Banking

How to Use SBI Rewards Points? | SBI Rewards Points Use kaise kare?

यदि आपकी SBI Card App मे बहुत सारे पॉइंट्स जमा हो चुके है. और आप इन्हे कैश मे बदलना चाहते है. तो ऐसा सोचना आपका गलत है. ऐसा करने का विकल्प अभी इस App मे देखने को नहीं मिला है. आपकी एसबीआई app मे जमा हुए पॉइंट्स का इस्तेमाल सिर्फ आप किसी Shopping site के redeem code के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

परिचय:-

SBI Rewards Points:- यदि आपका भी खाता SBI Bank मे है और आपके पास ATM सुविधा है, तो आपके SBI Card मे किसी भी Payment या Transaction करने पर कुछ Points Rewards के रूप मे मिलते है. जिनका इस्तेमाल आपको कैसे करना है, वह आप नहीं जानते है. जिसके लिए आप अपने मन ही मन सोचते है की आखिर इन Points का होता क्या है और क्या हम इन्हे Cash मे बदल सकते है. या फिर इन Points की मदद से कुछ और भी कीया जा सकता है. तो यदि आपके भी मन मे कुछ इसी तरह के सवाल खटक रहे है. तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है.

आज के इस लेख मे हम आपको SBI Rewards Points Use Kaise Kare के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. यदि आपके भी SBI Card मे ढेर सारे Points जमा हो चुके है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे. चलिए अब शुरू करते है.

How to Use SBI Rewards Points
How to Use SBI Rewards Points

Bhumi Vikas Bank Ko Pahle Kis Naam SE Jana Jata Tha 

SBI Rewards Points Use kaise kare

कोई भी बैंक अपने यूजर्स को लुभाने और अपनी सभी सेवाओ का इस्तेमाल करने के लिए कुछ लालच या फिर किसी भी तरह के rewards देते है. ऐसा ही कुछ SBI Card App मे देखने को मिलता है. यदि आप SBI Card App का इस्तेमाल करते है, तो वहाँ पर आपको किसी भी पेमेंट या online transaction करने पर कुछ Points के रूप मे Rewards देखने को मिलते है. जैसे जैसे आप अपने SBI Card से पेमेंट करते जाते है वैसे-वैसे ही यहाँ पर यह पॉइंट्स बढ़ते जाते है. अब इन पॉइंट्स को जमा होते देख सभी के मन मे एक सवाल आता है की आखिर क्या हम इन पॉइंट्स को कैश मे बदल सकते है यदि हाँ तो कैसे और यदि नहीं तो फिर इन points का होता क्या है. तो आइए अब आपको इसके बारे मे ही बताते है.

Aadhar Card Bank Se Link Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

How to Use SBI Rewards Points

सबसे पहले तो हम आपको बता दे की यदि आपकी SBI Card App मे बहुत सारे पॉइंट्स जमा हो चुके है. और आप इन्हे कैश मे बदलना चाहते है. तो ऐसा सोचना आपका गलत है. ऐसा करने का विकल्प अभी इस App मे देखने को नहीं मिला है. आपकी एसबीआई app मे जमा हुए पॉइंट्स का इस्तेमाल सिर्फ आप किसी Shopping site के redeem code के लिए इस्तेमाल कर सकते है. हमने आपको नीचे कुछ साइट्स के नाम बताए है जिनके आप वाउचर यहाँ से एसबीआई पॉइंट्स की मदद से खरीद सकते है.

SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare

1:- 500 रुपये का BookMyShow Voucher आपको 2000 Points मे मिलेगा.

2:- 500 रुपये का Swiggy Voucher आपको 2000 Points मे मिलेगा.

3:- Yatra.com Discount Code आपको 2000 Points मे मिलेगा.

4:- 500 रुपये का Amazon Pay eGift Card आपको 2500 Points मे मिलेगा.

5:- 12 Months Amazon Prime Membership आपको 7500 Points मे मिलेगी.

बाकी इसमे कुछ चलते offers के साथ कुछ discount भी मिलते रहते है, और भी कई तरह की अन्य voucher आपको एसबीआई कार्ड एप मे देखने को मिल जाते है. जिनका आप कुछ इसी तरह से इस्तेमाल कर सकते है. इन points से voucher खरीदना बेहद आसान है. आपको बद दिए गए voucher पर क्लिक करना है और points cut करने है और आपको voucher मिल जाएगा.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप एसबीआई पॉइंट्स rewards का इस्तेमाल कर सकते है. कुछ यूजर्स ऐसे है जिनके एसबीआई app मे बहुत सारे points जमा हो चुके है. मगर उन्हे कैसे इस्तेमाल करना है यह नहीं पता है. तो कुछ इसी तरह से आप उनका इस्तेमाल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button