General Knowledge

What is the Name of our Galaxy in Hindi ? | हमारी गैलेक्सी का नाम क्या है?

परिचय:-

Name of our Galaxy:- आप अपने आप को कितना ही बडा ज्ञानपूर्वक व्यक्ति क्यूँ न मानते हो, मगर जब बात ब्रह्मांड की आती है. तो इसमे कुछ ऐसे रहस्य है, जिनका पता आज तक कोई नहीं लगा सका है. हालांकि सनातन धर्म मे ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर किया गया है. सनातन धर्म के अनुसार हम जिस पृथ्वी पर रहते है, इसके जैसे ना जाने कितनी ही पृथ्वी इस ब्रह्मांड मे घूम रही है, जिसे हम आज की भाषा मे parallel space कहते है. अब तो विज्ञान भी मान चुका है की सही मे parallel space होते है. जो अलग-अलग Galaxy मे रहते है. अब यह Galaxy क्या है और जिस galaxy मे हम रहते है उसका नाम क्या है. यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा. चलिए अब शुरू करते है.

What is the Name of our Galaxy in Hindi
What is the Name of our Galaxy in Hindi

IPL 2022 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किसने दर्ज किया?

Galaxy क्या है? What is Galaxy in Hindi ?

यदि दोस्तों आपको नहीं पता है की Galaxy kya hai या what is galaxy in hindi तो हम आपको बता दे की पूरे ब्रह्मांड मे 100 अरब से भी ज्यादा Galaxy है. जिनके अलग-अलग नाम है. Galaxy एक बहुत सारे तारों या फिर कहे तो सोर मण्डल का एक पुंज होता है जिसमे एक केन्द्रीय बल्ज (Bulge) एवं तीन घूर्णनशील भुजाएँ होती हैं. ये तीनों घूर्णनशील भुजाएँ अनेक तारों से निर्मित होती हैं. बल्ज, Galaxy के केन्द्र को कहा जाता है, यहाँ तारों का संकेन्द्रण सर्वाधिक होता है, प्रत्येक Galaxy में लगभग 100 अरब तारे होते हैं.

Galaxy के प्रतिसरण नियम का प्रतिपादन एडविन पी. हब्चल ने वर्ष 1920 में किया था। लिमन अल्फा ब्लॉब्स, अमीबा के आकार की एवं 20 करोड़ प्रकाश वर्ष चौड़ी विशालकाय Galaxy और गैसों का समूह है, इस विशालकाय संरचना की Galaxy ब्रह्मांड में उपस्थित अन्य galaxy की अपेक्षा एक-दूसरे से चार गुनी ज्यादा निकट हैं. उम्मीद है अब आप समझ गए है की Galaxy क्या है. आइए अब आपको बताते है की जिस galaxy मे पृथ्वी है उसका नाम क्या है.

IPL शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन थे?

What is the Name of our Galaxy in Hindi

फिलहाल के समय मे इंटरनेट पर एक सवाल तेजी से सर्च किया जा रहा है और वह है ‘What is the Name of our Galaxy’ हमारी Galaxy का क्या नाम है. तो यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो हम आपको बता दे की हमारी Galaxy का नाम है ‘आकाशगंगा‘ ( Akash Ganga ) अंग्रेजी भाषा मे इसे मिल्की वे ( Milky Way ) कहते है. इसके अलावा जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की पूरे ब्रह्मांड मे 100 अरब से भी ज्यादा Galaxy घूम रही है, जिनके नाम भी अलग-अलग हो सकते है.

दुनिया का सबसे बड़ा गैलेक्सी कौन सा है?

ब्रह्मांड के संदर्भ मे उठने वाले न जाने कितने सवाल है, जिनके जवाब हमे मिलते भी है और नहीं भी मिलते है. लेकिन यदि आप यह जानना चाहते है की दुनिया का सबसे बड़ा गैलेक्सी कौन सा है, तो विज्ञान के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़ी Galaxy का नाम IC 1101 है. यह Galaxy कन्या राशि के तारामंडल में स्थित है और इसके पृथ्वी से लगभग 6 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर होने का अनुमान है. इस विशाल Galaxy IC 1101 का व्यास लगभग 5 मिलियन प्रकाश-वर्ष है, जो हमारी मिल्की वे Galaxy से लगभग 50 गुना बड़ी है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको ब्रह्मांड के एक रहस्य के बारे मे जानकारी दी है जिसमे हमने आपको आपकी Galaxy का नाम क्या है, Galaxy क्या होती है और साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी गैलेक्सी कौन सी है. के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button