How to

How to remove virus from phone | Phone se virus remove kaise kare?

वैसे तो फोन मे छुपे virus को ढूंढना बहुत ही कठिन काम है, जिसके लिए हमने एक रास्ता निकाला है. जिसकी मदद से आप अपने फोन के All वायरस को रिमूव कर सकते है. जी हाँ ऐसा आप एक Apk की मदद से कर सकते है. जिसके लिए आपको इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा . इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

Remove virus from phone:- यदि आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तो आप जरूर से उसके किसी भी चीज को सर्च करने के लिए chrome browser का इस्तेमाल करते होंगे. कई बार किसी चीज को सर्च करते समय आप जाने अनजाने मे अपने फोन पर कई तरह के virus को install कर देते है. जिसके बारे मे आपको पता तक नहीं चल पाता. अब यह virus वैसे तो कुछ नहीं करता है, मगर अंदर ही अंदर आपके फोन की स्पीड को धीमा कर देता है. आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म होने लगता है, हैंग करने लगता है, अटकने लगता है और भी न जाने कितनी तरह की समस्या आपके फोन मे virus के चलते आने लगती है.

ऐसे मे कुछ लोग अपने फोन से इस virus को हटाना चाहते है. जिसके लिए वह इंटरनेट पर सर्च करते है ‘How to remove virus from phone’ या ‘Phone se virus remove kaise kare’ तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

How to clear facebook watch history 2024?

Phone se virus remove kaise kare

यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Phone se virus remove kaise kare’ या ‘How to remove virus from phone’ तो हम आपको बता दे की आपके फोन मे virus किसी invalid लिंक पर क्लिक करने की वजह से आ सकता है. या फिर किसी Gaming app से भी आ सकता है जोकि आपने google play store से डाउनलोड नहीं किया है. अब आपके फोन से virus को remove करने के दो तरीके है. पहला की आप files मे जा करके वहाँ से एक-एक करके सारे वायरस को डिलीट करे दूसरा की आप एक साथ सभी virus को remove करे.

How to remove virus from phone
How to remove virus from phone

अब वैसे तो फोन मे छुपे virus को ढूंढना बहुत ही कठिन काम है, जिसके लिए हमने एक रास्ता निकाला है. जिसकी मदद से आप अपने फोन के All वायरस को रिमूव कर सकते है. जी हाँ ऐसा आप एक Apk की मदद से कर सकते है. जिसके लिए आपको इसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा . इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to remove virus from phone

1- सबसे पहले फोन मे Cleaner Antivirus VPN Cleaner App को डाउनलोड करके ओपन करे.

2- इसके बाद दिए गए Clean के बटन पर क्लिक करे.

3- इसके बाद यहाँ पर कुछ Process चलता है.

4- इस Process को बीच मे न रोके इसे पूरा होने के बाद ही आगे बढ़े.

5- इस App मे आपको Next करते जाना है और final steps को पूरा करना है.

6- यदि आप इसके final steps को पूरा करते है तो आपके फोन से सभी Virus remove हो चुके है.

यह app खुद ही आपके फोन से सभी के सभी virus को remove कर देता है. तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन से virus को remove कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन के virus को remove कर सकते है. क्यूंकी यदि आप अपने फोन से वायरस को रिमूव नहीं करते है तब आपका फोन स्लो चलने के साथ-साथ गर्म और हैंग भी करने लगता है. इसलिए इसे रिमूव जरूर करे. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button