
QR Code Kaise Banaye Hindi: जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय हम सभी लोग डिजिटल युग में ही जी रहे है और हम जब भी कभी कही जाते है तो हम सीधे ऑनलाइन ही पेमेंट कर देते है, जोकि हमे और हमारे पैसे को एकदम सेफ रखता है. इसके अलावा और भी बहुत से कामों के लिए लोग नए – नए QR Code बना कर लगा लेते है जैसे की WiFi Password आदि, जिससे की लोगों को बार – बार ना बताना पड़े.
ऐसे में अगर आप भी अपने मोबाइल से ही QR Code बनना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की QR Code Kaise Banaye Hindi, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको डिटेल्स के साथ बताने वाले है की QR Code Generator से QR Code कैसे बनाये. इसके लिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल ना रह जाए.

Topic List
QR Code क्या होता है ?
क्यूआर कोड एक प्रकार का डिजिटल ग्राफ होता है, जोकि एक ग्रिड में सेट किये हुए काले व् सफ़ेद डब्बों (पिक्सल) की सारणी होती है. जिसका इस्तेमाल अक्सर खुद को डिजिटल रूप से सिक्यूरिटी प्रदान करने के लिए किया जाता है और इसका इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को बार – बार अपनी उस चीज़ के बारे में जानकारी नही देनी पड़ती है. जिसके लिए यह क्यूआर कोड बनाया गया होता है. बस आपको सीधे स्कैन करना होता है और आपके सामने जानकारी आ जाती है.
लेकिन याद रहे ऑनलाइन पेमेंट करने वाला बारकोड और सिंपल बारकोड में काफी अंतर है लेकिन दिखने में समानता जरुर है. इन दोनों का मकसद बस इतना सा है की सामने वाले को बार – बार अपना अकाउंट नंबर या फिर अपना मोबाइल नंबर देने की जरुरत नही होती है बस सीधे स्कैन करके आप दुसरे के अकाउंट के साथ कनेक्ट हो सकते हो और पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो. ये इस बात पर निर्भर करता है की आपने बारकोड किसके लिए बनाया है, क्युकी सभी QR Code से पैसे ट्रान्सफर नही होते है.
QR Code Full Form क्या है ?
इस QR Code की फुल फॉर्म Quick Response code होती है.
QR Code Kaise Banaye Hindi ?
अगर आप भी अपने मोबाइल से क्यूआर कोड बनाना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की मोबाइल से QR Code Kaise Banaye Hindi तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको QR Code बनाने के बारे में पूरा प्रोसेस बताया है.
1. आपको गूगल में आकर QR Code Generator लिख कर सर्च करना है,
2. उसके बाद Get-QR की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
3. इसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन देखने को मिलेगें, अब आपको जिसके लिए भी QR Code बनाना है, उस आप्शन को सेलेक्ट करना है.
4. हम अपने WhatsApp Number का QR Code बनाना चाहते है, जिससे की लोग सीधे स्कैन करके हमसे कांटेक्ट कर सके तो हम उसके लिए WhatsApp Option को सेलेक्ट करेगें.
5. अब Name your QR Code वाले सेक्शन में अपना वो नाम डालना है, जोकि आप लोगो को दिखाना चाहते हो.
6. Flag Icon पर क्लिक करके सबसे पहले अपनी Country Code ऐड कर लेना है, यदि आप Country Code ऐड नहीं करते हो, तो QR Code सही से वर्क नही करेगा.

7. उसी के सामने अपना मोबाइल नंबर ऐड कर दे.
8. Message Section में आप जोभी मेसेज लिखना चाहते हो, वो लिख सकते हो.
9. अब Create Option पर क्लिक करना है.
यह भी पढ़े – Top 10 Mehndi Design in 2024 ? | Latest Mehndi Design
यह भी पढ़े – Gf ka WhatsApp apne phone me kaise chalaye?
Design Customize
10. यदि आप अपने QR Code के Pattern को बदलना चाहते हो, तो आप अपने हिसाब से Pattern Section में से कोई भी आप्शन choose कर सकते हो.
11. इसके बाद Logo के उपर क्लिक करना है और WhatsApp आइकॉन पर क्लिक करना है.

12. अब Frame पर क्लिक करके, आपको अपने QR Code का जोभी फ्रेम रखना है, उसको सलेक्ट कर सकते हो.
13. यदि आप फ्रेम का कलर बदलना चाहते हो, तो Frame Color पर क्लिक करके कोई भी Color choose कर सकते हो.
और फिर Set पर क्लिक कर देना है.

14. Text को change करने के लिए Text Section में दिए गये Text की जगह कुछ भी लिख सकते हो या फिर ऐसे ही रहने दे, और उसके बाद आपका QR Code बनकर तैयार हो चूका है.
15. इस QR Code को डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करके अपने हिसाब से किसी भी file में डाउनलोड कर सकते हो.

FAQ in Hindi
आपको Get-QR की ऑफिसियल वेबसाइट में आकर जिस भी चीज़ के लिए क्यूआर कोड बनाना चाहते हो, उसको सलेक्ट करके उसी से जुड़ी सारी जानकारी ऐड कर देनी है और अपने हिसाब से फ्रेम आदि भी ऐड कर लेना है फिर डाउनलोड पर क्लिक करना है और आपका क्यूआर बनकर आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
वैसे तो ये क्यूआर कोड कई प्रकार के होते है लेकिन ये मुख्य रूप से चार प्रकार के ही होते है, बाइनरी, अल्फ़ान्यूमेरिक, कांजी और संख्यात्मक.
क्यूआर कोड की फुल फॉर्म Quick Response code है.
क्यूआर कोड का आकार मॉड्यूल 177×177 है. जिसमे लगभग 31,329 वर्ग हो सकते है और ये एक साथ 3 kb के अनुसार डाटा को इनकोड कर सकता है. यानि की क्यूआर कोड एक साथ 7,089 संख्यात्मक वर्णों और 4,269 अल्फ़ान्यूमेरिक वर्णों का डाटा स्टोर कर इनकोड कर सकता है.
निष्कर्ष – QR Code Kaise Banaye Hindi
हमे उम्मीद है की आपको QR Code क्या होता है और QR Code Kaise Banaye Hindi के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.