How to

How to Check Call Forwarding? | Call Forward ho rahi hai kaise pata kare?

यदि आप अपने फोन मे Google डाइलर का इस्तेमाल करते है. तब आपके लिए यह सेटिंग करनी बेहद आसान है. लेकिन यदि आप Google Dialer नहीं भी इस्तेमाल करते है. तब आपको अपने फोन की Call setting को देखना होगा. आइए आपको बताते है यह call setting आपको कहा पर मिलती है. और कैसे आप call forwarding check कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

Check Call Forwarding:- वैसे तो call forward करने के फीचर जो है वह बेहद कमाल का है, लेकिन कई बार कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर लेते है. या फिर आपके फोन मे आपको पता चले बिना ही कॉल फॉरवर्डइंग को चालू कर देते है. जिससे आपको बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है. कुछ यूजर्स ऐसे होते है जो सिर्फ यह चेक करना चाहते है की उनके फोन पर call forwarding चालू है या फिर नहीं. कुछ यूजर्स यह चेक करने के लिए सिम code का इस्तेमाल करते है, जोकी हर सिम का अलग अलग call forwarding code होता है. लेकिन यदि आप अपने फोन पर Call forwarding check करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है. जिससे आप यह काम बडी ही आसानी से कर सकते है वह भी बिना किसी code की मदद से.

अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए विडिओ मे अंत तक बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

How to Check Call Forwarding
How to Check Call Forwarding

How to Activate Truecaller on iPhone ?

Call Forward ho rahi hai kaise pata kare

अब यदि आपको भी जानना है की ‘Call Forward ho rahi hai kaise pata kare’ या ‘How to Check Call Forwarding’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की यदि आप अपने फोन मे Google डाइलर का इस्तेमाल करते है. तब आपके लिए यह सेटिंग करनी बेहद आसान है. लेकिन यदि आप Google Dialer नहीं भी इस्तेमाल करते है. तब आपको अपने फोन की Call setting को देखना होगा. आइए आपको बताते है यह call setting आपको कहा पर मिलती है. और कैसे आप call forwarding check कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to See Call History in iPhone for a particular number ?

How to Check Call Forwarding

1- अपने फोन मे Call Forwarding check करने के लिए फोन के Dialer को ओपन करे.

2- इसके बाद यहाँ पर आपको 3 डॉट देखने को मिलते है, क्लिक करके settings मे जाए.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे आने के बाद Supplementary Services की सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

Supplementary Services
Supplementary Services

4- इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ समय वैट करना होगा और आपके समाने बहुत सारी सेटिंग्स निकल कर आ जाएगी.

5- यहाँ पर आपको Call Forwarding की एक सेटिंग मिलेगी, क्लिक करे.

Call Forwarding
Call Forwarding

6- जैसे ही आप call forwarding पर क्लिक करते है उसके बाद मे यहाँ पर थोड़ा Load होगा और आपके सामने कुछ सेटिंग्स निकल कर आती है.

7- आपको यहाँ पर Always Forward, Forward when busy, Forward when unanswered, Forward when unreachable जैसी चार सेटिंग मिलेगी.

Always Forward, Forward when busy, Forward when unanswered, Forward when unreachable
Always Forward, Forward when busy, Forward when unanswered, Forward when unreachable

8- इन सभी सेटिंग के नीचे यदि आपको कोई number देखने को मिलता है, तो आपके फोन पर call forwarding चालू है.

9- यदि यहाँ पर इन सभी के नीचे No number set देखने को मिलता है तो call forwarding चालू नहीं है.

10- यदि चालू है तो उसे बंद करने के लिए उस पर क्लिक करके number को डिलीट करे और save करे.

11- ऐसा करने से call forwarding हट जाएगी.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन पर Call Forwarding check कर सकते है. यदि आपके फोन पर यह सेटिंग कुछ इसी तरह से नहीं है तो आपको वहाँ पर Call setting मे जाकर मिल जाएगी. ज्यादातर फोन मे यह Supplementary Services के नाम से ही देखने को मिलती है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन पर call forwarding को check कर सकते है. यदि आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप इसे बडी आसानी से चेक कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button