How to

Best Time to Upload Shorts on YouTube – भर भरके Views आएंगे?

videos के publish करने का समय. जिसमे आपको एक काम तो बिल्कुल भी नहीं करना है. कुछ यूजर्स ऐसे होते है. जोकी विडिओ को शुबह ही अपलोड कर देते है और शाम मे पब्लिश करते है.

परिचय:-

Best Time to Upload Shorts on YouTube:- क्या आपका भी यूट्यूब पर एक shorts video का channel है जिस पर आप बहुत मन लगन से रोजाना shorts videos publish करते है. मगर आपके views नहीं आ पा रहे है. तो कोई बात नहीं है. आज के इस लेख मे हम आपको कुछ ऐसी टिप्स और ट्रिक्स देने जा रहे है. जिनका इस्तेमाल करके आप अपने shorts video channel को Boost कर सकते है. साथ ही आपको video को पब्लिश करने के समय के बारे मे भी जानकारी देंगे. क्यूंकी यदि आप अपने subscribers के video देखने के समय को समझ गए तब आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

Best Time to Upload Shorts on YouTube
Best Time to Upload Shorts on YouTube

Youtube Videos par views kam aa rahe hai kya kare

यदि दोस्तों आपका भी youtube पर एक चैनल है जिस पर आप लगातार shorts video publish करते है. लेकिन शुरुआत मे तो आपके shorts पर खूब views आ रहे थे. मगर अब अचानक ही कुछ दिनों से आपके shorts youtube channel पर views काम हो चुके है. तो ऐसे मे आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. इसमे परेशानी की कोई बात नहीं है. यह समस्या को ठीक करने के लिए आपको अपने अकाउंट को फोन मे YouTube Studio App मे लिंक करना होगा. वही से ही आपकी समस्या का समाधान निकलने वाला है.

Lofi Songs kaise banaye Copyright Free

Viral hone के लिए किस तरह की Videos बनाए ?

कोई भी कंटेन्ट क्रीऐटर यदि यह समझ जाए तो बस क्या ही कहना. मगर इसको समझना इतना आसान नहीं है और ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. यदि आपके चैनल पर views एक दम से कम होने लगे है तब आपको अपने द्वारा बनाई गई videos की quality को बढ़ाना होगा. videos की quality से मतलब उसके resolution से नहीं है. आपको अपने competitors की वीडियोज़ को समझना होगा और उससे भी अच्छा विडिओ बनाना होगा. कई बार ऐसा होता है. की आप जो वीडियोज़ पब्लिश कर रहे है वह आपकी audience की पसंद की नहीं है. इसलिए वह उसे देखते नहीं है और उसकी reach डाउन हो जाती है. तो आप अपनी audience की पसंद के अनुसार ही वीडियोज़ बनाना होगा, अब आप यह कैसे पता कर सकत है, आइए बताते है.

Audience की पसंद कैसे देखे?

यदि आप अपनी audience की पसंद को देखना चाहते है की वह किस तरह की वीडियोज़ हाल ही मे ज्यादा देख रहे है. तो उसके लिए youtube studio आपकी मदद करेगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1-सबसे पहले फोन मे Youtube studio app को ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर नीचे एक Analytics का बटन मिलता है, क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर ऊपर एक Audience का बटन मिलता है, क्लिक करे.

4- अब यहाँ पर नीचे आने पर आपको एक What your audience watches का ऑप्शन मिलता है.

Audience की पसंद कैसे देखे?
Audience की पसंद कैसे देखे?

5- यदि आप इसे क्लिक करते है तो आपके सामने बहुत सारी वीडियोज़ और channel ओपन होते है.

6- यहाँ पर जो भी वीडियोज़ है वह आपकी audience फिलहाल पसंद कर रही है. आप उन्ही टॉपिक से जुड़ी यदि videos को पब्लिश करते है. तब आपकी video जरूर से वाइरल होगी.

Best Time to Upload Shorts on YouTube

अब आपको यह तो पता चल गया है की आपको अब किस तरह की वीडियोज़ को बनाना है. लेकिन अभी एक काम बाकी है और वह है videos के publish करने का समय. जिसमे आपको एक काम तो बिल्कुल भी नहीं करना है. कुछ यूजर्स ऐसे होते है. जोकी विडिओ को शुबह ही अपलोड कर देते है और शाम मे पब्लिश करते है. आपको ऐसा करने से बचना है इससे आपका चैनल डाउन हो सकता है. इसलिए विडिओ तभी अपलोड करे जब आपको उसे पब्लिश करना है. अब short video को अपलोड करने के सही समय को देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1-सबसे पहले फोन मे Youtube studio app को ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर नीचे एक Analytics का बटन मिलता है, क्लिक करे.

3- अब आपको यहाँ पर ऊपर एक Audience का बटन मिलता है, क्लिक करे.

4- अब यहाँ पर आपको When your viewers are on YouTube का ऑप्शन मिलता है.

Best Time to Upload Shorts on YouTube
Best Time to Upload Shorts on YouTube

5- इसमे आपको कुछ समय और उसके सामने बने बेंगनी कलर की पट्टी को दिखाया गया है.

6- जिस भी समय के आगे की पट्टी ज्यादा गहड़ी है डार्क है वही आपकी विडिओ को publish करने का सही समय है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने videos के upload करने के सही समय को देख सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी Best Time to Upload Shorts on YouTube दी है. जिसकी मदद से आप अपने youtube पर video के views को बढ़ा सकते है. यदि आप इसी तरह से अपने audience की पसंद अनुसार वीडियोज़ को अपलोड करते है. तो आपके चैनल पर दबाके वीवस आने वाले है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button