Ruthi Girlfriend Ko Kaise Manaye – रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए आपको कई सारे तिगड़म लगाने होंगे, किसी लड़की को मानना आसान काम नही है. और खाश कर वो लड़की जब आपकी प्रेमिका या Girlfriend हो. तो आइए आज कुछ 10 Tricks बताते है जिससे कि आपके रिश्ते में पुनः वही मिठास आ सके.
Ruthi Girlfriend Ko Kaise Manaye
रूठी हुई गर्लफ़्रेंड को मनाने के लिए आज मैं आपको 10 Tricks बताने वाला हूँ, जिससे कि आपके रिश्ते में पुनः वही प्यार आ सके.
- ऐसा कुछ न करें जो उन्हें पसंद न हो.
- अपनी प्रेमिका को स्पेशल फ़िल कराये.
- उसे उकसाये और अपने अंदर का जो भी भड़ास है उसे निकालने दे.
- कारण पता करें, नाराज़गी का (ना बताये तो बेस्ट फ़्रेंड्स से मदद ले)
- अपनी GF को मनाने के लिए उसे अपनी अहमियत बताये, आपके ना होने से क्या प्रॉब्लम होगी उसे. (वो भी रोते हुवें)
- साथ ही उसकी भी अहमियत बताये, (ज़्यादा ना हो नहीं तो और भाव खाने लगती है कुछ कुछ लड़कियाँ)
- झूठी तारीफ़ करें (लेकिन उसमे भी सचाई होनी चाहिए, नहीं तो और झूठ पकड़ने पर और नाराज़ हो जाती है लड़कियाँ)
- साथ ही अपनी ख़राबी गिनवाइये, ख़ुद को कोसिये (आगे चल कर ये ताना आपको मिलेगा, तो ध्यान से अपनी बुराई बताइएगा)
- हो सके तो उन्हें कही पार्क में घूमने लेकर जाये.
- या अगर संभव है तो थोड़े खर्चे करो Shoping करवाओ,
- या Surprise Gift Online ऑर्डर करें उसके घर के Address पर (पैसे ख़ुद Pay करना ताकि उसे स्पेशल फील हो)
- अंत में मैंने दो स्पेशल लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी दिया हूँ उसे सुनाये बढ़िया उदासी वाली फीलिंग के साथ.
रूठी हुई प्रेमिका को कैसे मनाए Shayari
उत्तर – रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए शायरी हिन्दी में: Shayari in Hindi
तुम खफा हो गए, तो कोई Khushi न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में, रोशनी न रहेगी,
क्या Kahe क्या गुजरेगी इस Dil पर,
जिंदा तो rahenge पर ज़िन्दगी न रहेगी.
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी
Dil से तेरी याद को Juda तो नहीं किया,
रखा जो तुझे Yaad, तो कुछ Bura तो नहीं किया,
हम से तू Naraj हैं, किस लिए बता दो Jara,
हमने कभी तुझसे Khafa तो नहीं किया.