How to

How to watch UCL in India for Free? | Watch Football Matches?

यदि आप एक Airtel यूजर्स है तो आपको 299 के रिचार्ज के साथ Sony Liv का subscription फ्री मे ही मिल जाता है. जिसके माध्यम से आप UCL को फ्री मे देख सकते है. यदि आपके पास Airtel सिम नहीं और आप Jio यूजर्स है तो आपको UCL Jio tv पर देखने को मिल जाता है. इसके लिए आपको क्या करना है आइए जानते है.

परिचय:-

Watch UCL in India:- यदि आप भी Football Matches को देखना बेहद ज्यादा पसंद करते है तो आपको जरूर से पता होगा की फिलह UCL याने की UEFA Champions League चल रही है जिसका फाइनल 2 जून को होने वाला है. ऐसे मे सभी भारतीय इसे देखने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है ‘How to watch UCL in India for Free’ या ‘India me UCL Free me kaise dekhe’ यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो आज हम आपको 2 ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारे मे जानकारी दे रहे है, जिनके पास UCL को दिखने के Rights है.

वैसे तो ज्यादा तर football matches के rights sony चैनल पर ही होते है. जैसे की Ten sports, Sony Sports जहां पर अप इन्हे देख सकते है. लेकिन यदि आप अपने मोबाईल फोन की मदद से UCL को फ्री मे देखना चाहते है तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है, चलिए शुरू करते है.

How to Activate Amazon Prime with Airtel 699 Plan?

India me UCL Free me kaise dekhe

How to watch UCL in India for Free
How to watch UCL in India for Free

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘India me UCL Free me kaise dekhe’ या ‘How to watch UCL in India for Free’ तो हम आपको बता दे की आप UCL को इंडिया मे Sony Liv App पर देख सकते है. मगर आपको इसके लिए Sony Liv पर Subscription लेना होगा. आपको बता दे की यदि आप एक Airtel यूजर्स है तो आपको 299 के रिचार्ज के साथ Sony Liv का subscription फ्री मे ही मिल जाता है. जिसके माध्यम से आप UCL को फ्री मे देख सकते है.

यदि आपके पास Airtel सिम नहीं और आप Jio यूजर्स है तो आपको UCL Jio tv पर देखने को मिल जाता है. इसके लिए आपको क्या करना है आइए जानते है.

How to watch UCL in India for Free

1- UCL देखने के लिए आपको अपने फोन मे Jio TV या Sony Liv app को डाउनलोड करना होगा.

2- यदि आपके पास airtel sim है और आपने 299 वाला रिचार्ज कीया है तब आपको Sony liv का subscription फ्री मे मिल जाता है. आप इसे डाउनलोड करके उसे Airtel sim से लॉगिन करे और UCL फ्री मे देखे.

3- यदि आपके पास Jio का सिम है तब आपको Jio Tv app को डाउनलोड करके अपने जिओ नंबर से लॉगिन करना होगा.

4- यहाँ पर आपको Sports की एक केटेगरी मिलती है, इसे चुने और Star Sports के चैनल पर अप फ्री मे UCL देख सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप इंडिया मे ucl को लाइव फ्री मे देख सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको UCL फ्री मे कैसे देखना इंडिया मे, के बारे मे जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको 2 तरीकों के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button