How to

Hichki kaise band kare – 2024 मे जाने कुछ आसान और घरेलू उपाय?

यदि दोस्तों आप भी Hichki kaise band kare के कुछ घरेलू उपाय के बारे मे जानना चाहते है. तो नीचे हमने आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे मे जानकारी दी है. जिससे आपकी hichkiyan band हो सकती है.

परिचय:-

Hichki kaise band kare:- क्या आप भी ज्यादा हिचकियों से परेशान है. हिचकी कभी भी किसी भी व्यक्ति को आ सकती है. अब किसी को थोड़ा कम समय के लिए हिचकी आती है तो कुछ को ज्यादा समय के लिए. अब जिन्हे कुछ कम समय के लिए हिचकी का सामना करना पड़ता है. उन्हे जरूरत है अपने खानपान को सही करने की, क्यूंकी अक्सर अचानक कुछ ज्यादा तीखा खाने से हिचकियां शुरू हो जाती है. लेकिन यदि आपी हिचकिया आने के बाद रुकने का नाम ही नहीं लेती है. तो हमने आपको आज नीचे कुछ ऐसे 9 घरेलू तरीकों के बारे मे बताया है. जिससे आपका यह Hichki kaise band kare या How to stop hichki का जवाब आपको मिल जाएगा.

लेकिन ध्यान रहे यदि आपकी समस्या कुछ ज्यादा ही बड़ी है तब हम आपको किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेने की सलाह देते है. आइए अब hichki band kaise kare के बारे मे जानते है.

WhatsApp par kisi ka last seen nahi dikh raha hai ?

Hichki kaise band kare

hichki kaise band kare
hichki kaise band kare

यदि दोस्तों आप भी Hichki kaise band kare के कुछ घरेलू उपाय के बारे मे जानना चाहते है. तो नीचे हमने आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे मे जानकारी दी है. जिससे आपकी hichkiyan band हो सकती है.

1:- ज्यादा हिचकी आने पर आप अदरक के छोटे टुकड़े को लेकर धीरे-धीरे चबाएं, ऐसा करने से हिचकी रुक सकती है.

2:- हिचकी रोकने में इलायची का पानी भी फायदेमंद होता है, एक गिलास पानी में 2 इलायची उबालें और फिर इसे गुनगुना करके पिएं.

3:- सोंठ पाउडर और हरड़ पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर आधा चम्मच पानी के साथ सेवन करने से हिचकी रुक सकती है.

4:- शहद भी हिचकी से राहत दिला सकता है, इसके लिए आप हिचकी आने पर 1 चम्मच शहद का सेवन करें.

5:- हिचकी ज्यादा आने की समस्या में नींबू का टुकड़ा चूसें, इससे भी हिचकी मे आराम मिलता है.

6:- ज्यादा हिचकी आने पर 1 गिलास गुनगुने पानी में पुदीने के कुछ पत्ते, 1 नींबू का रस और एक चुटकी नमक मिलाएं, इसे पीने से हिचकी रुक सकती है और अगर आपके पेट में गैस होगी तो उससे भी आराम मिलेगा.

7:- हिचकी रोकने के लिए आप एक चौथाई चम्मच हींग पाउडर को आधा चम्मच मक्खन के साथ मिलाकर खाएं, इसे खाने से आपकी हिचकी रुक सकती है.

8:- कई बार शरीर मे पानी की कमी के कारण भी हिचकी आती है, एक ग्लास या 2 ग्लास एक ही सांस मे पानी पीने से भी हिचकी से राहत मिलती है.

9:- यदि आप बुरे ( Sugar ) को एक हाथ मे लेकर उसे मू मे डालकर एक ग्लास पानी पीते है उससे भी आपकी हिचकी बंद हो सकती है.

यदि यह सब करने के बाद भी आपकी हिचकी नहीं रुक रही है तो आप किसी डॉक्टर की मदद जरूर से लें.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको Hichki kaise band kare के बारे मे कुछ 9 तरह के घरेलू नुस्खों के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button