AppsHow to

Vidmate Apk Download 2018, विडमेट ऐप डाउनलोड

Vidmate App download 2018 करने के लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप वाइस गाइडेंस को फोलो करना होगा.....और डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा.

Vidmate Apk Download 2018, विडमेट ऐप डाउनलोड

आज हम अपने फोन में देख रहे किसी भी वीडियो या ऑडियो को कैसे डाउनलोड करना है इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि वह कौन सा ऐप या वेबसाइट है जिससे हम वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।तो उस वीडियो डाउनलोडर ऐप का नाम है Vidmate app 2018. इस ऐप को डाउनलोड या फोन में इंस्टॉल कैसे करना है यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा।

Vidmate 2018

अगर आप smartphone यूज करते हैं. और यूट्यूब पर विडियोज देखते हैं, तो आपने vidmate app के बारे में जरूर सुना होगा. Vidmate app में बहुत सारे ट्रेंडिंग विडियोज,ऑडियो, मूवीज एंड इमेजेस हमें आसानी से मिल जाते हैं. Vidmate app के माध्यम से हम किसी भी मूवी, यूट्यूब वीडियो, ऑडियो या कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. हम youtube, facebook, twitter या किसी भी प्लेटफार्म में विडियोज देखते हैं, तो कुछ विडियोज या ऑडियो ऐसे रहे हैं. जिन्हें हम अपने फोन में सेव करके रखना चाहते हैं. ताकि बाद में देख सके, सुन सके. सेव करने के लिए उस वीडियो या ऑडियो को डाउनलोड करना होगा, तो चलिए जानते हैं कि Vidmate app 2018 हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. ताकि उस particular video को डाउनलोड कर अपने फोन में परमानेंट सेव कर सकें.

विडमेट ऐप डाउनलोड

जब vidmate app लॉन्च हुआ था. तो आसानी से हम इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते थे, लेकिन अब ये play store पर उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण हम किसी भी वीडियो डाउनलोडर ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं, लेकिन जो क्वालिटी हमे vidmate app देता है. वह किसी भी ऐप में नहीं मिल पाता है, और vidmate app की एक और खूबी है कि वह हमें video download करने के साथ साथ audio download करने का भी ऑप्शन देता है. जिससे हमें audio download करने के लिए कोई स्पेशल ऐप की जरूरत नही पड़ती है.

विडमेट से हम सिर्फ यूट्यूब ही नही बल्कि किसी भी सोशल मीडिया ऐप के video को डाउनलोड कर सकते हैं. और वो भी सिर्फ वीडियो का link copy करके बिल्कुल आसनी और सहूलियत के साथ.

यह पोस्ट भी पढ़े – Vidmate kaise download karen | विडमेट कैसे डाउनलोड करें ?

Vidmate App Download 2018

उत्तर – Vidmate app download 2018 करने के लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप वाइस गाइडेंस को फोलो करना होगा:-

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के google या chrome ओपन करके vidmate apk 2018 download सर्च करना है.
  2. Search करने के बाद आपके screen पर बहुत सारे वेबसाइट्स खुल जायेंगे.
  3. आपको सबसे ऊपर यानि पहले नंबर वाले वेबसाइट पर क्लिक करना है जिसमें लिखा होगा www.vidmate.com
  4. जैसे ही आप उसपे क्लिक करते हैं आपके स्क्रीन पर vidmate लिखा हुआ एक पेज ओपन होगा.
  5. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है और डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा.
  6. डाउनलोड होने के बाद आपको Vidmate को इंस्टॉल कर लेना है.
vidmate kaise download karen
vidmate kaise download karen

Vidmate apps 2018 डाउनलोड ( Link )

उत्तर – Vidmate apk 2018 एक ऐसा app जहां हमें हर तरह के video जैसे मूवीज, स्पोर्ट्स, कॉमेडी, म्यूजिक बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं और हम उसे Vidmate app से ही तुरंत अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं. और ऑफलाइन या बिना डाटा रिचार्ज के उसे दोबारा देख सकते हैं. हम यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं लेकिन उसमे डाउनलोड करने का कोई भी फीचर उपलब्ध नहीं होता जिसके कारण हम उसे अपने गैलरी में सेव नही कर पाते हैं। Vidmate app का एक यूनिक फीचर है कि ये आपको वीडियो और ऑडियो क्वालिटी सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन देता है.

Conclusion:- Vidmate Apk Download 2018

उम्मीद है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको Vidmate app 2018, विडमेट डाउनलोड,Vidmate apk download करने आ गया होगा और आप आसानी से इसे अपने फोन में इंस्टॉल भी कर लेंगे।अगर आपके मन में Vidmate App को लेकर और कोई प्रश्न होगा तो आप हमें कमेंट में बताएं और अपने सुझाव और रिव्यु भी जरूर कमेंट करें।

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button