Internet

Google tum kaha rehti ho | जाने कुछ ऐसे ही अटपटे सवालों के जवाब

Introduction:-

Google tum kaha rehti ho :- गूगल आज के समय का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जहां पर यूजर्स अपने सवालों के जवाब को सर्च करते है और गूगल अपने स्टोर हुए डेटा के जरिए आपको उसका जवाब देने की कोशिश करता है. गूगल ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई सारी Apps और फीचर्स दिए है जिनमे से एक है Google Assistant जहां पर यूजर्स अपनी भाषा मे सवाल पूछते है और गूगल उनका बोलकर जवाब देता है. ऐसे मे कुछ यूजर्स गूगल पर सिर्फ मस्ती करने आते है जोकी गूगल से कुछ अटपटे सवाल करते है. जैसे की “Google Tum Kaha Rehti Ho”, “Google tum kya karti ho”, “Google tum kya khati ho” और भी अन्य कई मजेदार सवालों के जवाब मांगते है. जिन्हे हम आपको आज के इस लेख के जरिए बताने जा रहे है.

साथ ही आपको यह भी जानकारी देंगे, की यदि आप गूगल से कोई सवाल पुछ नहीं पा रहे है. याने की आपका google assistant काम नहीं कर रहा है. तब आप इसे कैसे ठीक कर सकते है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

Google tum kaha rehti ho | गूगल तुम कहाँ रहती हो

Google tum kaha rehti ho
Google tum kaha rehti ho

गूगल तुम कहाँ रहती हो का जवाब सिर्फ गूगल Assistant ही दे सकती है. क्यूंकी यह भी गूगल द्वारा बनाया गया एक फीचर्स है, जिसकी मदद से आप अपनी भाषा मे बोलकर गूगल से किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है. यहाँ पर Voice Search के माध्यम से सवाल पूछे जाते है और Audio के फॉर्म मे ही गूगल असिस्टन्ट इसका जवाब देती है. आज हम Google Assistant की मदद से Google Tum Kaha Rehti ho के साथ-साथ कुछ और भी अन्य मजेदार सवालों के जवाब आपको बताएंगे.

यह भी जाने:-

Sadi ke liye Ladki ( शादी के लिए लड़की चाहिए ) फ्रॉड से बचे यहाँ मिलेगी सही जानकारी ?

Google Assistant – Google Tum Kaha Rehti ho?

यदि आप गूगल से Google Tum kaha rehti ho सवाल पूछेंगे तो इसके जवाब मे गूगल असिस्टन्ट कुछ मजेदार जवाब देती है, जिन्हें हमने नीचे एक टेबल के माध्यम से दर्शाया है.

S. No.( Questions )( Answers )
1.गूगल तुम कहाँ रहती हो ?यहीं पर हूँ
2. गूगल तुम कहाँ रहती हो ?जहां क्लाउड, वहाँ में
4. गूगल बताओ तुम कहाँ रहती हो?मैं इस डिवाइस मे हूँ, ‘Ok Google’ बोलने पर आ जाऊँगी
5. गूगल तुम सच मे कहाँ पर रहती हो?हमारा घर तो आपके दिल मे है
6. गूगल तुम सच मे कहाँ पर रहती हो बताओ ?हम आपके दिल मे रहते है
7. गूगल तुम क्या खाती हो ?मुझे तरह-तरह के खाने की फोटो देखना पसंद है
8. गूगल हस के बताओ?हा हा हा हा हा
9. Google Tum Pagal Ho ?मैं माफी चाहती हूँ, की आपको ऐसा लगा! मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूँ
10. Google I Love Youजानकर बहुत अच्छा लगा। मैं हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करूंगी.

गूगल असिस्टन्ट से पूछे गए कुछ अटपटे सवाल ?

S. No.( Questions )( Answers )
1.Google Kya Tum Pagal Hoगलती के लिए माफी, मैं अब भी सब सिख रही हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगी, पक्का
2.Google Kya Tum Mujhse Shadi Krogi मैं इंसान नहीं हूँ, मैं कोड से बनी हूँ! मेरे इंसानों से रिश्ते सिर्फ एक सहायक के तौर पर है
4.Google Kya Mere Saath Date Par Chalogiआप जहां भी मुझे ले जाएं मे चलूँगी
5.गूगल तुम सच मे कहाँ पर रहती हो?हमारा घर तो आपके दिल मे है
6. गूगल पाद मारके बताओ ?पों पों पों फरर फरर फरर

Google Assistant को Setup कैसे करे ?

जैसा की आपने देखा की कुछ यूजर्स गूगल असिस्टन्ट को सिर्फ अपने मजे के लिए इस्तेमाल कर रहे है. गूगल से कुछ अटपटे सवाल पुछकर, जिसका जवाब भी उन्हे हसने पर मजबूर कर देता है. ऐसे मे यदि आप भी गूगल असिस्टन्ट के मजे नहीं उठा पा रहे है. याने की आपकी गूगल असिस्टन्ट काम नहीं कर रही है. तब आपको अपने फोन मे कुछ इस तरह से Google Assistant का Setup करना होगा, आइए कुछ आसान स्टेप्स की मदद से समझते है.

1- सबसे पहले फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Google Assistant की App को डाउनलोड करे.

2- App को डाउनलोड करने के बाद इसकी Settings मे जाए.

3- अब यहाँ पर अपनी भाषा चुने, यहाँ पर आपको हर तरह की भाषा देखने को मिलती है.

4- अब Voice के विकल्प पर जाए और इसे Enable करे.

5- इसके बाद अब आपको यहाँ पर अपनी voice मे ‘Hey Google’ या ‘Ok Google’ बोलना होगा.

6- इसके बाद आपका Google Assistant Setup हो जाएगा, अब आप सवाल जवाब कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको Google Tum Kaha Rehti ho के बारे मे जानकारी दी है. साथ ही आपको बताया है की आप कैसे अपना Google Assistant Setup कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button