AppsHow toMobileTech News

Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye | अपने नाम का लोगो कैसे बनाये ?

Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye: जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय डिजिटल इंडस्ट्री में काफी तेज़ी देखने को मिल रही है, जिस कारन धीरे – धीरे सभी business भी खुद को भी ऑनलाइन शिफ्ट करते जा रहे है और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए लोगो का इस्तेमाल करते है. जिससे की कस्टमर उनके logo को देखते ही उनको पहचान सके.

अगर आप भी ऑनलाइन मार्किट में वर्क करते हो या फिर अपना कोई business करने की सोच रहे हो, जिसके चलते आप अपने लिए एक बहेतर लोगो बनाना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की घर बैठे ऑनलाइन ही अपने नाम का लोगो कैसे बनाये, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step लोगो बनाने का तरीका बताया है. जिसकी मदद से आप खुद से लोगो बना सकोगे. बस इसके लिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे.

Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye
Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye

Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye ?

यदि आप भी अपनी पर्सनल ब्रांडिंग के लिए लोगो बनाना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की मोबाइल से लोगो कैसे बनाये, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको बारीकी से logo बनाने का तरीका बताया है.

1. आपको अपने मोबाइल में Canva App को ओपन कर लेना है और सर्च बार पर क्लिक करके Logo लिख कर सर्च करना है.

2. और फिर अपने हिसाब से किसी भी लोगो आप्शन को choose कर लेना है.

3. यदि आप चाहे तो Elements Layer को लेफ्ट साइड scrawl करके भी Logo आप्शन पर क्लिक कर सकते हो.

अपने नाम का लोगो कैसे बनाये
अपने नाम का लोगो कैसे बनाये

Text Effect:

4. अब आपको Logo Create करने के लिए कई प्रकार की Templates Varieties देखने को मिलेगी. अगर यहाँ आपको कोई लोगो डिजाईन पसंद आती है, तो आप उसके उपर क्लिक कर सकते हो. अन्यथा सीधे Create Blank पर क्लिक करे.

5. अब आपको जिस भी नाम का Logo Design करना है, सबसे पहले वो नाम लिखे.

6. जिसके लिए Text Icon पर क्लिक करे और फिर Add a Heading के उपर क्लिक कर देना है.

7. अब आपको अपना Name लिख देना है, जोकि लोगो में दिखाना चाहते हो.

8. Text Stylie चेंज करने के लिए टेक्स्ट के उपर क्लिक करे और फिर Font के उपर क्लिक कर देना है.

9. अब आपको जोभी Font Style अच्छा लगता है, उसको Select कर ले.

Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye
Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye

नोट – इस प्रकार से आप किसी भी Text को एक Stylish Look दे सकते हो.

Elements:

10. अब हमें अपने Logo के लिए एक स्टीकर भी ऐड करना है, जिससे की हमारा Logo दिखने में attractive लगे. जिसके लिए elements options पर क्लिक करना है.

11. और फिर Search Bar पर क्लिक करके अपने हिसाब से Sticker को ऐड कर लेना है.

12. इसके बाद अब हमें अपने Text के पीछे से एक Layer Add करनी है, जिससे की हमारा logo दिखने में और भी attractive लगे.

13. जिसके लिए हमे फिर से Elements Icon पर क्लिक करना है और Rectangle Shape को सेलेक्ट कर लेना है.

14. उसके बाद एलेमेंट को साइड से पकड़ कर Text के अनुसार Audjustment कर लेना है.

अपने नाम का लोगो कैसे बनाये
अपने नाम का लोगो कैसे बनाये

नोट – लेकिन याद रहे, आपका एलिमेंट आपके text से बड़ा होना चाहिये, जिससे की Text उसके अन्दर समां सके.

15. अब आपको अपने पहले एलेमेंट्स के साथ दुसरे एलिमेंट को इस प्रकार से adjustment करना है, जिससे की हम उसके ऊपर text को ला सके.

16. जिसके लिए हम Rectangle Shape को Bulb elements के पीछे कर देंगे. जिससे की दोनों एलेमेंट्स एक दुसरे के साथ merge हुए दिखाई दे.

17. इसके लिए Ractange Shape पर क्लिक करके Position के उपर क्लिक कर To Back पर क्लिक कर देना है.

18. इसके बाद अपना Text इसी Ractange Shape के उपर Audjust कर दे.

यह भी पढ़े: How to Use SBI Rewards Points? | SBI Rewards Points Use kaise kare?

यह भी पढ़े: How to Check Call Forwarding? | Call Forward ho rahi hai kaise pata kare?

Text Colour:

19. अब आपको जिस भी Text के उपर Colour देना है. उसके उपर क्लिक करे.

20. फिर Color Option पर क्लिक कर दे.

21. अब आपको जोभी कलर ऐड करना है, उसके उपर क्लिक कर दे और आपका text भी उसी कलर का हो जायेगा.

नोट – अगर आपको यहाँ कोई खास कलर नही मिलता है तो आप (Color Picker) Color के साथ ही Plus Icon पर क्लिक कर अपने हिसाब से कलर को सेलेक्ट कर सकते हो.

Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye
Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye

22. अब आपका लोगो बनकर तैयार हो चूका है.

23. और अब इस logo को डाउनलोड करने के लिए Arrow Icon पर क्लिक करना है.

24. इसके बाद आप File Type में PNG को सेलेक्ट कर डाउनलोड कर क्लिक कर दे और आपका लोगो डाउनलोड हो जायेगा.

अपने नाम का लोगो कैसे बनाये
अपने नाम का लोगो कैसे बनाये

निष्कर्ष – Apne Naam Ka Logo Kaise Banaye

हमे उम्मीद है की आपकों Mobile से लोगो कैसे बनाये उसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button