How to

How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome | Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome : यदि क्रोम पर पॉप अप को बंद करना चाहते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Introduction:-

How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome:- यदि दोस्तों आप एक एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते है तो आप कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करने के लिए जरूर से Google Chrome को यूज करते है. क्यूँकी Google Chrome एक बहुत ही ज्यादा सैफ ब्राउजर माना जाता है. मगर कई बार देखा जाता है, की जब आप कुछ websites पर जाते है तो वह आपको Pop up या फिर किसी अन्य website पर जाने के लिए Redirect करने का बटन देता है.

जिससे की बहुत सारे यूजर्स को बहुत परेशानी होती है, और वह उससे किसी भी हाल मे बंद करना चाहते है. तो यदि आप भी इसी समस्या से परेशान है और अपने google chrome पर Pop up blocker को बंद करना चाहते है. तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस पोस्ट मे Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare या How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome की जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की How to Turn Off Pop Up Blocker in chrome या Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare तो आगे आपको इसका जवाब मिल जाएगा. मगर उससे पहले आपको अपने फोन मे एक छोटा सा काम करके रखना होगा. जोकि है आपको अपने Google Chrome को पहले update कर लेना है.

Google Chrome को update करने से यह होता है की जो हम आपको सेटिंग या फिर स्टेप्स बताने वाले है वह आपको ठीक उसी तरह देखने को मिल जायेगे, अन्यथा की स्थिति मे वह सेटिंग्स इधर उधर हो सकती है.

यह भी पढे:-

WhatsApp पर Full HD Status कैसे लगाए?

Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

ऐसा करना बेहद ही सरल ओर आसान है बस आपको अपने फोन मे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.

1- सबसे पहले फोन मे Google Chrome को Update करे ओर ओपन करे.

Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare
Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

2- इसके बाद ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ नीचे आने पर settings ओर क्लिक कर देना है, करे.

4- अब आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर Site Settings का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare
Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

5- अब यहाँ पर आपको नीचे आने पर एक Pop-ups and redirects की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare
Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

6- अब आपकी यह सेटिंग यदि On है तो इसे Off करे।

Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare
Chrome Par Pop Up Blocker Off kaise kare

इसके बाद आपके Chrome पर Pop ups blocked हो जाएंगे।

Conclusion:- Turn Off Pop Up Blocker in chrome

आज की इस खास पोस्ट मे हमने आपको google chrome पर आने वाले Pop-Ups Blocker को Off करना बताया है. यदि आप भी अपने फोन पर pop up से परेशान है तो यह आपके लिए हमने स्टेप्स बाय स्टेप बहुत ही सरल तरीका बताया है, जिससे आपको इस मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा.

आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

पॉप अप ब्लॉकर को डिसेबल कैसे करें?

पॉप अप ब्लाकर को डिसैबल करने के लिए आपको सबसे पहले फोन मे क्रोम ब्राउजर को ओपन करना होगा, उसके बाद साइट सेटिंग मे जाना होगा, उसके बाद आपको यहाँ Pop-ups and redirect का विकल्प मिल जाएगा।


मैं गूगल क्रोम पर पॉप अप से कैसे छुटकारा पा सकता हूं?

गूगल क्रोम पे पॉप अप से छुटकारा पाने के लिए इसकी सेटिंग बंद करना होगा जिसके लिए आपको Site setting मे जाना है और Pop-ups and redirect की setting को बंद कर देना है।

मुझे गूगल क्रोम पॉप अप क्यों मिलते रहते हैं?

आपको गूगल क्रोम पर पॉप अप इसलिए मिल रहे है क्यूँकी आपने पॉप अप ब्लाकर की सेटिंग को ऑन किया हुआ है, यदि आप इस सेटिंग को बंद कर देते है तो आपको कोई भी पॉप अप देखने मे नहीं मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button