ ऐसी काल्स आ जाती है या फिर हमे कोई सामने वाला जानकारी दे रहा होता है और ऐसे में हम उसको record करना चाहते है. जिससे की हम बाद में उस record calls का उपयोग कर सके.

samsung f12 me call recording kaise kare
samsung f12 me call recording kaise kare

ऐसे में यदि आप भी samsung a12 call recording kaise Karen के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की samsung a12 me voice recording kaise kare, जिस कारन आप आय दिन गूगल पर samsung f12 me call recording kaise kare व् call recording kaha save hota hai आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में samsung me call record kaise kare के बारे में बताएगें. जिससे की आप खुद से ही samsung galaxy on7 call recording setting कर आसानी से आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो.

Call Recording Kaha Save Hota Hai ?

कॉल रिकॉर्डिंग आपके मोबाइल में रिकॉर्डिंग फोल्डर में save होता है, जिसको आपको अपने File Manager में जाकर सीधे Recording / Record Calls आदि लिख कर सर्च कर सकते हो. इसके बाद आपके सामने आपका रिकॉर्डिंग फोल्डर आ जायेगा, जहाँ पर आपकी रिकॉर्डिंग कॉल save होती है.

Samsung Phones Me Call Record Kaise Karen ?

यदि आप सैमसंग में कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की samsung mobile me call record kais kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप खुद से ही samsung j5 me call record kaise kare के बारे में अच्छे से जान सकोगे.

  • सबसे पहले आपको अपने सैमसंग मोबाइल में अपने सैमसंग मोबाइल का ऑफिसियल dailer pad ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है.
  • अब इसके आपको settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
samsung a12 call recording kaise karen
samsung a12 call recording kaise karen
  • अब इसके बाद आपको Record Calls वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको एक Auto Record Calls का आप्शन दिखाई देगा. जोकि डिसएबल होगा. अब आपको इसके उपर क्लिक करके इसको इनेबल करना है.
  • अब आपके मोबाइल में कोई भी Known या Unknown कॉल्स आएगी वो सभी आटोमेटिक रिकॉर्ड होनी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से अपने सैमसंग मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग को On कर सकते हो.
samsung me call record kaise kare
samsung me call record kaise kare

Read More: Kya Free Fire Band Ho Chuka Hai, Free Fire Ban News in Hindi?

Read More: South Indian Movie Download Website | New South Hindi Movie Download Kaise Kare ?

Samsung A12 Me Call Recording Kaise Sune ?

किसी भी सैमसंग फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग सुनने के लिए सबसे पहले आपको samsung mobile me call record kais kare  वाले उपर बताये गये step को फॉलो करना है. और उसके बाद जब आपके सामने Auto Call Recording का आप्शन आ जायेगा, तो ऐसे में आपको उसी के निचे एक Recorded Calls का आप्शन देखने को मिलता है. आपको उसके उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल में record की हुई सभी calls आ जाएगी. फिर आप Samsung Me Call Recording सुन सकते है.

Samsung A12 Me Call Recording Kaise Band Kare ?

यदि आप ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग बंद करना चाहते हो तो लेकिन आपको नही पता है की samsung a12 me call recording kaise band kare तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. जिससे की आप आसानी से सैमसंग में कॉल रिकॉर्डिंग बंद कर सकोगे.

  • सबसे पहले आपको अपने dailer pad में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको record calls वाले आप्शन पर क्लिक करके Auto Record Calls पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको आपको इनेबल आप्शन को डिसएबल कर देना है और आपके मोबाइल में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी.

निष्कर्ष:

Samsung Me Call Record Kaise Kare – आपको dialler pad को ओपन करके 3 डॉट पर क्लिक करके settings पर क्लिक कर Auto Record Calls on करना है. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को samsung j6 me call record kaise kare व् samsung a12 me call recording kaise band kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button