How to

Lofi Songs kaise banaye Copyright Free | How to make lofi songs copyright free ?

किसी भी नॉर्मल गाने को यदि हम Slowed and Reverb मे कन्वर्ट कर देते है तब यह Lofi song कहलाता है. इसको बनाना बेहद ही आसान है.

परिचय:-

आज के समय मे सभी यूट्यूब पर तरह-तरह की वीडियोज़ को अपलोड करके अंधा पैसा कमा रहे है. यदि फिलहाल की बात करे तो Lofi Songs को बनाकर बहुत सारे क्रीऐटर लाखों रुपए कमा चुके है और कमा भी रहे है. lofi song को बनाने मे कुछ खास ज्यादा समय भी नहीं लगता है. विडिओ बनाने से लेकर Lofi songs यूट्यूब पर अपलोड करने तक कुल मिलाकर 30 से 35 मिनट का समय लगता है. और कमाई इससे बहुत ज्यादा है. तो यदि दोस्तों आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है ‘How to make lofi songs copyright free’ या ‘Lofi songs kaise banaye copyright free तो आज के इस खास लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है.

आज हम आपको इस लेख मे एक ऐसे AI tools के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिससे आपका कोई भी song एक मिनट मे खुद ही Lofi song मे क्रीऐट हो जाएगा. अब क्या है ये ai tools और कैसे काम करता है ये सब जानने के लिए बने रहे हामरे साथ इस लेख मे अंत तक, चलिए अब शुरू करते है.

यह भी जाने:–

How to Upload Reels in High Quality ? जाने कुछ आसान तरीके?

Lofi Song kya hai ( What is Lofi song )

Lofi Songs kaise banaye Copyright Free
Lofi Songs kaise banaye Copyright Free

सबसे पहले हम आपको बता दे की यदि आपको नहीं पता है की lofi song kya hai या what is lofi song. तो यह कुछ ऐसे सॉन्ग होते है जिनकी voice मे Slowed and Reverb add कर दिया जाता है. किसी भी नॉर्मल गाने को यदि हम Slowed and Reverb मे कन्वर्ट कर देते है तब यह Lofi song कहलाता है. इसको बनाना बेहद ही आसान है. और जैसा की आप सभी जानते है. आज के समय मे हर काम Ai tools की मदद से फट से हो जाता है. ठीक वैसे ही आपका lofi song भी एक मिनट मे रेडी हो जाएगा. चलिए अब आपको lofi song kaise banaye के बारे मे जानकारी देते है.

Lofi Songs kaise banaye ( How to make lofi songs )

अब यदि दोस्तों आप भी Lofi songs kaise banaye या how to make lofi songs जानना चाहते है तो ऐसा आप Kinemaster App की मदद से भी कर सकते है. आपको किसी भी song को डाउनलोड करके Kine master मे add कर देना है उसके बाद Audio पर क्लिक करके वहाँ से Reverb कर देना है. ऐसा करने से आपका lofi song बन जाता है. लेकिन जरा रुकिए, जितना आसान यह बताने मे है उतना आसान करने मे नहीं है. इसलिए हम आपके लिए एक स्पेशल Ai tool लेकर आए है जिससे आप चुटकियों मे किसी भी सॉन्ग को Lofi song मे बदल सकते है और वह भी बिल्कुल Copyright free आइए इसके बारे मे जानते है.

Lofi Songs kaise banaye Copyright Free ( How to make lofi songs copyright free )

यदि आप किस भी नॉर्मल सॉन्ग को lofi song मे बदलना चाहते है और चाहते है की उसे यूट्यूब पर अपलोड करने से आपको कोई भी copyright issu ना आए तो ऐसा करने के लिए हम आपके लिए एक Ai tool लेकर आए है. जिसका नाम है Audioalter. यह एक ऐसा ai tool है जिसमे आप किसी भी audio मे किसी भी तरह का कोई भी effect ऐड कर सकते है वह भी कुछ ही seconds मे. आइए आपको इसे इस्तेमाल करना बताते है.

1- सबसे पहले आप अपने फोन या अपने किसी भी device मे उस song को download करे जिसे आप lofi song बनाना चाहते है.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए Slowed and Reverb के बटन पर क्लिक कर देना है.

3- अब आपको यहाँ पर अपने उस song को अपलोड कर देना है.

4- कुछ समय के बाद आपका song Slowed and reverb के effect मे बदल जाएगा.

5- अब इसे आप डाउनलोड कर सकते है.

यह song copyright free lofi song होगा, जिसका आप अब कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है. तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप किसी भी सॉन्ग को लोफि सॉन्ग मे बदल सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की आप lofi song kaise banaye copyright free जिसके लिए हमने आपको एक Ai tool के बारे मे जानकारी दी है. जो यह काम आपका चुटिकियों मे कर देता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button