WhatsApp

WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone | WhatsApp Double Tick Hide | Off Double Tick ?

WhatsApp Only Single Tick Settings - इसके लिए आपको अपने डिवाइस में whatsapp के info में आकर डाटा कनेक्शन ऑफ़ करना होगा. फिर Single टिक लगेगा.

WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone: आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में सिंगल टिक लगाने के लिए आपको whatsapp को long press करके रखना है और उसके बाद app info वले आप्शन पर क्लिक करके इन्टरनेट कनेक्शन को डिसएबल कर देना है और वही अगर आप i-phone user हो तो ऐसे में आपको मोबाइल की सेटिंग में आकर मोबाइल डाटा पर क्लिक करके इन्टरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना है और उसके साथ ही साथ आपको WiFi कनेक्शन को भी ऑफ करना है.

ये तो आप सभी को पता ही है जब भी हम ऑनलाइन बात करने की बात करते है तो सबसे पहले whatsapp का ही नाम आता है और ऐसे में whatsapp की मदद से हम अपने करीबी लोगो के साथ कनेक्ट रहते है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग होते है जोकि हमे फालतू के massage करते रहते है और ऐसे में हम उनको सीधे बोल भी नही सकते है की आप हमे massage न करो.

WhatsApp Par Double Tick Na Dikhe
WhatsApp Par Double Tick Na Dikhe

WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone

जिसके चलते इस situation में हमारे पास सिर्फ एक ही तरीका बचता है की सामने वाले के पास डबल टिक ही ना जाये, जिससे की सामने वाले को लगेगा की अभी तक हमारे पास massage नही पंहुचा है, जिससे की आप बिना किसी समस्या के इन्टरनेट on रखके अपना इन्टरनेट का इस्तेमाल कर गूगल व् youtube आदि का चला सकते हो. ऐसे में अगर आपको नही पता है की WhatsApp Double Tick Hide कैसे करे, जिस कारन आप गूगल पर How To Hide Double Tick In WhatsApp या फिर WhatsApp Par Double Tick Na Dikhe ऐसा क्या करे आदि लिख कर सर्च करते रहते हो,

तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको How To Off Double Tick On WhatsApp या फिर WhatsApp Single Tick Only कैसे दिखाए के बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

How To Hide Double Tick In WhatsApp in iPhone ?

यदि आप अपने iphone में whatsapp इस इस्तेमाल करते हो और ऐसे में आपको नही पता है की iphone में WhatsApp Double Tick Hide कैसे करे तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Double Tick Hide In WhatsApp के बारे में बताया है.

  • आपको अपने iphone में settings वाले app पर क्लिक कर ओपन करना है.
  • अब आपको whatsapp वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब आपको mobile data को डिसएबल कर देना है और उसके साथ ही साथ आपको local network पर क्लिक करके अपने wifi को भी बंद कर देना है.
  • अब आपके whatsapp पर जोभी massage भेजेगा, उसको सिंगल टिक ही देखने को मिलगा और आप अपने डिवाइस में whatsapp के अलावा भरपूर मज़ा ले सकते हो.
WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone
WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone

Note – यदि आपको किसी का whatsapp massage देखना है तो ऐसे में आपको अपने वापस से whatsapp की सेटिंग में आकर अपने data settings को on कर देना है. इसके बाद आप किसी के भी massage को देख सकते हो.

Read More – What Is Archive Chat in WhatsApp | How to Archive a Chat in WhatsApp | How to Remove Archive Chat in WhatsApp ?

Read More – Fake Number se WhatsApp kaise chalaye, Bina Number ke WhatsApp Account kaise banaye

Android में WhatsApp Me Double Tick Hide कैसे करे ?

यदि आप भी Android यूजर हो और WhatsApp Double Tick Hide करना चाहते हो और आपको नही समझ आ रहा है की WhatsApp Par Double Tick Na Dikhe ऐसा क्या करे तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp Single Tick Only कैसे हाईड करे के बारे में बताया है.

  • आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में whatsapp के उपर सिंगल टिक सेटिंग on करने के लिए आपको whatsapp के उपर long press करना है.
  • अब आपको app info वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको यहाँ पर data usage वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने whatsapp data connection को ऑफ कर देना है. इसके बाद आपके whatsapp में जोभी व्यक्ति massage करेगा. उसको सिंगल टिक ही देखने को मिलेगा.
How To Hide Double Tick In WhatsApp
How To Hide Double Tick In WhatsApp

Note – यदि आपके मोबाइल में डबल सिम पड़े हुए है तो ऐसे में आपको अपने दोनों सिम के इन्टरनेट कनेक्शन को ऑफ करना है और उसके साथ ही साथ आपको WiFi का कनेक्शन भी ऑफ करना है. इस प्रकार आप सिर्फ अपने whatsapp का इन्टरनेट कनेक्शन बंद कर सकते हो और बाकी हर जगह इन्टरनेट का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हो.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone या फिर How To Hide Double Tick In WhatsApp के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button