How to

How to use Amazon shopping voucher?

बहुत सारे ऐसे यूजर्स है जो Amazon से shopping तो करते है मगर एप मे आए उनकी की गई shopping के द्वारा जो उन्हे voucher मिले है उन्हे कैसे इस्तेमाल करना है पता नहीं होता है.

परिचय:-

Amazon shopping voucher:- क्या आप भी Amazon App से Shopping करते है. और आपके पास भी बहुत सारे Boucher जमा हो चुके है. मगर आपको नहीं पता की Amazon par shopping voucher kaise use kare या How to use Amazon shopping voucher तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी बहुत सारे ऐसे यूजर्स है जो Amazon से shopping तो करते है मगर एप मे आए उनकी की गई shopping के द्वारा जो उन्हे voucher मिले है उन्हे कैसे इस्तेमाल करना है पता नहीं होता है.

आपको बता दे की इससे पहले हम आपको How to use Cred Coins के बारे मे जानकारी दी थी, यदि आपके पास भी cred app पर बहुत सारे coins जमा हो चुके है तो आप उनकी मदद से क्या-क्या कर सकते है वह आपको हमने बताया हुआ है. चलिए अब आपको amazon shopping voucher के बारे मे जानकारी देते है.

Amazon par shopping voucher kaise use kare

How to use Amazon shopping voucher

कोई भी Shopping app अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए rewards और voucher देती रहती है, जिनका वह shopping करने के दौरान इस्तेमाल कर सकते है. आप अपने Shopping voucher से क्या क्या कर सकते है यह आपको दिए गए उस voucher पर निर्भर करता है. यदि वह voucher किसी चीज को खरीदने पर Cashback या फिर Discount का है तो आप उसे वैसे ही इस्तेमाल कर सकते है.

Amazon पर आपको ज्यादातर ऐसे ही voucher देखने को मिलते है, जिनमे आपको shopping करने के दौरान कुछ छूट प्रदान की जाती है. और आप किसी महंगी चीज को अच्छे discount मे खरीद सकते है.

How to use Amazon shopping voucher

Amazon App पर shopping करने के बाद मिले voucher को ऐसा नहीं है की आप ही उसे इस्तेमाल कर सकते है. कुछ voucher ऐसे भी होते है. जिन्हे रीडीम किया जा सकता है. आप उस दिए गए redeem code को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके shopping करवा सकते है. Amazon पर आपको कुछ ott platform से जुड़े voucher भी मिलते है, जिनमे आपको वह पर उनके द्वारा निर्धारित कीये गए Subscription मे आपको छूट मिलती है. Amazon पर आपको हर तरह के voucher मिल सकते है.

जिन्हे आप Shopping जरने के साथ-साथ भी इस्तेमाल कर सकते है. यहाँ पर कुछ voucher ऐसे भी होते है, जिनमे आपको कुछ रुपये की छूट दी जाती है. इसके लिए आपको कोई भी एक Product को online बुक करना है, पेमेंट करने के दौरान आपको एक Use Voucher का विकल्प मिलता है, जिससे आपके कुछ पैसे माफ कर दिए जाते है.

क्या Amazon Voucher को Cash मे बदल सकते है?

जैसा की हमने आपको बताया की amazon पर आपको कुछ ऐसे voucher मिलते है जिनमे कुछ shopping करने पर कुछ पैसे माफ कर दिए जाते है. ऐसा voucher पर दिए गए रेट के मुताबिक होता है. ऐसे मे कुछ यूजर्स को लगता है की क्या हम इन पैसों को अपने खाते मे जोड़ सकते है. तो हम आपको बता दे की ऐसा आप नहीं कर सकते है. वह shopping voucher है जिनका इस्तेमाल आप shopping करने के दौरान ही कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की आप amazon पर मिले voucher को कैसे इस्तेमाल कर सकते है. क्यूंकी कुछ यूजर्स ऐसे है जिनके पास एक से एक voucher है और वह बस expire ही होते रहते है क्यूंकी वह उनका इस्तेमाल करना नहीं जानते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button