How to see Archive mails in Gmail ?
Archive mail Feature आपके लिए बहुत ज्यादा Helpful इसलिए होता है, क्यूंकी आप इसकी वजह से अपने किसी खास मेल को डिलीट करने के बजाए App मे ही छुपा कर रख सकते है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है. की जब आप किसी की वजह से इस फीचर का इस्तेमाल करते है तब आपको वह mail खुद ही नहीं मिल पाता है.
Topic List
परिचय:-
See Archive mails in Gmail:- दोस्तों यदि आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तब आपका एक Google Account या फिर कहे तो Gmail Account जरूर से होगा. जिससे आप अपने फोन मे Google की Apps, जैसे की YouTube, Gmail, Play store, Maps और भी न जाने कितनी तरह की Apps को आप इस्तेमाल करते है. लेकिन कई बार ऐसा होता है की जब आप Gmail App का इस्तेमाल करते है. और आपके पास जब कोई Email आता है और यदि वह आपसे गलती से Archive हो जाता है. तब वह आपको ढूंढने भी कहीं नजर नहीं आता है. ऐसे मे आप इंटरनेट पर सर्च करते है ‘How to see Archive mails in Gmail’ या ‘Gmail me Archive mails kaise dekhe’ तो यदि आप भी इन्ही मे से एक है. तो चलिए आज आपको इसकी जानकारी देते है.

How to see Archive mails in Gmail
सबसे पहले आपको बता दे की Archive mail Feature आपके लिए बहुत ज्यादा Helpful इसलिए होता है, क्यूंकी आप इसकी वजह से अपने किसी खास मेल को डिलीट करने के बजाए App मे ही छुपा कर रख सकते है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है. की जब आप किसी की वजह से इस फीचर का इस्तेमाल करते है तब आपको वह mail खुद ही नहीं मिल पाता है. क्यूंकी Gmail मे Archive नाम का कोई Folder भी नहीं बना हुआ है. जिससे की आप Archive Mail को उसमे देख सके. तो फिर इसके लिए अब आखिर किया क्या जाए, जिससे आप Archive mail को देख सके. आइए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to See WhatsApp Message Without Seen
Gmail me Archive mails kaise dekhe
1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.
2- अब आपको यहाँ पर Left Side 3 लाइन मिलती है, क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर एक All Mail का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
4- अब यहाँ पर आप अपने उस Archive कीये हुए Mail को देख सकते है.
इसके अलावा Gmail App पर कोई अन्य फीचर या सेटिंग नहीं है जिससे की आपके Archive कीये हुए mail का पता चल सके. कुछ Gmail यूजर्स को किसी नई id से email आने पर वह दिखाई नहीं देता है. तो उसके लिए आपको क्या करना है, आइए इसके बारे मे भी आपको बताते है.
Gmail me mail nahi dikh raha hai
अक्सर देखा जाता है की जब आपके पास कोई नए email से mail करता है तो वो आपको दिखाई नहीं देता है. मतलब की Primary mail मे नहीं आता है. जबकि उधर से वह mail आपकी gmail पर भेजा जा चुका है. तो ऐसी स्थिति मे आपका वह mail spam folder मे चला जाता है. जिसको देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.
2- अब आपको यहाँ पर Left Side 3 लाइन मिलती है, क्लिक करे.
3- अब आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर एक Spam का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
4- अब यहाँ से आप उस mail को देख सकते है.
तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने उस mail को देख सकते है, जो आपको primary mails मे नहीं दिख रहा था.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको gmail के बारे मे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है. की कैसे आप Archive mail को Gmail मे देख सकते है. साथ ही आपको Gmail से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्रदान की है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments