How to

Live Followers Count Instagram, Facebook, Youtube ?

किसी भी सोशल Media Pletform के Realtime Followers को Count करना चाहते है. तो उसके लिए हम आपको यहाँ पर कुछ Live Followers Count Tools के नाम बता रहे है. आपको इनमे से जो ठीक लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है.

Introduction:-

यदि दोस्तों आप एक बड़े क्रीऐटर है और आपके तेजी से फॉलोवर्स इंक्रीज़ हो रहे है. ऐसे मे आप अपने बढ़ रहे followers की Videos बनाना चाहते है जिससे की एक Special Moment Create हो सके. जिसके लिए आप इंटरनेट पर Best Live Followers Count खोज रहे है. तो आज आपकी यह खोज समाप्त हुई. आज की इस खास पोस्ट मे हम आपको कुछ ऐसे Best Live Followers Counters के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिनसे आप Instagram, Facebook और Youtube के भी लाइव फॉलोवर्स काउन्ट कर सकते है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

Live Followers Count क्या है ?

दोस्तों जब आपका किसी सोशल मीडिया app पर अकाउंट होता है तो वहाँ पर जैसे 1 मिलियन, 5M, 10M आपके फॉलोवर्स हो जाते है तो आपको कुछ स्पेशल गिफ्ट दिए जाते है. साथ ही जब भी किसी के इतने फॉलोवर्स होते है तो वह एक Special Moment Create करने के लिए Realtime Live Followers Count का इस्तेमाल करते है. इससे होता यह है की जैसे जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ते है उस तरह से वह आपको लाइव फॉलोवर्स काउन्ट की मदद से दिखते रहते है.

ऐसे मे इंटरनेट पर ऐसे कई सारे tools है जिनकी मदद से आप Live Followers काउन्ट कर सकते है. मगर हमने इनमे कुछ Best 5 Live Followers Counters को इस लेख मे लिस्ट किया है जोकी बिल्कुल सही काम करते है. वह क्या है आइए आपको बताते है.

Best 5 Live Followers Count

यदि दोस्तों आप भी अपने किसी भी सोशल Media Pletform के Realtime Followers को Count करना चाहते है. तो उसके लिए हम आपको यहाँ पर कुछ Live Followers Count Tools के नाम बता रहे है. आपको इनमे से जो ठीक लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते है.

यह भी जाने:–

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai

1- Famoid Live Followers Count

दोस्तों Famoid भी आज के समय का सबसे बड़िया और अच्छा लाइव फॉलोवर्स काउन्ट टूल है जिसमे आपको आपके instagram, facebook या फिर Youtube का Username डालना होता है. उसके बाद से आपके Pletform की सभी डिटेल्स और Live Followers Count होने लगते है. आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे एक बार चेक कर सकते है.

Famoid Live Followers Count
Famoid

यदि आप यहाँ पर दिए गए इस बटन पर क्लिक करके जाते है तो आपको यहाँ पर instagram के followers count करने का टूल मिलता है. यदि आप अन्य किसी app के फॉलोवर्स काउन्ट करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ पर दिए गए services के विकल्प पर क्लिक करे.

2- Tucktools Live Followers Count

दोस्तों Tucktools भी एक बहुत ही आछ लाइव फॉलोवर्स काउन्ट करने वाला टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया app के लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट कर सकते है और यह इस्तेमाल करने मे भी बेहद आसान है. यदि आ अपने लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट करना चाहते है तो आप Tucktools की मदद ले सकते है, इसका लिंक आपको नीचे बटन मे दिया गया है.

Tucktools Live Followers Count
Tucktools

3- Instafollowers Live Followers Count

दोस्तों Instafollowers भी एक बहुत ही आछ लाइव फॉलोवर्स काउन्ट करने वाला टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया app के लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट कर सकते है और यह इस्तेमाल करने मे भी बेहद आसान है. यदि आ अपने लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट करना चाहते है तो आप Instafollowers की मदद ले सकते है, इसका लिंक आपको नीचे बटन मे दिया गया है.

Instafollowers live followers count
Instafollowers

4- Livecounts Live Followers Count

दोस्तों Livecounts भी एक बहुत ही आछ लाइव फॉलोवर्स काउन्ट करने वाला टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया app के लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट कर सकते है और यह इस्तेमाल करने मे भी बेहद आसान है. यदि आ अपने लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट करना चाहते है तो आप Livecounts की मदद ले सकते है, इसका लिंक आपको नीचे बटन मे दिया गया है. इस पर आपको Mr. Beast के बढ़ रहे फॉलोवर्स को दिखाया गया है.

Livecounts live followers count
Livecounts

5- Trendhero Live Followers Count

दोस्तों Trendhero भी एक बहुत ही आछ लाइव फॉलोवर्स काउन्ट करने वाला टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया app के लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट कर सकते है और यह इस्तेमाल करने मे भी बेहद आसान है. यदि आ अपने लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट करना चाहते है तो आप Trendhero की मदद ले सकते है, इसका लिंक आपको नीचे बटन मे दिया गया है.

Trendhero live followers count
Trendhero

तो दोस्तों यह थे वह कुछ 5 टूल्स जिनकी मदद से आप अपने लाइव फॉलोवर्स को काउन्ट कर सकते है.

Conclusion:-

आज की सी पोस्ट मे हमने आपको 5 best live follower counters के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हामरी यह जानकारी पसंद आई होगी. कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button