FacebookHow to

How to clear facebook watch history 2024?

बता दे की जहां पर आप facebook की history को देखते है वहाँ से आप इसे clear नहीं कर सकते है. Facebook पर वीडियोज़ की हिस्ट्री को डिलीट करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

परिचय:-

Facebook Watch History Delete:- यदि आप भी एक Facebook यूजर है तो आप जरूर से Facebook पर Reels या Videos जरूर से देखते होंगे. जिसके बाद उसकी एक History Facebook app पर बन जाती है. आप इस history की मदद से facebook पर देखि गई सभी वीडियोज़ को देख सकते है, साथ ही आप यह भी देख सकते है की आपने किस विडिओ को किस तारीख मे देखा था. कई बार यह history आपकी मुसीबत का करण भी बन जाती है. जब आपका फोन कोई और चेक करता है.

जैसा की आपको पता ही होगा की facebook पर बहुत ही ज्यादा अडल्ट किस्म के कंटेन्ट पब्लिश होते है. जिन्हे आप देख तो लेते है, मगर उसकी हिस्ट्री फेस्बूक पर बन जाने के बाद आपको एक डर लगा रहता है की अब यदि यह किसी ने देख लिया तो वह आपके बारे मे क्या सोचेगा. ऐसे मे आप उस History को डिलीट करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है ‘Facebook watch history delete kaise kare’ या ‘How to clear facebook watch history’ तो यदि आप भी यही जानना चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. चलिए अब जानते है.

साली को कैसे पटायें? – 2024 मे अपनायें ये तरीके हो जाएगी आपकी दीवानी?

Facebook watch history kaha dekhe

जब आप Facebook पर किसी भी तरह की वीडियोज़ को देखते है तो उसकी एक history create हो जाती है. जहां पर आपके द्वारा देखि गई सभी वीडियोज़ होती है. लेकिन क्या आपको पता है की इन्हे देखा कहा पर जा सकता है. यदि नहीं तो आइए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Facebook App को ओपन करके दिए गए Videos टैब पर क्लिक करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर एक search icon की left साइड मे एक man icon मिलता है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प निकलकर आते है, यहाँ आपको History का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर यह सभी facebook watch history देखने को मिल जाती है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने facebook पर देखि गई सभी वीडियोज़ की history को देख सकते है. लेकिन यदि अब आप इसे clear करना चाहते है तो आइए आपको इसके बारे मे बताते है.

How to clear facebook watch history 2024
How to clear facebook watch history 2024

How to clear facebook watch history?

आपको बता दे की जहां पर आप facebook की history को देखते है वहाँ से आप इसे clear नहीं कर सकते है. Facebook पर वीडियोज़ की हिस्ट्री को डिलीट करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे facebook app को ओपन करके अपने profile logo पर क्लिक करे.

2- इसके बाद सबसे नीचे आने पर Settings & Privacy पर क्लिक करके settings मे जाए.

3- अब आपको यहाँ पर Account center की टैब मिलती है, क्लिक करे.

4- आपको यहाँ पर नीचे एक Your information and permissions की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

5- अब आपको यहाँ पर Access your information की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

6- इसके बाद आपको यहाँ पर Your facebook activity की एक टैब मिलेगी, क्लिक करे.

Your facebook activity
Your facebook activity

7- इसके बाद आपको यहाँ पर posts की folder पर see more का बटन मिलता है, क्लिक करे.

8- यहाँ पर आपके समाने कुछ option निकल कर आते है, यहाँ पर आपको Videos you’ve watched की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

 Videos you've watched
Videos you’ve watched

9- अब आपको यहाँ पर आपकी सभी history देखने को मिल जाती है, आप चाहे तो एक-एक करके भी डिलीट कर सकते है. यदि आप चाहे तो सबको एक साथ Clear video watch history पर क्लिक करके भी कर सकते है.

Clear video watch history
Clear video watch history

तो कुछ इसी तरह से अप फेस्बूक की watch history को डिलीट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने facebook की history को डिलीट कर सकते है. यदि आप भी facebook की history को delete करने के लिए परेशान थे, तो अब आपको इसका हल मिल चुका है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button