WhatsApp Par Online Na Dikhe – दोस्तों आजकल कौन नहीं व्हाट्सएप चलाता है ऐसा कहना खुद में एक मजाक सा है सब लोग व्हाट्सएप चलाते हैं लेकिन व्हाट्सएप पर कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि मैं व्हाट्सएप तो चला रहा हूं लेकिन मेरे पापा, मम्मी, मेरे दोस्त, मेरे गार्जियन यह ना जान पाए की मैं कब ऑनलाइन आता हूं या फिर अगर मैं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हूँ लेकिन कोई मुझे ऑनलाइन देख ना पाए
मैं किसी से बातें तो करूं But को यह जान ना पाए कि मैं अभी ऑनलाइन हूं ऐसा अगर आप भी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके हैं आज मैं आप सभी को यह सब पोस्ट के अंदर यही चीज बताऊंगा कि कैसे आप सभी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे तो चलिए हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
Topic List
WhatsApp Par Online Na Dikhe Iske Liye Kya Kare
WhatsApp Par Online Na Dikhe Iske Liye Kya Kare – अगर आप सभी सच में अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे ऐसा चाहते हैं तो आपको अपने फोन के अंदर एक ऐप इंस्टॉल करना होगा और उसी ऐप से आपको व्हाट्सएप पर किसी भी दोस्त से बातें करना होगा तब जाकर आप अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे यह काम कर सकते हैं
लेकिन वह ऐप कौन सा है और इस ऐप को आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं और यह App आप कैसे यूज कर सकते हैं सब कुछ मैं आपको बताऊंगा इसी पोस्ट के अंदर तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए
WhatsApp Par Online Na Dikhe App | WAPro App |
WAPro App Download | Google Play Store |
और इसे यूज़ कैसे करना है मैं आपको नीचे बता रहा हूं !
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Lock, WhatsApp Chat Locker & WhatsApp Lock Download
WhatsApp Par Online Hokar bhi Offline Kaise Dikhe
WhatsApp Par Online Hokar bhi Offline Kaise Dikhe – अगर आप सभी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन दिखना चाहते हो तो आप सभी को एक ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और उस ऐप का नाम है WAPro यही एकमात्र ऐप है जिससे आप सभी अपने फोन के अंदर जो भी आपके व्हाट्सएप के मैसेजेस आएंगे उन सभी को आप इस ऐप के अंदर जो ( Bubble Chat ) बबल चैट फीचर के मदद से आप उन सभी मैसेज को पढ़ सकते हैं और उन मैसेजेस को रिप्लाई भी कर सकते हैं तो दोस्तों आप सभी व्हाट्सएप पर ना चैट करके आप अपने फोन में बबल चैट के रूप में कहीं से भी बात कीजिए और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होकर भी इसी तरीके से ऑफलाइन दिख सकते हो ! और इसे WAPro Bubble Chat यूज़ कैसे करना है मैं आपको नीचे बता रहा हूं !
Bina Online Aaye WhatsApp Kaise Chalaye
Bina Online Aaye WhatsApp Kaise Chalaye – अगर आप व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन आए व्हाट्सएप को चलाना चाहते हो तो आप ऐसा नहीं कर सकते
लेकिन हां अगर आप व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन आए चैट करना चाहते हो तो आप ऐसा कर सकते हो और उसके लिए आपको मदद करेगा WAPro Bubble Chat इस ऐप के अंदर एक फीचर है बबल चैट का उस Features की मदद से आप सभी व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन आए चैट कर सकते हो और इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है मैं अभी आप सभी को इसी पोस्ट में बताने वाला हूं
WhatsApp Offline Chat App Download
WhatsApp Offline Chat App Download – अगर आप सभी व्हाट्सएप ऑफलाइन चैट ऐप डाउनलोड करना चाहते हो जिसका नाम है WAPro
- तो उसके लिए आपको सबसे पहले जाना होगा प्ले स्टोर में
- प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च करना है WAPro App
- Search करने के बाद जो पहली ऐप आएगी जिसके अंदर Pro लिखा होगा और WhatsApp का Icon होगा वही असली वाला WAPro ऐप है जिससे आप व्हाट्सएप पर ऑफलाइन चैट कर सकते हैं
- तो बस इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कीजिए और डाउनलोड कर लीजिए
WhatsApp Me Offline Kaise Dikhe
WhatsApp Me Offline Kaise Dikhe – अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप में ऑफलाइन कैसे दिखे तो आप अपना व्हाट्सएप रीसेंट ऐप ( Recent App ) से क्लोज कर दीजिए तो आप WhatsApp Me Offline देखने लगेंगे लेकिन आप व्हाट्सएप पर बातें करते हुवे ऑफलाइन दिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फोन के अंदर एक ऐप डाउनलोड करना होगा उस ऐप का नाम है WAPro और इसी ऐप से आप सभी व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिख सकते हैं आप WAPro App से बातें कीजिए जो भी मैसेजेस आएंगे उनका रिप्लाई और Read आप WAPro के Bubble Chat Features से कीजिये फिर आप अपने व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिख सकते हैं
WhatsApp Me Online Hoke Bhi Offline Kaise Dikhe
WhatsApp Me Online Hoke Bhi Offline Kaise Dikhe – दोस्तों आप सभी के सवालों का जवाब है WAPro App यही ऐप है जिससे आप व्हाट्सएप में ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन कैसे दिखे यह काम आप कर सकते हैं तो आइए अब हम जानते हैं कि WAPro App को कैसे यूज कर सकते हैं और कैसे हम WAPro App से व्हाट्सएप में ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन दिख सकते हैं
WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare in Hindi
WhatsApp Par Online Hide Kaise Kare in Hindi – दोस्तों अब तक व्हाट्सएप के अंदर कोई ऐसी Settings नहीं है जिससे आप अपने WhatsApp Me Online Hide कर सकते हैं लेकिन हां एक ऐप है जिससे आप सभी अपनी प्राइवेसी भी बचा सकते हो और व्हाट्सएप के अंदर ऑनलाइन भी हाइड कर सकते हो और उस ऐप का नाम है WAPro App अभी मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप सभी इस ऐप को यूज कर सकते हैं और कहां से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं !
WAPro App Kya Hai ? WAPro App Se Kya Hota Hai ?
दोस्तों WAPro App एक WhatsApp की Tools app है इस App से आपके छोटे-मोठे Tips and Tricks या Extra Features आप अपने WhatsApp में Add कर सकते है और आपके कई सारे सवाल के जबाब भी आपको WAPro app आपको दे देता है जैसे की अभी आप सभी ने ऊपर पढ़ ही लिया होगा की इस पोस्ट में जितने भी आपके सवाल थे उनका एक ही जबाब था WAPro App तो अब आप समझ चुके होंगे की WAPro App क्या है और इस App से क्या होता है।
WAPro App Ko Kaise Use Kare
Step 1. सबसे पहले आपको WAPro app को अपने Google Play Store से Search कर डाउनलोड कर लेना है या मैंने निचे डाउनलोड Link दिया हु वहाँ से भी आप Download कर सकते है,
Step 2. अब आप इस अप्प को ओपन कीजिये
Step 3. दोस्तों यहाँ पर आपको 5 Fetures मिलेगा
- Status Saver
- Bubble Chat
- Direct Msg
- WhatsScan
- Full Image DP
Step 4. तो आपको 2nd वाला Bubble Bhat पर क्लिक करना है
Step 5. यहाँ पर आपसे कुछ Permission मांगेगा तो आप Allow कर दीजिये
Step 6. अब आपके सामने एक बटन होगा Enable का तो आप वाप्रो अप्प को Enable कर दीजिये
Step 7. अब दोस्तों जब भी आपके WhatsApp पर कोई भी नया msg आएगा तो यह अप्प आपको वो Message को Bubble Chat के रूप में दिखा देगा और आप आराम से भी उस मैसेज को पढ़ सकते है और उसका reply भी कर सकते है।
4 Comments