AppsHow toTricksWhatsApp

What Is Archive Chat in WhatsApp | How to Archive a Chat in WhatsApp | How to Remove Archive Chat in WhatsApp ?

How to Archive a Chat in WhatsApp - WhatsApp Chat Archive करने के लिए आपको चैट को सेलेक्ट करके arrow box icon पर क्लिक करना है.

How to Archive Whatsapp Chat: व्हाट्सएप में आर्काइव चैट हाईड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हात्सप्प में आ जाना है और उसके बाद आपको जिस भी चैट को हाईड करना है आपको उस चैट को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Archive Chat वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका चैट हाईड हो जायेगा.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग अपने मोबाइल फ़ोन व् बैंक अकाउंट सभी के उपर password लगा कर रखते है. जिससे की कोई और व्यक्ति आपके उस अकाउंट को चेक न कर ले. ठीक इसी प्रकार से हमारे फ़ोन में भी एक सबसे प्राइवेट जगह होती है जोकि whatsapp है. जिसको लोग सिक्योर करके रखते है. जिससे की वो किस किस के साथ बात करते है इसके बारे में किसी और को न पता लग सके.

what is archive chat in whatsapp

ऐसे में कई बार हम नही चाहते है की हमारे व्हात्सप्प पर किसी भी प्रकार का लॉक लगाये बल्कि हम सीधे अपनी प्राइवेट चैट को ही हाईड करना चाहते हो, लेकिन ऐसे में आपको नही पता है की what is archive chat in whatsapp और how to archive chat in whatsapp तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में how to archive whatsapp chat के साथ ही साथ how to find archive chat in whatsapp के बारे में भी जानगे.

What Is Archive Chat in Whatsapp ?

व्हाट्सएप में आर्काइव चैट एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी चैट को बिना किसी app के हाईड कर सकते हो. क्युकी कई बार हम नही चाहते है की हमारे व्हात्सप्प की चैट हमारे अलावा कोई और व्यक्ति देखे, जिसके चलते ऐसे में हमे दुसरे हत्कंडे अपनाने पड़ते थे, जिसके चलते ऐसे में whatsapp में अपने नए अपडेट के साथ archive feature को निकाल दिया. जिससे की आप बिना किसी app के whatsapp के अंदर ही अपने व्हात्सप्प चैट को हाईड कर सको.

How to Archive a Chat in Whatsapp ?

यदि आप भी अपने व्हाट्सएप में आर्काइव चैट करके हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की how to archive chat in whatsapp तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से how to archive whatsapp chat के बारे में अच्छे से समझा सके.

  • सबसे पहले आपको अपने whatsapp में आ जाना है और उसके बाद आपको जिस भी Whatsapp Chat को हाईड करना चाहते हो, आपको उस चैट के उपर कुछ सेकंड प्रेस करके रखे. जिसके बाद आपका चैट सेलेक्ट हो जायेगा.
  • अब इसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है और उसके बाद Archive Chat वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपका चैट हाईड हो चूका है. ऐसे में जब भी सामने वाला व्यक्ति आपको massage करेगा तो ऐसे में वो आपके सामने पॉपअप नही होगा.
  • ऐसे में अगर सामने वाला व्यक्ति आपको massage करता भी है तो ऐसे में आपको व्हात्सप्प में टॉप में एक archive chat  का आप्शन दिखाई देगा. जहाँ पर आपको नम्बर दिखाई देंगे. अगर ऐसे में यदि आपको हाईड चैट को देखना है तो आपको उस archive chat के उपर ही क्लिक करके उसके बाद उस चैट को देख सकते हो.
how to archive chat in whatsapp

Read More: Kya Free Fire Band Ho Chuka Hai, Free Fire Ban News in Hindi?

Read More: Dusre Ka Whatsapp Apne Mobile Mein Kaise Dekhen | Dusre Ka WhatsApp Kaise Dekhe Apne Phone Me?

How to Find Archive Chat in Whatsapp ?

यदि आपने अपने चैट को archive की मदद से हाईड कर दिया है तो ऐसे में आपका Archive Folder बनकर टॉप में ही आ जायेगा. जिसके उपर क्लिक करके आप अपनी व्हात्सप्प चैट आसानी से देख सकते हो massage भी कर सकते हो.

Archived Chat Wapas Kaise Laye Front me

यदि आप व्हाट्सएप में आर्काइव चैट की मदद से किसी अन्य व्यक्ति की चैट को हाईड कर चुके हो और अब आप उसको रिमूव करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की whatsapp archive chat remove कैसे करे तो ऐसे में आप निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हो और अपनी आर्काइव चैट हटा सकते हो.

व्हाट्सएप में आर्काइव चैट कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको व्हात्सप्प में आ जाना है, जहाँ पर आपको टॉप में ही archived का फोल्डर दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको वो सभी chats दिखाई देंगी, जितनी भी आपने archive कर रही है. अब आपको जिस भी chat को archive से रिमूव करना है आपको उस चैट को सेलेक्ट करना है और उसके बाद 3 डॉट के साथ ही एक arrow वाला box icon दिखाई देगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपका archive chat हट जायेगा.
how to archive whatsapp chat

निष्कर्ष:

How to Archive a Chat in WhatsApp – WhatsApp Chat Archive करने के लिए आपको चैट को सेलेक्ट करके arrow box icon पर क्लिक करना है. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को व्हाट्सएप में चैट को कैसे आर्काइव करें व् व्हाट्सएप में आर्काइव चैट को कैसे हटाएं के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button