Who Touched My Phone App Kya Hai – दोस्तों आज तक आप सभी ने बहुत सारे एप्लीकेशन देखे होंगे और उन सभी एप्लीकेशन को आपने इस्तेमाल भी किए होंगे लेकिन आज मैं आप सभी को एक ऐसे आपके बारे में बताने वाला हूं जो आपकी पूर्ण में रहेगा तो आपको यह बताएगा कि आपका फोन किसने टच किया
जी हां आप यह पता कर सकते हो कि आपका फोन कौन अनलॉक करने की कोशिश करी है आपका फोन ही आपको बताएगा कि किसने आपकी फोन को अनलॉक किया है साथ में आपको टाइम ही बताएगा और जिसने फोन को अनलॉक किया है या फिर जिसने फोन को अनलॉक करने की कोशिश की है
उसका फोटो भी यह ऑटोमेटिक कैप्चर कर लेगा तो ऐसे आपके बारे में तो जानना बनता है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि आज मैं आपको इसी ऐप के बारे में बताने वाला हूं ।
Topic List
Who Touched My Phone App Kya Hai
दोस्तों यही वह ऐप है जिससे आप यह पता कर सकते हो कि किसने आपके फोन को ओपन करने की यानी कि लॉक को अनलॉक करने की कोशिश करी है
यही वह ऐप है जिससे आप सभी जान सकते हैं कि किसने कितने समय पर आपके फोन को अनलॉक किया है
साथ में आपको उसका फोटो भी यह App क्लिक करके आपको दिखा भी देगा, Who Touched My Phone इस ऐप को डायरेक्ट आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और सिर्फ एक बटन आपको मिलता है उस बटन को ऑन करके आप अपने फोन में इसे एक्टिवेट कर सकते हैं
WTMP App Se Kya Hota Hai
इस WTMP ऐप को अगर आप अपने फोन में रखते हैं तो आप सभी को यह पता चल पाएगा कि आपकी गैर हाजिरी में किसने आपके फोन को टच किया और किसने आपके फोन को खोलने की यानी कि अनलॉक करने की कोशिश करी
आप यह भी जान सकते हैं कि किस व्यक्ति ने आपके फोन को खोलो Yes Guys अगर कोई आपका पासवर्ड भी जानता हो और उसने आपके फोन को अनलॉक कर के इस्तेमाल भी कर लिया तो इस ऐप की मदद से आप यह देख पाएंगे कि किस बंदे ने कितने समय पर आपके फोन को अनलॉक किया तो अब आप समझ चुके होंगे कि इस एप से क्या होता है
Who Touched My Phone apk Download
इस ऐप को आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आप लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट इसे प्ले स्टोर में सर्च करके और अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं
WTMP Full Form & WTMP Meaning in Hindi
WTMP का Full Form है – Who Touched My Phone और यह एक Android App है, इस App से आप अपने फोन में Extra Security एड कर सकते है यह ऐप आपको बता देगा की किस व्यक्ति ने किस समय आपके फोन को छुआ या Unlock किया वो भी समय और फोटो के साथ।
WTMP Meaning in Hindi – दोस्तो Who Touched My Phone App का Meaning है की किसने मेरा फोन छुआ या किसने मेरे फोन को टच किया,
Also Read: Button Mapper App Kya Hai? Button Mapper App Se Kya Hota hai
Who Touched My Phone App Video –
दोस्तों अगर आप इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है वीडियो के माध्यम से सीखना चाहते हैं तो नीचे मैंने आप सभी के लिए एक स्पेशल वीडियो दे दिया हूं जिसे आप देखकर इस ऐप को इस्तेमाल करना सीख सकते हैं