AppsGameHow to

BGMI Download Kaise Kare | BGMI 2.5 Update कैसे करें

BGMI Download Kaise Kare – BGMI प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के प्ले स्टोर ओपन करे. फिर सर्च कीजिए फिर BGMI मिल जाएगा. अब Install कर लीजिए.

BGMI Download Kaise Kare – अगर आप BGMI के प्लेयर है. तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है. आप सभी जानते हैं कि भारत में कुछ महीने पहले बीजीएमआई को प्राइवेसी और सुरक्षा कारणों को लेकर बैन कर दिया गया था. लेकिन मई 2023 में, लगभग 10 महीने बाद इसे फिर से इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है. और 24 मई 2023 को इसे डाउनलोड करने के लिए भी अवेलेबल करा दिया गया है. और फाइनली बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया फिर से इंडिया में आ चुका है. लेकिन यूजर्स इसे डाउनलोड नही कर पा रहे हैं. और उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यदि आप भी बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया डाउनलोड नही कर पा रहे है.

और जानना चाहते हैं कि BGMI Download kaise kare Play Store se तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. क्योंकि इसमें आपको पता चलेगा कि How to Download BGMI, BGMI Play Store Download Link, BGMI 2.6 update Download कैसे करें, इत्यादि. इसलिए पोस्ट पर अंतिम तक बने रहे.

How to Download BGMI

कुछ दिनों पहले Krafton ने Battle Ground Mobile India को भारत में फिर से लांच करने की ऑफिशियल जानकारी दी थी. और कहा था कि इस जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. और डाउनलोड के अवेलेबल होगा. और उसी के मुताबिक 24 मई 2023 को BGMI को प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए अवेलेबल करा दिया गया. डाउनलोड लिंक भी प्रोवाइड कराया गया है. लेकिन प्ले स्टोर में सर्च करने पर BGMI नही आ है. ऐसे में यूजर्स काफी परेशान है. और वो सर्च करते फिर रहे हैं How to Download BGMI. लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है. क्योंकि आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ पहुंचे है. तो आइए जानते हैं कि BGMI Download kaise kare Play Store se.

यह पोस्ट भी पढ़े :– Sabse Sasta iPhone, iPhone Ki Kimat, iPhone Kitne Ka Milta Hai

BGMI Download Kaise Kare Play Store Se

BGMI Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के प्ले स्टोर ओपन करे. फिर सर्च कीजिए BGMI और सबसे पहले आपको Battleground Mobile India यानी की बीजीएमआई देखने को मिल जाएगा. फिर आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे अपने फ़ोन में 791 MB का डाउनलोड कर सकते है.

Battle Ground Mobile India कंपनी के द्वारा तो प्ले स्टोर पर अवेलेबल करा दिया गया है. लेकिन कई यूजर्स को यह प्ले स्टोर पर मिल नही रहा है. अगर आप भी BGMI के डाउनलोड को लेकर समस्या का सामना कर रहे हैं. तो इन स्टेप्स के मदद से आप बीजीएमआई बिलकुल आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है. और वो भी गूगल प्ले स्टोर से.

Google Se BGMI Download Kaise Kare

  1. सबसे पहले आपको गूगल में जाकर techfdz.com सर्च करना है.
  2. सर्च करने के बाद रेड कलर के लोगो के साथ वाले सबसे ऊपर वाले वेबसाइट techfdz पर क्लिक कर उससे ओपन कर लेना है.
  3. फिर वेबसाइट के होम स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर में सर्च बार में जाकर Bgmi download सर्च करना है.
  4. जिसके बाद Battle Ground Mobile India Download लिखा हुआ आर्टिकल आपको दिखेगा.
  5. उसपर क्लिक कर उसे ओपन कर लेना है.
  6. फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको रेड कलर में Bgmi Early Access Link लिखा हुआ दिखाई देगा.
  7. वही BGMI Play Store Download Link है. जिसपर क्लिक करते ही आपका प्ले स्टोर Bgmi डाउनलोड करने का इंटरफेस के साथ ओपन हो जाएगा.
  8. और वहां से इंस्टॉल बटन पर टैप कर आप आराम से BGMI Download कर सकते है.

इस तरह से आप बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जो कि बीजीएमआई का अपडेट वर्जन 2.6 है. जो 24 मई 2023 को आया है.

BGMI 2.5 Update Download कैसे करें?

अगर आपने बीजीएमआई को पहले से ही आपके फोन में है या डाउनलोड कर रखा है. तो आप ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो कर उसी लिंक से उसे अपडेट कर सकते है. आप लिंक पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके प्ले स्टोर में Uninstall और Update ऑप्शन के साथ ओपन हो जाएगा. Update पर क्लिक कर 2.6 वर्जन इंस्टॉल कर सकते है.

और BGMI 2.5 Update Download कर सकते है. यह बीजीएमआई का बिलकुल नया और ताजा तारीन अपडेटेड वर्जन है. जो को 791 MB का है. आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करते समय ऐप इन्फो में जाकर देख सकते हैं. कि यह 24 मई 2023 को लॉन्च हुआ है.

BGMI Download Kaise Kare | BGMI 2.5 Update कैसे करें

Conclusion:-

उम्मीद है कि आपको BGMI Download kaise kare Play Store se, BGMI 2.6 Update Download कैसे करें आदि प्रश्नों का जवाब एकदम सरल तरीके से मिल गया होगा. यदि इसे लेकर और भी कोई प्रश्न आपके मन में है तो हमे कॉमेंट करके बताएं. साथ ही ये भी कॉमेंट करें कि ये पोस्ट आपको कैसा लगा. और ऐसे ही नई और ताजा अपडेट्स के लिए पेज को फॉलो करें.

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button