Topic List
परिचय:-
See WhatsApp Message Without Seen:- बिना सीन किये किसी का whatsapp message कैसे देखे यह सवाल अक्सर इंटरनेट पर पूछा जाता है. ना जाने कितने ही यूजर्स रोजाना इंटरनेट पर ‘How to See WhatsApp Message Without Seen’ या ‘Bina Seen Kiye WhatsApp Message Kaise Dekhe या Samne wale ko pata chale bina whatsapp message kaise dekhe सर्च करते है. लेकिन उन सभी को इसके बारे मे कुछ खास सफलता नहीं मिलती है. तो यदि आप भी उन्ही मे से एक है तो आज आपका इस खास लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है.
जिसमे आज हम आपको WhatsApp की कुछ ऐसी Tips & Tricks देने जा रहे है जिसकी मदद से आप Bina Seen kiye hi uska wahtsapp message dekh सकते है. अब कैसे करेंगे यह काम जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
How to See Unsend Messages on Instagram
How to See WhatsApp Message Without Seen
जब आप किसी के पास whatsapp पर message करते है. या फिर जब आपके पास कोई whatsapp message करता है. और जब आप उधर से आए हुए message को देख लेते है. तो उस message पर एक blue tik आ जाता है. जिससे सामने वाले को पता चल जाता है. की मेरा उसने message seen कर लिया है. लेकिन यदि दोस्तों आप यह चाहते है की आप उसका message भी देख लें और उसमे पता भी न चले याने की Message Seen करने के बाद Blue Tik न आए तो ऐसा करने के लिए आपको हम अब कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते है.
पहली ट्रिक:- See WhatsApp Message Without Seen
यदि आप चाहते है की मे सामने वाले का whatsapp message भी देख लू और उसके पास Blue Tik ना जाए, तो ऐसा आप एक ट्रिक के माध्यम से कर सकते है. इसके लिए आपको जब उसका message आपके whatsapp पर आ जाए तो आपको आपके फोन को Flight Mode पर डाल देना है. उसके बाद आप whatsapp मे जाकर message पढ़ सकते है. Message पढ़ने के बाद मे आप whatsapp को बैक करके Recent Apps से हटा दीजिए, उसके बाद आप Flight Mode को off कर सकते है.
इससे सामने वाले के पास whatsapp पर Blue tik नहीं जाएगा, और आप message भी seen कर चुके होंगे. तो यह काफी कमाल की ट्रिक है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है.
दूसरी ट्रिक:- See WhatsApp Message Without Seen
अब आइए दोस्तों बिना सीन करे whatsapp message को देखने की दूसरी ट्रिक आपको बताते है. यह ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है. मगर इसमे एक समस्या है. इसमे आपके message के blue tik सामने वाले को नहीं जाते और सामने वाले के blue tik आपको दिखाई नहीं देते है. ऐसा WhatsApp की एक सेटिंग को ऑन करने से होता है. आइए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन करे और settings मे जाए.
2- अब आपको यहाँ पर Privacy Setting का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.
3- अब यहाँ पर आपको एक Read receipts का बटन मिलता है, इसे आप off कर दीजिए.
इस सेटिंग को off करने के बाद आपको किसी के blue tik नहीं दिखाई देंगे साथ ही आपके भी message के blue tik कोई नहीं देख सकेगा. आइए अब आपको तीसरी ट्रिक के बारे मे बताते है.
तीसरी ट्रिक:- See WhatsApp Message Without Seen
तीसरी ट्रिक बेहद सरल और आसान है. मगर इसमे एक खतरा है. वह हम आपको लास्ट मे बताते है. इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने whatsapp से Lock को हटाना होगा. जिसके बाद आपके whatsapp पर करने वाले सभी messages बाहर ही Notification मे दिखाई देने लगेंगे, जो आप बड़ी आसानी से पढ़ सकते है. और सामने वाले को पता भी नहीं चलता है. इसमे खतरा सिर्फ एक बात का है की यदि आपका फोन यदि गलती से कही पर रखा हुआ है. तो कोई भी आपके फोन को ओपन करके आपके whatsapp को check कर सकता है.
चौथी ट्रिक:- See WhatsApp Message Without Seen
इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक App की जरूरत पडती है. जो आप नीचे दिए गए Download button पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. इस App मे होता यह है की आपके सभी Messages जो whatsapp पर आए है वह इस App मे खुद ही save हो जाते है. आप whatsapp को ओपन करने के बजाय यदि इस App को ओपन करके message देखते है. तब सामने वाले को कुछ भी पता नहीं चलता है. तो आप इस App को जरूर से ट्राइ कीजिए.
तो कुछ इन्ही ट्रिक्स के माध्यम से आप whatsapp पर आए messages को देख सकते है वह भी बिना सीन कीये हुए.
निष्कर्ष:-
आज हमने आपको इस लेख मे whatsapp से जुड़ी बहुत ही कमाल की ट्रिक्स के बारे मे बताया है. जिसमे हमने आपको whatsapp message kaise dekhe bina seen kiye huye के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
3 Comments