How toMobileTricks

Block Number Ko Unblock Kaise Kare, Block List Se Number Kaise Hataye

Black List Se Number Kaise Nikale - ब्लॉक नंबर निकलने के लिए Phone डायलर ऐप्लिकेशन ओपन करें. तीन डॉट्स पर टैप करें. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. Blocked Number पर टैप करें. अब ब्लॉक किए गए नंबर होंगे उनका List दिख जायेगा. जिस नंबर को आप ब्लॉक नंबर से निकलना चाहते है उसके आगे, गलत या क्रॉस के आइकॉन पर टैप करें. फिर अनब्लॉक करें पर टैप करें. कुछ इस तरह से आप अपने फ़ोन से ब्लॉक नंबर निकाल सकते हैं.

Block Number Ko Unblock Kaise Kare – अगर आपने किसी भी Mobile Number को अनजाने में या जान बुझ कर किसी को ब्लॉकलिस्ट में दाल दिया है या उसका नंबर block कर दिए है तो आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा की कैसे ब्लॉक लिस्ट से नंबर कैसे निकाला जाता है,

Block Number Kaise Nikale

ब्लॉक नंबर निकलने के लिए सबसे पहले –

  • अपना Phone डायलर ऐप्लिकेशन ओपन करें.
  • ऊपर दाए तरफ तीन डॉट्स पर टैप करें.
  • सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Blocked Number पर टैप करें.
  • अब जितने भी आपके ब्लॉक किए गए नंबर होंगे उनका List दिख जायेगा.
  • जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं या ब्लॉक नंबर से निकलना चाहते है उसके आगे, गलत या क्रॉस के आइकॉन पर टैप करें
  • फिर अनब्लॉक करें पर टैप करें.

इतना करके आप अपने फ़ोन से ब्लॉक नंबर निकाल सकते हैं.

Block List Se Number Kaise Hataye

अगर आप खोज रहे है की ब्लॉक लिस्ट से नंबर कैसे हटाए तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके है आज मैं आपको बताऊंगा की block list se number kaise delete kare और blacklist number kaise nikale वो भी हिंदी में।

इस पोस्ट को भी पढ़े – Realme Mobile me call recording kaise kare

Ek WhatsApp Do Jagah Kaise Chalaye, Ek Number Se 2 Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye

Black List Se Number Kaise Nikale

ब्लॉक नंबर निकलने के लिए Phone डायलर ऐप्लिकेशन ओपन करें. तीन डॉट्स पर टैप करें. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. Blocked Number पर टैप करें. अब ब्लॉक किए गए नंबर होंगे उनका List दिख जायेगा. जिस नंबर को आप ब्लॉक नंबर से निकलना चाहते है उसके आगे, गलत या क्रॉस के आइकॉन पर टैप करें. फिर अनब्लॉक करें पर टैप करें.

ब्लॉक लिस्ट से नंबर कैसे निकाला जाता है

हेल्लो दोस्तों आज मैं बताऊंगा की मोबाइल नंबर किसी का आपने Block कर दिया है तो उसे कैसे हटाए या ब्लॉक लिस्ट नंबर कैसे निकाले

कभी ऐसा होता है की हम गुस्से में किसी दोस्त का नंबर Block कर देते हैं मगर चालू कैसे करें ये पता नही होता है तो आज इस पोस्ट को आप स्टेप By स्टेप पढ़ते रहिये आज आप सिख जायेंगे की block number ko unblock kaise karen in Hindi

Block Number Ko Unblock Kaise Kare in Hindi

Step 1. अब अपको सबसे पहले phone Dialer app को ओपन करना है

Step 2. ओपन करने के बाद मैं अब अपको ऊपर साइड में एक Settings का आईकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है

Step 3. क्लिक करने के बाद में अब अपको यहां पर बहुत सारा ऑप्शन खुल जायेगा तो अब आपको थोड़ा सा नीचे आना है

Step 4. अब अपको थोड़ा सा नीचे आने के बाद में यहां पर Block list का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

Step 5. क्लिक करने के बाद में यहां पर फिर से बहुत सारा ऑप्शन खुल गया होगा तो अब अपको Blocked Numbers का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

Step 6. क्लिक करने के बाद में अब आपको यहां पर नंबर या नाम दिख गया होगा तो आप यहां पर सिर्फ नंबर Block किए होगे तो नंबर दिखेगा या अगर नाम से सेब किए होगे तो नाम ही दिखेगा अब अपको जिस नंबर को चालू करना हैं या Unblock करना है तो आप यहां पहचान कर सलेट करना होगा

Step 7. सलेट करने के बाद में अब आपको नीचे साइड में डिलीट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है

Black List Se Number Kaise Nikale

Step 8. डिलीट पर क्लिक करने के बाद अब अपको यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा Remove का उस पर क्लिक कर देना है

Step 9. अब आपका ये Block Number Unblock हो चूका है और आपका Blocklist से नंबर भी हट चूका है

अब आप समझ चुके होगे की Block List Se Number Kaise Hataye या block number ko unblock kaise kare तो हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button