AppsHow toJio

Jio Hello Tune Kaise Set Kare | Jio Caller Tune Set Kaise Kare?

Jio Caller Tune Set Kaise Kare- Jio कॉलर ट्यून Set करने के लिए Jio Sawan में जाकर Song को प्ले कर Set Ringtone पर क्लिक कर सेट कर सकते है.

Jio Caller Tune Set Kaise Kare – Best Caller Tunes In Hindi Set करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में jio sawan app को ओपन करना है. और उसके बाद आपको जिस भी song को caller tune set करना है. आपको उसको सर्च करके उसके उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपका song प्ले हो जायेगा, जहाँ पर आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Set Ringtone वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी caller tune set हो जाएगी.

ये तो आप सभी को पता ही है की अब समय के हिसाब से सभी टेलिकॉम कंपनी अपने users को ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी प्रदान करने लगी है. जोकि पहले उस सर्विसेज के बदले चार्ज किया करती थी. उन्ही में से एक सर्विसेज caller tune है जोकि पहले सभी टेलिकॉम कंपनी कॉलर ट्यून लगवाने के लिए मंथली चार्ज करती थी लेकिन अब ये फ्री कर दिया गया है लेकिन अभी भी सभी टेलिकॉम कंपनी फ्री नही प्रदान कर रही है इस सर्विसेज को.

caller tune jio kaise set kare
caller tune jio kaise set kare

ऐसे में यदि आपके पास jio सिम है तो ऐसे में आपको फ्री में ये सर्विस प्रदान की जाती है. यदि ऐसे में आप अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की caller tune jio kaise set kare, जिस कारन आप लोगो से पूछते फिरते हो की jio hello tune kaise set kare व् jio tune kaise set kare तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको jio tune activate kaise kare के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Jio Hello Tune Kaise Set Karen ?

जियो हैलो ट्यून सेट करने के लिए आपको जिओ सावन ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. फिर यदि आप jio number पर latest caller tune set करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की Jio Caller Tune Set Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से hello tune kaise set Karen के बारे में बता सकेगें.

जियो कॉलर ट्यून सेट कैसे करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Jio Sawan App को ओपन करना है. यदि आपके पास jio sawan app नही है तो ऐसे में आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
  • अब इसके बाद आपको सबसे पहले अपना Mobile Number Add करना है और उसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपनी मनपसंद भाषा को चुनना है और उसके बाद Next Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद अब आपको कौन कौन से भाषा के song सुनने पसंद है उनको choose करना है और फिर से आपको Next Button पर क्लिक कर देना है.
jio hello tune kaise set kare
jio hello tune kaise set kare
  • अब इसके बाद आपके सामने Jio Sawan का homepage आ जायेगा. अब आपको जिस भी song की कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो आपको उसके लिए search icon पर क्लिक करके उस song को सर्च कर लेना है और उसके उपर क्लिक करना है.
  • अब आपका song play हो जायेगा और उसी के साइड में आपको 3 dot दिखाई देंगे. आपको उसके उपर क्लिक करना है और उसके बाद Set Ringtone वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार आप अपने song को set कर सकते हो.
जियो कॉलर ट्यून सेट कैसे करे Free में
hello tune kaise set kare

Read More – Ludo Hind App Download | Ludo Hind Referral Code | Ludo Hind से पैसे कैसे कमाए ?

Read More – What Is Archive Chat in WhatsApp | How to Archive a Chat in WhatsApp | How to Remove Archive Chat in WhatsApp ?

SMS से Jio Caller Tune Set Kaise Kare?

एसएमएस से जियो कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको 56789 इस नंबर पर JT लिख कर मैसेज सेंड करना होगा. फिर अपना मनपसंद गाना को सेलेक्ट करना होगा मैसेज भेज कर ही, लेकिन आपको नही पता है की jio caller tune set kaise karte hai तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक step by step फॉलो कर सकते हो.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS App को ओपन करना है और उसके बाद आपको + आइकॉन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको To की जगह पर आपको 56789 लिखना है और उसके बाद आपको SMS Box में आपको JT लिख कर सेंड करना है.
  • अब इसके बाद आपके सामने आपको sms के जरिये कुछ केटेगरी भेजी जाएगी. जहाँ पर आपको केटेगरी के हिसाब से category serial number add करके सेंड करना है.
जियो कॉलर ट्यून सेट कैसे करे Free में
free jio tune kaise set kare
  • अब आपके सामने आपकी song list आ जाएगी. जहाँ पर आपको जिस भी song को अपनी कॉलर ट्यून set करना चाहते हो, आपको उसका सीरियल नंबर टाइप कर सेंड करना है.
  • अब इसके बाद आपको एक बार फिर से कन्फर्म करने के लिए 1 सेंड करना है. अब इसके बाद आपकी कॉलर ट्यून लग जाएगी.
जियो कॉलर ट्यून सेट कैसे करे Free में
jio caller tune change kaise kare

Note: SMS के माध्यम से आप अपने smart phone के साथ ही साथ आप अपने छोटे Jio Phone में भी Caller Tune लगा सकोगे.

F&Q in Hindi

Q. 1. Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare In Hindi?

उत्तर – जियो फोन में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको 56789 इस नंबर पर JT लिख कर मैसेज सेंड करना होगा. आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक step by step फॉलो कर Caller Tune सेट कर सकते है.

Q. 2. Jio Caller Tune Number Toll Free Number Hindi?

उत्तर – जिओ कॉलर ट्यून Set करने के लिए टोल फ्री नंबर 56789 है.

Q. 3. Jio Phone Mein Ringtone Kaise Set Karen?

उत्तर – जिओ फोन में रिंगटोन सेट क्रेन के लिए सबसे पहले आपको 56789 पर sms करना होगा, और उसके बाद आपको category को सेलेक्ट करना है. फिर इसके बाद song को सेल्क्ट करना है. फिर से कन्फर्म करने के लिए 1 दबाना है. इसके बाद आपकी कॉलर ट्यून लग जाएगी.

Q. 4. क्या Jio फ्री कॉलर ट्यून देती है?

उत्तर – जी हाँ. jio आपको फ्री में कॉलर ट्यून की सर्विसेज प्रदान करती है.

Q. 5. जिओ हेलो ट्यून कैसे बदले ?

उत्तर – जिओ हेलो ट्यून बदलने के लिए आप jio sawan app का इस्तेमाल कर सकते हो. इसके अलवा आप 56789 इस नंबर पर sms के माध्यम से भी हेलो ट्यून अपडेट कर सकते हो.

निष्कर्ष: Jio Caller Tune Set Kaise Kare

Jio कॉलर ट्यून Set करने के लिए Jio Sawan में जाकर Song को प्ले कर Set Ringtone पर क्लिक कर सेट कर सकते है. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को free jio tune kaise set kare व् jio caller tune activate kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button