WhatsApp par ladki se kaise baat kare | 2024 मे अपनाएं ये तरीके?

परिचय:-

WhatsApp par ladki se kaise baat kare:- आज के समय मे हर लड़का किसी ना किसी लड़की से WhatsApp पर Chat करता है. मगर जाने अनजाने मे वह कुछ ऐसी बात कर देता है जिससे की उनका रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाता है. इसी कारण से सभी इंटरनेट की मदद से जानना चाहते है की “WhatsApp par ladki se kaise baat kare”. यह सवाल आपके लिए भले ही अजीब हो, मगर यकीन माने आज भी लड़कों को WhatsApp par ladki से बात करने का सही तरीका नहीं पता है. आज के इस लेख मे हम आपको कुछ ऐसी मुख्य बातों पर चर्चा करेंगे. जिनका लड़के ध्यान नहीं रखते है. और उनका रिश्ता बीच मे छूट जाता है.

बहुत से लड़के अपने जीवन मे लड़की तो पटा लेते है मगर WhatsApp Par Ladki se Baat Kaise Kare इसके बारे मे उन्हे नहीं पता होता. जिसके बाद वह इंटरनेट पर gf se baat kaise kare सर्च करते है. आज इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको WhatsApp पर लड़की से बात करने के सभी Secret तरीकों का पता चल जाएगा, इसलिए लेख को ध्यान से और पूरा जरूर पढे.

यह भी जाने:–

Sadi ke liye Ladki ( शादी के लिए लड़की चाहिए ) फ्रॉड से बचे यहाँ मिलेगी सही जानकारी ?

Girl WhatsApp Number List ( 100% Working ) | Ladkiyon ke WhatsApp Number 

Second Marriage Girl Number | दूसरी शादी करने के लिए लड़की का नंबर?

WhatsApp par ladki se kaise baat kare

WhatsApp par ladki se kaise baat kare
WhatsApp par ladki se kaise baat kare

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की “WhatsApp par ladki se kaise baat kare” या “How to talk to a girl on whatsapp” तो हम आपको बता दे की. वैसे तो आप whatsapp पर किसी भी लड़की से नॉर्मल तरीके से बात कर सकते है. मगर यदि आप एक Long Distance Relationship की दाइरे मे आते है. तब आपको लड़की से किस तरह से बात करनी चाहिए वह आपको सीखना होगा. दूसरी बात यदि आप किसी लड़की से पहली बार बात कर रहे है. या फिर किसी लड़की से पहले बार बात करने जा रहे है. तो आपको शुरुआत किसी बात से करनी है. वह भी हम आपको इस लेख मे बताएंगे. तो चलिए आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे मे जानकारी देते है.

#1- सबसे पहले परिचय लें, और दें.

#2- दोस्ती करने के लिए कहे.

#3- बड़ी तहजीब से बात करे.

#4- उसके समय का सम्मान करे.

#5- लड़की के घर वालों का परिचय ले.

#6- उसकी पसंद और ना पसंद के बारे मे पूछे.

#7- उसकी बातों पर ध्यान दें.

#8- उसमे दिलचस्पी दिखाएं.

#9- उसे हसाने की कोशिश करे.

#10- मूड का ध्यान रखे.

#11- खुद को सच्चे बताए.

#12- उत्तेजित होने से बचे.

#13- सबर रखे.

#14- मिलने के लिए कहे.

#15- उसके लिए Status लगाएं.

#16- उसके स्टैटस पर अच्छा कमेन्ट करे.

#17- Chating के दौरान Emoji का उपयोग करे.

आइए इन सभी तरीकों को विस्तार से समझते है.

#1- सबसे पहले परिचय लें, और दें.

यदि आपके पास किसी लड़की का नंबर है और आप उससे बाते करना चाहते है. तो सबसे पहले आपको उसे Hi या Hello करना होगा. उसके बाद आप अपना परिचय उस लड़की को दें और साथ लड़की का भी परिचय ले. परिचय मे आप सामने वाले शुभ नाम, कहा रहती है, क्या करते है, से शुरुआत कर सकते है.

#2- दोस्ती करने के लिए कहे.

कुछ लड़के ऐसे होते है जो लड़की से बात करने और उन्हे अच्छे समझने के बजाय ही डायरेक्ट प्रपोज कर देते है. यह लड़की को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. ऐसे मे आपको सबसे पहले उसका परिचय लेना है. और उसके बाद आपको उन्हे दोस्ती करने के लिए अप्रोच करना है. यदि लड़की आपसे दोस्ती करने के लिए राजी हो जाती है. तब आपको आगे बताई गई बातों पर ध्यान देना होगा.

#3- बड़ी तहजीब से बात करे.

देखिए किसी भी लड़की से बात करने दौरान आप तू, तुम्हारा, तेरा, जैसे शब्दों का प्रयोग कतई न करे. इससे आपकी बत्तमीजी का पता चलता है. आपको बड़ी ही तहजीब से बात करनी होगी. जी, आप, आपका, आपको, कुछ इस तरह से आप लड़की से बात करे. इससे लड़की को महसूस होता है की आप उनकी इज्जत करते है.

#4- उसके समय का सम्मान करे.

कई बार ऐसा होता है की जब आप लड़की से बात करना चाहते है तो लड़की के पास समय नहीं होता. वही दूसरी तरह यदि लड़की आपसे बात करना चाहती है, तो आपके पास समय नहीं है. ऐसे मे आपको गुस्से से नहीं बल्कि बड़े प्यार और लगाव से लड़की से बात करनी चाहिए और अपने बिजी होने के कारण को पूछना और बताना चाहिए. आपको उसके समय का भी सम्मान करना होगा और उसे भी आपके समय के सम्मान करने के लिए कहना होगा.

#5- लड़की के घर वालों का परिचय ले.

लड़की से बात करने के दौरान आप उसके घर वालों का भी अच्छे से परिचय लें, और अपने घर वालों के बारे मे भी लड़की को बताएं. इसके साथ ही आप यहाँ पर आपके घर मे कौन-कौन है यह कह करके शुरुआत कर सकते है.

#6- उसकी पसंद और ना पसंद के बारे मे पूछे.

यदि आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो उसके लिए जरूरी है आपको उसकी पसंद और ना पसंद का पता होना. ऐसे मे आप लड़की से उसकी पसंद, उसे क्या करना अच्छा लगता है, उसे क्या करना अच्छा नहीं लगता है. उसके क्या करना पसंद है क्या नहीं करना पसंद नहीं है. कुछ इस तरह के सवाल जवाब कर सकते है.

#7- उसकी बातों पर ध्यान दें.

कई बार ऐसा होता है की लड़की आपको कुछ बात बता देती है और आप उस बात को बिना ध्यान दिए ही सुन लेते है. जिसके बाद मे वह बात यदि फिर से लड़की को बोलनी पड जाए तो वह आप पर गुस्सा हो सकती है. इसलिए हमेशा ध्यान रहे की. आपको उसकी बातों पर ध्यान देना होगा, और उन्हे समझना होगा. तभी आप एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत कर सकते है.

#8- उसमे दिलचस्पी दिखाएं.

अक्सर लड़के यह गलतियाँ करते है, की लड़की से बात करते समय ऐसा सोचते है की बात हो रही है ठीक है, कहीं छोड़ कर तो नहीं जाने वाली. मगर यह कई दफा देखा गया है. की जब लड़की को यह लगने लगता है की आपको उसमे Interest नहीं है तब वह आपको छोड़ सकती है. इसलिए उसके ख्यालों और जज़्बातों को समझे उसे समय दें और उसमे अपनी दिलचस्पी दिखाएं.

#9- उसे हसाने की कोशिश करे.

किसी भी लड़की से बात करते समय आपको उससे ऐसी बात करनी चाहिए जिससे की उसे हसी आए. अपने मजाकिया अंदाज मे बात करते हुए लड़के अक्सर लड़कियों को ज्यादा पसंद आते है. लड़की को खुश रखने की पूरी-पूरी कोशिश करे.

#10- मूड का ध्यान रखे.

महीने मे एक बार लड़की के लिए कुछ दिन ऐसे होते है जिनमे वह बहुत चिड़चिड़े पन से बात करती है. ऐसे मे लड़के उनके मूड को समझ नहीं पाते है और उन पर गुस्से से चिल्ला देते है. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. आपको उनकी फीलिंग को समझना है. और लड़की के मूड को ठीक करने की कोशिश करनी है. ऐसे मे आप लड़की को कोई चुटकुला, या फिर अपनी लाइफ का कोई किस्सा, या फिर अपने फ्यूचर के बारे मे बात करे तो ज्यादा अच्छा होता है.

#11- खुद को सच्चे बताए.

कुछ लड़के ऐसे होते है जो लड़की को इम्प्रेस करने के लिए झूठ पर झूठ बोलते जाते है. जिसके बाद जब लड़की को उनकी सच्चाई का पता चलता है. तो वह उन्हे छोड़ कर चली जाती है. आपको ऐसा नहीं करना है. आप जो कुछ है जो कुछ कर सकते है. सिर्फ उसी के बारे मे लड़की को बताए, हर बात सच्ची हो तो ही अच्छा होता है.

#12- उत्तेजित होने से बचे.

आपको अपने देखने के नजरिए को बदलना होगा. इसके लिए आपको अपने आप को समझने का मौका देना होगा और उत्तेजित होने से बचना होगा. कुछ लड़के ऐसे होते है जो अपने आप पर काबू नहीं रख पाते है. और whatsapp पर लड़की से बात करने के दौरान कुछ ऐसे सवाल जवाब करने लगते है. जिससे लड़की को आपके नजीरए खराब लगने लगता है. ऐसे मे वह लड़की आपसे ज़िंदगी मे कभी बात नहीं करेगी, आपको ऐसा करने से बचना होगा.

#13- सबर रखे.

जब कोई लड़की आपको लेकर सीरीअस होती है. तब वह आपके लिए सब कुछ करने को आतुर रहती है. मगर कुछ लड़के यहाँ पर अपना सबर खो देते है. और जल्द बाजी मे गलतियाँ कर बैठते है. ऐसे मे आपको ऐसा वैसा कुछ नहीं करना है. किसी बी चीज को करने के लिए आपको लड़की को फोर्स नहीं करना है.

#14- मिलने के लिए कहे.

देखिए यदि आप अपने नजदीकी किसी शहर या गावं की लड़की से व्हाट्सप्प पर बातें करते है तब आपके लिए मिलन बेहद आसान है. ऐसे मे आपको लड़की से ज्यादा भी नहीं मिलना है और कम भी नहीं. महीने मे आप 4 से 5 बार जरूर मिले. दूसरी बात यदि आप एक Long Distance Relationship मे है जहां पर आपको आने जाने मे समय ज्यादा लगता है. तब भी आपको कोशिश करनी चाहिए की आप उनसे महीने मे कम से कम 2 बार तो जरूर ही मिले.

#15- उसके लिए Status लगाएं.

जब आप अपने whatsapp पर अपने लिए किसी का स्टैटस देखते है जो आपके लिए लगाया हुआ है. तब आपको एक अलग ही खुशी का अनुभव होता है. ठीक वैसे ही, यदि लड़की आपके लिए ऐसा नहीं कर रही है, तो कोई बात नहीं है. आप अपनी और से उसके लिए स्टैटस लगाए, अच्छे -अच्छे कैप्शन के साथ. और उसे दीखाए की वह आपके लिए कितना ज्यादा स्पेशल है.

#16- उसके स्टैटस पर अच्छा कमेन्ट करे.

कई बार ऐसा होता है की लड़की आपके लिए स्टैटस लगाती है. मगर आप जाने अनजाने मे देख कर नजरअंदाज कर देते है. और आप स्टैटस पर कमेन्ट नहीं करते है. या फिर आप उस समय कहीं बिजी थे, और आपके कमेन्ट करना ध्यान नहीं रहा. तब आपको उसके गुस्से पर चिल्लाना नहीं है. बल्कि उसे प्यार से बोलना है की मे इसलिए नहीं कर पाया और कोशिश करे यह गलती दुबारा न हो.

#17- Chating के दौरान Emoji का उपयोग करे.

किसी भी लड़की से whatsapp पर chating करने के दौरान wahtsapp पर दिए गए emojis का उपयोग जरूर से करे, उससे आपके मूड का पता चलता है और साथ ही यह भी पता चलता है की आप उनसे बाते करके कितना ज्यादा खुश महसूस करते है.

तो दोस्तों यह कुछ तरीके थे, जिनकी मदद से आप whatsapp पर लड़की से बात कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की आप WhatsApp Par Ladki se kaise baat kare जिसमे हमने आपको कुछ 17 तरीकों के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button