AppsHow to

Mobile me photo kaise chupaye, Flash Light Torch me photo Hide

mobile me photo kaise chupaye

अगर आप सभी यह चाहते हो कि आप अपने मोबाइल फोन में फोटो कैसे छुपाए उन्हें कैसे हाइट करें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके हो आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा कि कैसे आप अपने मोबाइल में फोटो वीडियो ऑडियो इन सभी चीजों को कैसे छुपा सकते हो और वह भी आप अपने मोबाइल के टॉर्च ऐप के अंदर।

photo hide karne wala app

जी हां दोस्तों फ्लैशलाइट यानि टॉर्च एक ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपके फोन के अंदर फ्लैशलाइट का तो काम करता ही है और आप उससे अपने फोन के अंदर फ्लैशलाइट को ऑन और ऑफ दोनों कर सकते हो और साथ ही साथ इस ऐप के अंदर अपने प्राइवेट फोटोज वीडियोस इन सभी चीजों को छुपा सकते हैं, यही चीज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा कि कैसे आप फ्लैशलाइट App के अंदर यानी जो आपका मोबाइल का टॉर्च है उसके अंदर आप कैसे फोटोस को छुपा सकते हो

phone me photo hide kaise kare

तो इसके लिए आप सभी को जो भी मैं इस पोस्ट के अंदर स्टेप By स्टेप बता रहा हूं उन सभी चीजों को आप को फॉलो करना होगा तब जाकर आप अपने मोबाइल में कोई भी फोटो को हाइड कर सकते हैं

तो सबसे पहले आपको एक ऐप इंस्टॉल करना होगा और उस ऐप का डाउनलोड लिंक मैंने आपको नीचे इसी पोस्ट में दे दिया हूं जहां से आप डायरेक्ट उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

अब आपको उस ऐप को ओपन करना है जैसा कि अभी आप सभी देख पा रहे होंगे कि यहां पर आपको टॉर्च ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन दे रहा है

यह पोस्ट भी पढ़े – Ek WhatsApp Do Jagah Kaise Chalaye, Ek Number Se 2 Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye

और यहां पर आप सभी को एक हिडेन बटन दिया जाता है जो कि फ्लैशलाइट लिखा हुआ है उस पर लॉन्ग प्रेस करना होता है यानि की उस नाम पर आप थोड़े देर के लिए दबा कर रखेंगे तो आपको एक हिडन Lock खुल जायेगा यहाँ पर आपको सबसे पहले एक 4 अंख का एक पासवर्ड बनाना होगा और वही पासवर्ड से आप अपने खुद के हाईड फोटो को देख पाएंगे

तो अब यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे इमेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप अपने गैलरी से जो भी फोटो उसको हाइट करना चाहते हैं उनको सेलेक्ट कर लीजिए और आप अपनी फोटो उसको वीडियोस को यहां से हाइट कर दीजिए

और अगर आपको ज्यादा सीखना हो इस ऐप के बारे में तो नीचे मैंने आपको एक वीडियो कॉलिंग दिया हूं उसे वीडियो के लिंक पर क्लिक करके आप आराम से देख सकते हैं कि यह सारे काम कैसे होते हैं

उम्मीद करते है की आप समझ चुके होंगे की मोबाइल में फोटो हाईड कैसे करे, mobile me photo kaise chupaye और कैसे छुपाये बाकी अगर आपके पास कोई सवाल है तो निचे कमेंट करना न भूले

Mobile टॉर्च की 3 जादुई ट्रिक काश पहले पता होता, Mobile Flash Light 3 Amazing Tricks 2022

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Back to top button