Internet

आज का मैच जीतने पर भी नहीं कर सकेगी RCB प्लेऑफ़ मे Qualify- जाने क्यूँ?

परिचय:-

Today IPL CSK vs RCB:- आप सभी तो जानते ही है की आईपीएल क्रिकेट के इतिहास का वह प्लेटफ़ॉर्म है जहां से देश को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मिला है. कई उभरते सितारे बिना किसी दबाव के आईपीएल मे अपना प्रदर्शन करते है और देश की टीम के लिए चुने जाते है. लेकिन आईपीएल की शुरुआत से ही एक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ( RCB ) जोकि विराट कोहली के नाम से जानी जाती है. जिसके देश मे बहुत ज्यादा तदात मे फैन है. सभी RCB फैंस के लिए आज का मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. क्यूंकी यह 2024 आईपीएल मे rcb का अंतिम मैच हो सकता है.

क्यूंकी जो भी टीम आज के मैच को जीत जाएगी वह प्लेऑफ़ मे क्वालफाइ कर जाएगी, मगर यह इतना आसान नहीं है. क्यूंकी RCB अभी भी 12 अंक के साथ आईपीएल टेबल मे है और चन्नई सुपर किंग्स CSK अभी भी 14 अंक पर टॉप फॉर मे विराजमान है. ऐसे मे यदि RCB आज का मैच भी जीत लेती है, तब भी वह प्लेऑफ़ मे क्वालफाइ नहीं कर सकेगी, ऐसा क्यूँ आइए आपको बताते है. Today IPL CSK vs RCB

Today IPL CSK vs RCB
Today IPL CSK vs RCB

IPL All Seasons Match Highlights kaise dekhe 2008-2024?

RCB ने नहीं जीता अभी तक आईपीएल का खिताब?

ऐसा नहीं है की RCB की टीम कमजोर है, बल्कि इस टीम मे भारत के बडे बडे दिग्गज Players शामिल है. Virat कोहली इस टीम मे शुरुआत से ही खेल रहे है. हालांकि RCB टीम मे काफी जयद बदलाव हुए है मगर यदि खिलाड़ियों की परफॉरमेंस को देखा जाए तो शायद ही RCB से खतरनाक टीम आईपीएल मे होगी. लेकिन फिर भी आज तक RCB ने आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. जबकि यह टीम 3 बार फाइनल मे जा चुकी है, मगर हर बार RCB के फैंस के हाथ मे निराशा ही लगी है.

IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया?

आज का मुकाबला 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चन्नई सुपर किंग्स के साथ है, जिसमे आपको महेंद्र सिंह धोनी, देखने को मिलेगी. कहने की बात है की मुकाबला धोनी और कोहली के बीच मे होने वाला है. ऐसे मे देखना यह है की. आखिर कौन यह बाजी मारता है. Today IPL CSK vs RCB

आखिर क्यू आज का मैच जीतने पर भी RCB Qualify नहीं कर सकेगी.

RCB की लगातार आईपीएल मे जीत के बाद उसके सभी फैंस खुशी से झूम उठे है, सभी RCB को प्लेऑफ़ मे देखना चाहते है. मगर यह RCB के लिए उतना आसान नहीं है. क्यूंकी RCB का नेट रन रेट अभी भी CSK के नेट रन रेट से कम है. यदि RCB इस मैच को एक साधारण तरीके से जीत लेती है, तब भी वह प्लेऑफ़ मे क्वालफाइ नहीं कर सकती है. क्यूंकी RCB के पॉइंट्स भी 14 होंगे और CSK के भी 14 पॉइंट्स होंगे. ऐसे मे सभी की नजर रहेगी इन टीमो के नेट रन रेट पर क्यूंकी किसी भी टीम के पॉइंट्स सैम होने पर वह उसके नेट रन रेट से क्वालफाइ करेगी.

ipl 2024 points table
ipl 2024 points table

IPL शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन थे?

यदि RCB आज का मैच पहले बैटिंग करते हुए 200 से अधिक का score करती है, तो RCB के गेंदबाजों को CSK की पारी को 16 ओवर मे समाप्त करना होगा. वही यदि CSK 200 से अधिक का score करती है, तो RCB को यह score 18 ओवर्स मे बनाना होगा. तभी RCB प्लेऑफ़ मे क्वालफाइ कर सकती है.

IPL ka baap kaun hai | ये है IPL के असली बाप ?

निष्कर्ष:- Today IPL CSK vs RCB

आज का यह मैच Today IPL CSK vs RCB बहुत ही जबरदस्त मैच होने वाला है जोकि CSK vs RCB के बीच होगा और यह इन दोनों टीम का अंतिम मुकाबला होगा. इसके बाद आईपीएल को प्लेऑफ़ की 4 टीम मिल जाएगी. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button