Sadi ke liye Ladki ( शादी के लिए लड़की चाहिए ) फ्रॉड से बचे यहाँ मिलेगी सही जानकारी ?
Topic List
परिचय:-
Sadi ke liye Ladki ( शादी के लिए लड़की चाहिए ):- जीवन मे किसी भी लड़के का ख्वाब होता है की उसे एक अच्छी लड़की मिल जाए जो मेरे साथ -साथ मेरे माता-पिता और भाई बहन का भी ध्यान रखे. इसी जदोजहद मे लड़के हमेशा ऐसी ही लड़की की तलाश मे रहते है. अब जो अच्छे घर से तालुक रखते है अच्छे से सेटल हो रखे है. उनकी शादी के लोग वैसे ही पीछे पड़े रहते है. मगर कुछ गावं, कस्बों और सहरों मे आज भी हजारों की तादात मे लड़के कुवारें बैठे है. ऐसे मे सभी परेशान हो करके इंटरनेट का सहारा लेते है और Sadi ke liye ladki chahiye ( शादी के लिए लड़की चाहिए ), शादी के लड़की चाहिए फोन नंबर सहित, शादी के लिए लड़की चाहिए हिन्दू फोन नंबर सहित कुछ इस तरह से इंटरनेट पर सर्च करते है.
जिसके रिजल्ट मे आपको कुछ फर्जी नंबर दिए जाते है, कुछ लड़कियों की फर्जी फोटो , फर्जी नाम के साथ आपको दिखाई जाती है. जिससे आप काफी ज्यादा समय भी खराब होता है. हम अपने किसी भी लेख मे आपको गुमराह नहीं करते है. क्यूंकी आपका विश्वास हमारे लिए बहुत कीमती है. इसलिए हम आपको बिल्कुल सटीक जानकारी देंगे और आपको बताएंगे, शादी के लिए लड़की आपको कैसे मिलेगी. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.
यह भी जाने:–
Girl WhatsApp Number List ( 100% Working ) | Ladkiyon ke WhatsApp Number ?
“शादी के लिए लड़की चाहिए” उससे पहले जान ले ये बात?
यदि आपको लगता है की आप अपने जीवन मे वह सब कुछ कर चुके है जो आप कर सकते थे. और अब आप शादी के लिए खुद को रेडी मान रहे है. तो आपका हमारी इस पोस्ट मे बहुत-बहुत स्वागत है, जिसमे आपको “शादी के लिए लड़की चाहिए फोन नंबर सहित” बताएंगे. मगर उससे पहले आपको समझना होगा की. शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. जिसके लिए कदम आपको बहुत सोच समझ कर उठाना होता है. शादी के लिए लड़की आपको बहुत सी मिल जाएगी, मगर ऐसे लड़की जो आपके जीवन को स्वर्ग बना दे, वैसी लड़की आपको बहुत ध्यान से खोजनी होगी. तभी आप एक सफल आदमी की लाइन मे खड़े हो पाओगे.
यदि आप शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है तो उसके बारे मे अपने घर के किसी बड़े की सलाह ले, उन्हे बताए और कहे की वह कोई मेरे लिए “शादी के लिए लड़की खोजे” शादी कोई ऐसा खेल नहीं है जो एक दम से हो जाए, इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा.
यदि आपके घर वाले ऐसा करने मे कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहे है. वह आपकी शादी के लिए लड़की नहीं ढूंढ पा रहे है. तो ऐसे मे आपको हतास नहीं होना है. और ऐसा भी नहीं करना है जिससे आप किसी बड़ी मुसीबत मे फस जाए. इंटरनेट के इस समय मे तरह-तरह के फ्रॉड चल रहे है. ऐसे मे आपकी एक गलती आपको जीवन भर भारी पड़ सकती है.
इस लेख को लिखने का हमारा मकसद सिर्फ यही है, की आप तक सही जानकारी पहुचे, कुछ लोग चंद views के लिए गलत जानकारी और “लड़की के फोन नंबर”, “शादी के लिए लड़की फोन नंबर सहित” देते है. यह सिर्फ आपको गुमराह करते है, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.
शादी के लिए लड़की फोन नंबर सहित कहाँ से मिलेगा?
यदि आप सही मे ही एक अच्छे घर की लड़की से शादी करना चाहते है. और “शादी के लिए लड़की फोन नंबर सहित” चाहते है. तो उसका सबसे अच्छा और 100% जेन्युइन तरीका है Marriage ब्यूरो. लगभग हर शहर मे एक Marriage ब्यूरो होता है. जहां पर लड़के और लड़कियों का बयोडेटा रहता है. वहाँ पर आपको शादी के लिए लड़की फोन नंबर सहित और शादी के लिए लड़का फोन नंबर सहित दोनों मिल जाते है.
यह शादी करने का सबसे अच्छे तरीकों मे से एक है, क्यूंकी आप जो कुछ भी करते है वह कानून की नज़रों के सामने करते है. जिससे आपके साथ फ्रॉड होने के चांस बहुत कम हो जाते है. Marriage ब्यूरो मे आपको , हर तरह की लड़कियों के नंबर मिलते है. जो आपके जैसी ही है , जिन्हे शादी के लिए लड़का नहीं मिल रहा है. वह अपनी जानकारी मेरिज ब्यूरो मे सबमिट कर देती है. जिसके बाद आप उनसे कान्टैक्ट करके शादी के लिए पुछ सकते है.
शादी के लिए लड़कियां कहाँ से देखे? Sadi ke liye ladki chahiye
अब यदि आपको शादी के लिए लड़की फोन नंबर सहित नहीं बल्कि उन्हे आपको देखना है तब आपको कुछ और तरीकों पर चलना होगा. किसी भी लड़के या लड़की को शादी करने के लिए यह सबसे अच्छे तरीकों मे से एक हो सकते है. इंटरनेट पर कुछ ऐसी websites है जहां पर बहुत से लड़कों और लड़कियों ने अपना अकाउंट बनाया है और शादी की है. और आज वह एक खुशाल जीवन व्यतीत कर रहे है. लेकिन यहाँ पर आपको बहुत ध्यान से और अच्छे से अपना अकाउंट बनाना होता है. आइए आपको सभी कुछ विस्तार से बताते है.
shaadi.com शादी के लिए लड़की चाहिए हिन्दू फोन नंबर सहित ?
शादी के लिए लड़की चाहिए या लड़का shaadi.com दुनिया का सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है जहां से बहुत से लड़की और लड़कियां शादी करके अपना अच्छे जीवन व्यतीत कर रहे है. ऐसे मे यदि आप भी शादी करने का मन बना चुके है. तो आपको यहाँ पर अपनी profile जरूर से बना लेनी चाहिए. आपको यहाँ पर आप जो काम करते है, आप जैसी भी फैमिली से तालुक रखते है. थी वैसे ही दर्शाना है. ऐसा नहीं कुछ भी डालना है जो आप नहीं कर सकते है या आपके पास है भी नहीं. आइए आपको बताते है.
1- सबसे पहले shaadi.com गूगल मे सर्च और ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर sign up करना होगा, जिसमे आपसे पूछा जाता है की आप यह प्रोफाइल किसके लिए बनाना चाहते है. यदि आप अपने लिए बनाना चाहते है तो Myself पर क्लिक करके आगे बढ़े.
3- इसके बाद Male या Female चुने, और आगे बढ़े.
4- अब यहाँ पर आपको आपका First Name और Last Name , DOB डालनी होगी. ध्यान रहे जो आपकी डेट ऑफ बर्थ हो वही डाले.
5- इसके बाद अपना कॉन्टेक्ट नंबर डाले और otp दर्ज करे.
6- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना एक Matrimony Profile बनना होगा, जिसमे आपको आपके भाषा, आपकी जॉब, आपके घर के सदस्य, आपकी लोकैशन, आपके शहर या गावं का नाम, कुछ इस तरह की सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी. बस इतना ध्यान रहे कुछ भी फैक न डाले.
7- इसके बाद आपका प्रोफाइल बन जाएगा, अब जिस किसी भी लड़की के साथ आपका मैच बैठेगा, उसका notification आपको आएगा, उसके बाद आप यहाँ पर Membership ले करके उनसे चैट कर सकते है.
ध्यान रखे? Sadi ke liye ladki chahiye
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की इंटरनेट पर फ्रॉड बहुत ज्यादा होता है. ठीक वैसे ही कुछ लड़कियां या लड़के यहाँ पर अपना फैक अकाउंट बनाए होते है. आपको उनसे अच्छे से जान पहचान के बाद ही शादी के मामले पर बात करनी चाहिए, साथ ही एक बार सामने वाले से मिल जरूर ले.
bharatmatrimony.com शादी के लिए लड़की चाहिए हिन्दू?
शादी के लिए bharatmatrimony.com भी एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है, जहां पर बहुत सारी लड़कीया और लड़के अपना घर बसा चुके है. यहाँ पर भी आपको अपना एक प्रोफाइल बनाना होता है. जिसमे आपको अपने से जुड़ी कुछ जानकारी दर्ज करनी होती है. उसके बाद आपको यहाँ पर कुछ लड़कियों की लिस्ट देखने को मिलती है. आपको उन्मे से जो भी पसंद आती है आप यहाँ पर Membership लेने के बाद chating कर सकते है. यहाँ पर भी आपको फैक प्रोफाइल से बचना होगा.
अपनी सभी जानकारी बिल्कुल सही से देख कर सबमिट करे और उसके बाद किसी भी लड़की को अच्छे से मिले या जाने बिना अपना कुछ भी पर्सनल शेयर बिल्कुल न करे.
jeevansathi.com शादी के लिए लड़की का नंबर ?
इंटरनेट पर बहुत से लड़के और लड़कियों के शादी कर चुकी websites मे से एक jeevansathi.com भी है. जो की एक बहुत ही अच्छी Match Making Servies है. जहां पर आपको ठीक वैसे ही अपना प्रोफाइल क्रीऐट करना होता है. उसके बाद जो भी लड़की की प्रोफाइल आपसे मैच खाती है. उससे आप यहाँ पर Membership लेने के बाद chating कर सकते है. ध्यान रहे यहाँ पर भी आपको बहुत से फरोड़ी मिलते है, इसलिए थोड़ा सतर्क रहे.
m4marry.com Shaadi ke liye ladki ka number chahiye ?
शादी करने की अगली लिस्ट मे जो नाम है वह है m4marry.com का जहां पर आपको देश भर की लड़कियां देखने को मिल जाती है. यहाँ पर भी आपको अपना एक प्रोफाइल अकाउंट बनाना होता है. जोकी हमने आपको पहले भी बताया की. सभी जानकारी बिल्कुल सही ही डाले, तभी आपके लायक कोई लड़की मिल पाएगी. और ध्यान रहे फ्रॉड यहाँ पर भी होते है, तो एक बार शादी के बात करने से पहले मिल जरूर ले.
Yatrakaren.com shaadi ke liye ladki chahiye ( जान लो सच्चाई )
हम मानते है की कुछ लोग शादी करने के लिए इंटरनेट की मदद ले रहे है. मगर इसका मतलब यह नहीं है की उनकी फीलिंगस से खेला जाए. इंटरनेट पर yatrakaren.com एक ऐसा website है जो की आपको गलत जानकारी प्रदान कर रहा है. फर्जी लड़कियों की फोटो, फर्जी नाम से , और फर्जी नंबर के साथ आपको शादी के लिए लड़कियां दिखाई जा रही है. जबकि हमने उनकी सच्चाई को जानने के लिए, वेबसाईट पर दिए गए कुछ नम्बरस की जांच की तो कोई भी नंबर नाम से मेल नहीं खाता है. तो आप ऐसी भी किसी भी गलत जानकारी देने वाली वेबसाईट से सावधान रहे.
निष्कर्ष:-Sadi ke liye ladki chahiye
आज के इस लेख मे हमने आपको शादी के लिए लड़की चाहिए के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको 100% जेन्युइन तरीका बताया है. की कैसे आप शादी के लिए लड़की और शादी के लिए लड़के मिल सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
3 Comments