
Topic List
परिचय:-
यदि दोस्तों आप भी एक WhatsApp यूजर है और आप भी WhatsApp पर अपने दोस्तों या फिर अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ WhatsApp पर Chating, Video calls, Audio calls करते है. और आपको हमेशा यह खतरा रहता है की कही आपका WhatsApp hack तो नहीं है. तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है की ‘Kaise check kare ki aapka whatsapp hack hai’ या ‘How to check if your whatsapp has been hacked’.
हम आपको इस लेख मे whatsapp की कुछ ऐसी जरूरी सेटिंग्स के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिनकी मदद से आपको पता लग जाएगा की आपका whatsapp कोई और भी इस्तेमाल कर रहा है या नहीं कर रहा है. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

How to Disable Disappearing Messages on WhatsApp?
Kaise check kare ki aapka whatsapp hack hai
सबसे पहले आपको बता दे की WhatsApp बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल कीये जाने वाला मैसेंजर App है जिसे लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है. ऐसे मे यदि WhatsApp की security को तोड़ कर Hack करना कोई आम बात नहीं है. इसलिए आप अपने मन से यह तो निकल ही दीजिए की आपका whatsapp कोई हैक भी कर सकता है. लेकिन एक बात और है जो ध्यान देने की है. WhatsApp ने आपकी सहूलियत के लिए कुछ फीचर्स दिए है जिसका इस्तेमाल अक्सर कुछ लोग गलत तरीके से करते है. और आपका whatsapp अपने फोन मे चला लेते है या फिर आपके whatsapp की chat को अपने फोन पर transfer कर लेते है.
How to activate Meta AI on WhatsApp?
लेकिन आप इसे WhatsApp hack करना नहीं कह सकते है. ये अक्सर उन लोगों के साथ होता है जिनको WhatsApp की इन सभी सेटिंग्स का नहीं पता है. तो आइए आपको बताते है की आखिर वह कौन कौन सी सेटिंग्स है जिसका आपको ध्यान रखते रहना चाहिए.
How to check if your whatsapp has been hacked
यदि आपको लग रहा है की आपका WhatsApp hack हो गया है तो आपको जरूर अपने whatsapp पर इस सेटिंग को चेक करना चाहिए, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन करे.
2- इसके बाद यहाँ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे.
3- अब आपके सामने यहाँ पर Linked Device का विकल्प आता है क्लिक करे.
4- अब आपको यहाँ पर check करना होगा की कोई Window या फिर किसी Device का नाम यहाँ पर तो नहीं है. यदि है तो उस पर क्लिक करके उसे log out करे, क्यूंकी उसी ने आपका whatsapp चलाया हुआ है.
दरअसल यह फीचर whatsapp ने इसलिए दिया है जिससे की आप अपने whatsapp को laptop या computer पर वहाट्सप्प web की मदद से इस्तेमाल कर सके. लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर लेते है और इसे ही आप whatsapp हैक होना मान लेते है. जबकि ऐसा नहीं होता है. तो आपने इसे भी चेक जरूर से करना है. आइए आपको एक और सेटिंग के बारे मे बताते है.
How to create WhatsApp link for my number?
WhatsApp मे चेक करे ये Setting?
यदि आपको लग रहा है की कोई आपकी chat को देख रहा है या फिर आपको आपके whatsapp को hack होने जैसा लग रहा है. तो ऐसा एक और तरीके से कीया जा सकता है, आइए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन करे.
2- इसके बाद यहाँ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके सेटिंग मे जाए.
3- अब आपको यहाँ पर Chat setting देखने को मिलती है, क्लिक करे.
4- यहाँ पर आपको सबसे नीचे Chat Backup का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
5- अब यहाँ पर आपको Google Account का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
6- अब यहाँ पर देखे की यहाँ पर किसी और की तो email add नहीं है. यदि यहाँ पर किसी और की email add है तो इसकल मतलब है की आपकी जो चैट है वह उसके पास backup हो रही है. जिसे आप whatsapp hack होना भी कह सकते है.
7- आपको यहाँ पर उस email को remove कर देना है, आपका whatsapp सही हो जाएगा.
तो दोस्तों यही वह 2 सेटिंग्स है जिसकी मदद से आप यह चेक कर सकते है की आपका whatsapp hack है या नहीं. इसके सिवा whatsapp hack करने का कोई भी तरीका नहीं है.
निष्कर्ष:- How to check if your whatsapp has been hacked
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की How to check if your whatsapp has been hacked कैसे आप अपने WhatsApp को check कर सकते है की वह hack है या फिर नहीं है. हमने आपको इस लेख मे 2 सेटिंग्स के बारे मे जानकारी दी है जहां से आप यह सब जान सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.