How to

शादी के लिए Biodata कैसे बनायें? – जानिए सबसे आसान और सही तरीका?

आपको अपने biodata मे कुछ भी गलत या फिर झूठ नहीं लिखना है. साथ ही आपको अपना shadi ke liye biodata बनने के लिए कुछ खास बिन्दुओ का ध्यान भी रखना होता है, जो कुछ इस प्रकार है देखिए.

परिचय:-

Shadi ke liye Biodata:- यदि आप भी अपनी या फी किसी अपने की शादी के लिए biodata बनाना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता की ‘Shadi ke liye Biodata kaise banaye’ या ‘शादी के लिए Biodata कैसे बनायें’ तो आज आपका इस लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. दोस्तों हर किसी की ज़िंदगी मे शादी एक अहम पड़ाव होता है. क्यूंकी एक बीवी ही आपके घर को स्वर्ग बना सकती है और ऐसे मे यदि उसके खयालात और आपके खयालात आपस मे नहीं मिलते है तो आपका घर नरक भी बन सकता है.

ऐसा अक्सर जल्दबाजी और सामने वाले की सही जानकारी न मिलने पर होता है. ऐसे मे यदि आप अपने पसंद न पसंद को यदि एक Biodata के अनुसार उसके समने रखते है तो आपके लिए वैसी ही लड़की को ढूंढना बेहद ज्यादा आसान हो जाता है. लेकिन कुछ लोगों को पता नहीं होता की शादी के लिए Biodata कैसे बनाये तो आज हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है, जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.

आँखों के नीचे Dark Circle कैसे हटायें? – आजमाएं ये कुछ घरेलू नुस्खे?

शादी के लिए Biodata कैसे बनायें?

Shadi ke liye Biodata kaise banaye
Shadi ke liye Biodata kaise banaye

अब यदि आपको भी नहीं पता है की शादी के लिए Biodata कैसे बनायें? तो अब आपको हम इसके बारे मे ही बताने वाले है. सबसे पहले हम आपको बता दे की यदि आप अपनी शादी के लिए एक Biodata तैयार करना चाहते है. तो आपको अपने biodata मे कुछ भी गलत या फिर झूठ नहीं लिखना है. साथ ही आपको अपना shadi ke liye biodata बनने के लिए कुछ खास बिन्दुओ का ध्यान भी रखना होता है, जो कुछ इस प्रकार है देखिए.

1- आप कन्या से क्या चाहते है उसे लिखे?

आपको अपने घर के लिए किस तरह की लड़की चाहिए साथ ही आपके लड़के को कैसी लड़की पसंद है. उसके बारे मे अपने biodata मे लिखे. कुछ ऐसे लोग होते है जिन्हे ऐसी बहु चाहिए जो सिर्फ घर का ही काम करे, पढ़ाई न करे. वही कुछ ऐसे भी होते है जो लड़की को शादी करने के बाद जॉब करने को भी कह देते है. इसलिए अपनी बात biodata मे जरूर लिखे.

2- लड़के का व्यक्तिगत वर्णन

लड़के अपने व्यक्तिगत वर्णन मे अपनी हाल ही मे ली गई फोटो, अपना नाम, गोत्र, उम्र, जन्म तिथि, लग्न राशि, मांगलिक है या नहीं और शादिसूदा स्टैटस के बारे मे लिखे.

3- लड़के का शारीरक विवरण

लड़के के शारीरिक विवरण मे लड़के का रंग, उसका वजन, कद और शारीरिक बनावट लिखे. साथ यदि वह किसी बीमारी से ग्रहस्त है तो उसे छुपाये नहीं बल्कि उसे बताए, क्यूंकी अक्सर कुछ मामलों मे किसी बीमारी का पता चलने पर कई शादी बाद मे टूट जाती है. इसलिए इसे जरूर लिखे.

4- लड़के की शिक्षा और जॉब

इसमे आप लड़के की पढ़ाई के बारे मे लिखे उसने कितनी पढ़ाई की हुई है. वह फिलहाल क्या काम करता है और वह सलाना कितना पैसा कमाता है उसकी सलेरी कितनी है. साथ ही वह अपने फ्यूचर मे क्या करना चाहते है उसके लिए भी जरूर से लिखे.

5- लड़के के परिवार के बारे मे

इसमे लड़के के परिवार के बारे मे लिखे, माता पिता, भाई बहन, चाचा ताऊ यदि साथ मे रहते है तो. इसके साथ ही आपके माता पिता क्या करते है उसके बारे मे जरूर से लिखे. क्या आप हाल ही मे कुछ बिजनस करते है उसे भी जरूर बताए. यदि आपके भाई बहन है तो उनकी संख्या के साथ वह क्या करते है उसे भी मेन्शन करे. इसमे आप यह भी जरूर से बताए की आप जॉइन्ट फॅमिली मे तो नहीं रहते है, यदि रहते है तो उसे जरूर से लिखे.

6- संपर्क जानकारी

जब आप अपने इस biodata को किसी के साथ शेयर करते है तो वह आपसे कैसे contact कर सकता है, उसे भी जरूर से लिखे. इसमे आप अपना email id या Mobile number भी लिख सकते है.

7- Biodata कौनसी भाषा मे बनाये?

जब कोई शादी के लिए किसी लड़की की तलास करता है तो वह चाहता है की वह लड़की उनकी ही भाषा की हो, ऐसे मे biodata भी आपको अपनी ही भाषा मे लिखना है, जिसे आप बोलते है लिखते है.

8- Biodata कहाँ बनाये?

वैसे तो आप Biodata को अपने Laptop पर Microsoft word, Google Docs पर बना सकते है. लेकिन यदि आपके पास laptop नहीं है तो आप अपने फोन पर इस App की मदद से भी अपना Biodata बना सकते है. जिसका नाम है Biodata Maker. इस App मे आपको सभी तरह के Options मिल जाते है. और आप अपनी तरफ से भी कोई अन्य option को जोड़ सकते है. इस App को आप Google Play store से भी डाउनलोड कर सकते है. और वैसे हमने इसका लिंक भी आपको नीचे दिया है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने shadi ke liye biodata बना सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपनी शादी के लिए Biodata बना सकते है. यदि आप इस लेख मे बताए गए सभी बिन्दुओ का ध्यान रखते है तो आप अपनी शादी के लिए भी ही अच्छा Biodata create कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button